सोनी सब के शो “अलादीन : नाम तो सुना होगा” में मल्लिका का किरदार निभाने वाली देबिना बनर्जी ने कहा, “पल-पल बदलते स्वभाव ने मल्लिका के किरदार को बनाया जटिल, इसलिए रोल निभाना हो रहा है कठिन”
सोनी सब के फैंटेसी शो “अलादीन : नाम तो सुना होगा” से दर्शकों में जबर्दस्त उत्साह है। इस शो के इन दिनों प्रसारित हो रहे नए एपिसोड्स में मल्लिका की पावरफुल एंट्री ने दर्शकों की दिलचस्पी और उत्साह को और बढ़ा दिया है। मल्लिका एक दुष्ट जादूगरनी है और सभी जिन्