The Buckingham Murders OTT Release: करीना कपूर खान की फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' 13 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से काफी पॉजिटिव समीक्षा मिली.इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक- ठाक प्रर्दशन किया. अब, सिनेमाघरों में रिलीज होने के करीब दो महीने बाद 'द बकिंघम मर्डर्स' ओटीटी पर प्रीमियर के लिए तैयार है. ऐसे में चलिए जानते है कि फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' कब और कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.
इस ओटीटी पर रिलीज होगी 'द बकिंघम मर्डर्स'
करीना कपूर अभिनीत फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' अब डिजिटल दुनिया में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार है. यह फिल्म 8 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.. नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपडेट साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, "यह एक टिप-ऑफ है: द बकिंघम मर्डर्स 8 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर आ रही है.."
द बकिंघम मर्डर्स' की कहानी
'द बकिंघम मर्डर्स' की कहानी की बात करें तो यह एक मर्डर मिस्ट्री है. तस्वीर में करीना एक जासूस के रूप में एक बच्चे की तलाश करती नजर आ रही हैं. गुमशुदा बच्चे की तलाश करते हुए करीना को कई बड़ी चुनौतियों का भी सामना करना पड़ता है. करीना ने अपनी एक्टिंग में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
13 सितंबर को रिलीज हुई थी ‘द बकिंघम मर्डर्स’
‘द बकिंघम मर्डर्स’ करीना कपूर के अलावा में ऐश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन भी मुख्य भूमिका में नजर आएं. इस फिल्म को असीम अरोड़ा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ ने लिखा है. इस फिल्म के साथ करीना बतौर निर्माता अपनी शुरुआत की, जिसे बालाजी टेलीफिल्म्स और टीबीएम फिल्म्स के साथ शोभा कपूर, एकता कपूर ने भी समर्थन दिया.‘द बकिंघम मर्डर्स’ फिल्म के निर्देशक हंसल मेहता हैं. यह फिल्म 13 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. महाना फिल्म्स और टीबीएम फिल्म्स के तहत बनी और बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा प्रस्तुत 'द बकिंघम मर्डर्स' को असीम अरोड़ा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ ने लिखा है.‘द बकिंघम मर्डर्स’ को लेकर करीना ने शेयर किए थे अपने विचार
‘द बकिंघम मर्डर्स’ के बारे में बात करते हुए करीना कपूर खान ने कहा था कि, "मुझे लगता है कि मुझे वह भूमिका निभाना बहुत पसंद आया क्योंकि यह पहली बार है जब मैं एक जासूस की भूमिका निभा रही हूं, और मैं क्राइम ड्रामा की बहुत बड़ी फैन हूं." जबकि अभिनेत्री ने स्वीकार किया कि भूमिका निभाना मुश्किल था क्योंकि चरित्र के दुःख ने उन्हें असहज कर दिया था, लेकिन इसे निभाने से उन्हें बहुत खुशी भी मिली. उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए एक करियर-परिभाषित भूमिका है और मेरे सबसे अच्छे किरदारों में से एक है." इसके साथ करीना ने बताया कि उन्होंने निर्देशक से इसे चार भाग की सीरीज बनाने के लिए कहा क्योंकि वह चरित्र को छोड़ना नहीं चाहती थीं.
Read More:
Salman Khan को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार
Ranbir Kapoor की 'Ramayana' पार्ट 1 और 2 का हुआ एलान
शाहरुख खान और गौरी की डेटिंग लाइफ को लेकर शूजित सिरकार ने किया खुलासा
अजय देवगन की नई फिल्म ‘Azaad’ का टीजर आउट