-के.रवि (दादा)
क्या आपने बॉलीवुड की दिवंगत मशहूर अदाकारा की बंदिनी फिल्म देखी है?क्या आपने इन्हींकी फिल्म दिल्ली का ठग देखी है?
/mayapuri/media/post_attachments/e59f2825df7fc88e0716e68204f4c20285605b1ff6327b72c4dfeb97daa6f2aa.jpeg)
जी हम बात कर रहे है उस अभिनेत्री नूतन की जिन्होंने अपनी सादगी से सभी का दिल जीता था। वहीं उनके बेटे मोहनीश बहल की एक्टिंग का हर कोई दीवाना है। अब अभिनेता की बेटी और अभिनेत्री नुतन की पोती प्रनुतन अपनी बोल्ड अदाओं का जादू लोगों पर चला रही हैं । जिसकी तस्वीरें देखकर होश उड़ जायेंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/b02329eeb8dbf2975fb7f9b616c63340dcee664e1f4cd0dcf85b8752276de093.jpeg)
बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री नूतन को आज भी उनकी जबरदस्त अदाकारी और खूबसूरती के लिए जाना जाता है। आज हमारे बीच न होकर भी वह अपने काम से नए कलाकारों को प्रेरित करती हैं। नूतन की ही तरह उनके बेटे मोहनीश बहल ने भी अपने हर रोल को बखूबी पर्दे पर उतारा है। अब मोहनीश की बेटी और नुतन की पोती प्रनूतन भी इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/e6f58086c61a565d9841a4e9c48ed335c89f1d63588d49b15c1f461b0f7be8bb.jpeg)
प्रनूतन ने फिल्म 'नोटबुक' से बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। उनका अभिनय तो दर्शकों को पसंद नही आया, लेकिन प्रनूतन को ज्यादा फिल्मों में नहीं देखा गया। हालांकि, वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। प्रनुतन की इंस्टाग्राम पर लंबी फैन फॉलोइंग हैं और उनके चाहने वाले उनकी एक झलक के दीवाने रहते हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस अपनी एक फोटो को लेकर काफी चर्चा में आ गई हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/fb999f5198bd0d685b00ca730b5fc46c6a8b80169f8ecef02dda03ade2d9d680.jpeg)
प्रनूतन अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहने के लिए अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। इस बार उन्हें काफी बोल्ड लुक में देखा जा रहा है। इस फोटो में एक्ट्रेस को ऑरेंज कलर की ब्रलेट पहने देखा गया है। इसके साथ उन्होंने ब्लू डेनिम जींस कैरी की है। उन्होंने अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए बालों को बाधा हैं और न्यूड मेकअप किया है। इसके साथ उन्होंने गले में मोतियों की माला पहनी हुई है।
/mayapuri/media/post_attachments/289557c16afd5ed1a9dd0aca62128b4e73fcea34bbd77d0f8b13f158c65c3431.jpeg)
अब प्रनूतन की ये फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। गौरतलब हो कि प्रनूतन बहल और अपारशक्ति खुराना की फिल्म 'हेलमेट' जब प्रदर्शित हुई थी। उसमें उन्होंने रूपाली की भूमिका निभाई थी। पर फिल्म में रूपाली को कोई नुकसान नहीं हुआ है और उसे बिना किसी डर के कंडोम बेचते हुए दिखाया गया था। हम सब देखते हैं कि मेट्रो सिटी में बेफिक्र लड़कियां कंडोम खरीदती हैं। कुछ विज्ञापनों में साफ तौर पर दिखाया गया है कि लड़की दुकानदार से सामान मांग रही है।
इस पर प्रनुतन पूछती है कि यदि लड़कियां कंडोम खरीदती हैं, तो क्या गलत है?
