/mayapuri/media/media_files/byY0Ssd4C9pdXhSJ7laK.png)
Citadel Honey Bunny
ओटीटी: Citadel Honey Bunny Release Date: वरुण धवन की अपकमिंग सीरीज 'सिटाडेल हनी बनी' अपनी घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में है. इस बहुप्रतीक्षित सीरीज का निर्माण राज और डीके ने किया है. वहीं इस सीरीज में वरण धवन के साथ सामंथा रूथ प्रभु मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. इस बीच सीरीज 'सिटाडेल हनी बनी' से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट सामने आई हैं.
'सिटाडेल हनी बनी' मेकर्स ने शेयर की ये पोस्ट
— Raj & DK (@rajndk) July 25, 2024
आपको बता दें 'सिटाडेल हनी बनी' मेकर्स ने सीरीज की रिलीज को लेकर सोशल मीडिया पर ट्विट शेयर किया. एक्स हैंडल पर राज और डीके ने ट्विटर पर ट्विट करते हुए लिखा, “01.08” यानी वह 1 अगस्त को सीरीज की रिलीज डेट का खुलासा करेंगे. हालांकि कई यूजर्स इस ट्विट को देखर अंदाजा लगा रहे है कि शायद यहीं सीरीज की रिलीड डेट हैं. 'सिटाडेल हनी बनी' सीरीज में वरुण धवन और सामंथा रूथ प्रभु के अलावा के के मेनन, सिमरन, सोहम मजूमदार, शिवांकित सिंह परिहार, काशवी मजूमदार, साकिब सलीम और सिकंदर खेर प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
'सिटाडेल हनी बनी' को लेकर सामंथा ने शेयर किए अपने विचार
वहीं 'सिटाडेल हनी बनी' सीरीज का हिस्सा बनने के बारे में बात करते हुए सामंथा रूथ प्रभु ने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक्शन करूंगी. लेकिन आज, मेरे लिए, इस इवेंट में होना मेरे लिए पहले से ही एक बड़ी जीत है, क्योंकि आखिरी पल में मुझे नहीं लगा कि मैं यह कर सकती हूं. मुझे नहीं लगा कि मैं सिटाडेल का हिस्सा बनूंगी. मैं राज, डीके, सीता और अमेजन की बहुत आभारी हूं कि वे वास्तव में मेरे बचाव में आए. मुझे बस शारीरिक रूप से तैयारी करनी थी. मैं पहले से ही बहुत गर्व महसूस कर रही हूं कि यह ऐसा ही है, ऐसा ही दिखता है. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है यह ऐसा ही दिखता है”.
ReadMore:
तापसी पन्नू स्टारर 'Phir Aayi Hasseen Dillruba' का ट्रेलर आउट
Akshay Kumar के साथ कई प्रोड्यूसर्स ने की चीटिंग, कहा- "मैं चुप हो..."
Janhvi Kapoor ने बड़ी कमर्शियल फिल्में न करने पर जाहिर की प्रतिक्रिया
Rohit Shetty ने Golmaal 5 को लेकर दिया बड़ा अपडेट, कहा-'ऐसा हो नहीं..'