/mayapuri/media/post_attachments/39563a7b7eeac7de374fb410625abca3fc2cd54bb1597eb1d85563368c644222.jpeg)
इसलिए वह काफी चर्चा में भी नजर आई। उनकी हेलमेट फिल्म शहर की चर्चा थी। इस फिल्म के जरिए समाज में कंडोम को लेकर जागरूकता दिखाई गई थी। खासतौर पर कंडोम को लेकर गलतफहमियां दिखाई गई हैं। मोहनीश बहल की इस बेटी ने फिल्म 'नोटबुक' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। लेकिन उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। लेकिन हाल ही में एक मशहूर फुओम निर्माता, निर्देशक के बेटे की शादी में प्रनुतन के लुक की हर तरफ चर्चा हो रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/b58ac24f0328aecf1e32201e57dd1c74207964613a42a926bbf5bcbe7b6efa84.jpeg)
शादी में प्रनूतन ने बैकलेस ब्लाउज और हरे रंग की साड़ी पहनी थी। वह बेहद हॉट और बोल्ड लग रही थीं। प्रनूतन ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। प्रनूतन आपकी दादी की तरह खूबसूरत हैं। यह उनकी पहली झलक में देखा गया था। लेकिन फिलहाल उनके पास कोई नई फिल्म नहीं है। अभिनेता मोहनीश बहल की लाड़ली बेटी प्रनूतन किसी अन्य मॉडल से कम नहीं है। बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले उनके बारे में कोई नहीं जानता था। लेकिन बॉलीवुड में उनकी एंट्री ने अपने बोल्ड अंदाज से सभी को चौंका दिया था।
/mayapuri/media/post_attachments/172a1c4a23693150eb7d6acf3687b7ed3296115381c858c252885b9187492bde.jpeg)
ज्ञात हो कि 14 साल की उम्र में ही अभिनेत्री नूतन ने सिनेमा में किया था काम। इस दिवंगत अभिनेत्री नूतन ने अपने करियर की शुरुआत 1945 में एक बाल कलाकार के रूप में की थी। उन्होंने अपने पिता कुमार सेन की फिल्म से सिनेमाई शुरुआत की। उन्होंने 1958 में आई फिल्म दिल्ली का ठग में स्विमसूट पहनकर सबको चौंका दिया था।
/mayapuri/media/post_attachments/5c95cf776a465c26ad84b02ff0d71ff1df256654d3444c42b1fb68dcbc31c3ec.jpeg)
अनाड़ी, सुजाता, पेइंग गेस्ट, सीमा, बंदिनी, सरस्वती चंद्रा, मिलन और मैं तुलसी तेरे आंगन की जैसी फिल्मों में अपने अभिनय कौशल से दर्शकों के दिमाग पर छाने वाली दिवंगत अभिनेत्री थी नूतन। उनका जन्म 4 जून 1936 को हुआ था। सोलह साल की उम्र में उन्होंने मिस इंडिया का खिताब भी अपने नाम किया था।
/mayapuri/media/post_attachments/a5a1d3ef330039b2c2afa1bcdb42c65bedfde984206cf10d816b8be7f7ce10a6.jpeg)
नुतन ने 1950 में फिल्म अवर डॉटर में अभिनय किया। उसी बचपन की उम्र में उन्होंने एडल्ट सिनेमा में काम करना शुरू कर दिया था। नूतन की फिल्म नगीना को सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट दिया था. यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म थी। क्यों की नूतन 14 साल की थीं, इसलिए वह यह फिल्म नहीं देख सकीं। उन्हें सुरक्षा गार्डों द्वारा थिएटर में जाने की अनुमति नहीं थी।
/mayapuri/media/post_attachments/6697c8fe43d217726c87605ac1b2a4c050d8f19cb06e1c80872489203d451918.jpeg)
उन्होंने 1958 में फिल्म दिल्ली का ठग में स्विमसूट पहनकर सबको चौंका दिया था। इसके अलावा उन्होंने बारिश में भी कुछ बोल्ड सीन दिए थे। उस समय विरोध प्रदर्शन हुए थे। नूतन का कहना है कि कलाकार को यह सब बातें स्क्रिप्ट के अनुसार नहीं सोचनी चाहिए।
/mayapuri/media/post_attachments/6b382130287a16c78cb670bf9d3bbbce6ab2e3cc862269587a876e277f1398f1.jpeg)
आगे पड़े:
विश्व हिंदी दिवस पर, एण्डटीवी के कलाकारों ने हिंदी भाषा को लेकर की गई प्रशंसा के अपने अनुभव बताए
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)