Advertisment

Kota Factory Season 4: जीतू भैया' के साथ फिर शुरू होगी कोटा फैक्टरी की कहानी, जानें सीजन 4 की डिटेल्स

ओटीटी: राजस्थान में स्थित कोटा (Kota) को JEE और NEET परीक्षा की तैयारी कराने वाले कोचिंग सेंटरों का हब कहा जाता है. माता-पिता अपने बच्चों को इंजीनियर या डॉक्टर बनाने के लिए कोटा भेजते हैं,

New Update
kota-factory
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ओटीटी: राजस्थान में स्थित कोटा (Kota) को JEE और NEET परीक्षा की तैयारी कराने वाले कोचिंग सेंटरों का हब कहा जाता है. माता-पिता अपने बच्चों को इंजीनियर या डॉक्टर बनाने के लिए कोटा भेजते हैं, जहां छात्र प्रवेश परीक्षा पास करने के लिए दिन-रात संघर्ष करते हैं. कोटा फैक्ट्री सीरीज प्रवेश परीक्षा की तैयारी के दौरान छात्रों द्वारा सामना किए जाने वाले दबाव और समस्याओं की कहानी कहती है. 

Kota Factory

छात्रों के जीवन के भावनात्मक और मानसिक पहलुओं को गहराई से दिखाने वाली कोटा फैक्ट्री (Kota Factory Season 1) पहली बार 2019 में रिलीज हुई थी, जब इसे TVF Play और YouTube पर रिलीज किया गया था. उस समय इसे इतना पसंद किया गया कि इसका दूसरा और तीसरा सीजन (Kota Factory Season 2,3) नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया. इसका तीसरा सीजन पिछले साल आया था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. अब इसके चौथे सीजन का इंतजार है. 

चौथा सीजन कब रिलीज होगा? 

Kota Factory

ओटीटी की पहली ब्लैक एंड व्हाइट वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री का चौथा सीजन नई कहानी और चुनौतियों के साथ आने वाला है. जितेंद्र कुमार स्टारर कोटा फैक्ट्री के चौथे सीजन (Kota Factory Season 4) का हिंट पिछले साल ही मिल गया था. अब इसे लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीजन को अगले साल यानी 2026 (Kota Factory Release date) में रिलीज किया जा सकता है. दूसरे और तीसरे सीजन की तरह इसे भी नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज किया जाएगा.

कोटा फैक्ट्री सीजन 4 की कहानी क्या होगी?

Kota Factory

तीसरे सीजन के अंत में वैभव आईआईटी परीक्षा में फेल हो जाता है और दिखाया जाता है कि इसका उस पर गहरा असर पड़ता है. चौथे सीजन में (Kota Factory Seson 4 story) वैभव का भविष्य और उसकी आगे की यात्रा दिखाई जा सकती है. चौथे सीजन में दिखाया जा सकता है कि वह कोटा में रहकर फिर से कोशिश करता है या कोई दूसरा रास्ता चुनता है. खैर, अभी तक मेकर्स की तरफ से न तो रिलीज डेट और न ही कहानी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा की गई है.

कोटा फैक्ट्री सीजन 4 की स्टार कास्ट

JEEtu Bhaiya is Back: 'Kota Factory'

पंचायत सीरीज से लोकप्रियता (Kota Factory Star Cast) हासिल करने वाले जितेंद्र कुमार ने सीरीज में मुख्य भूमिका निभाई है. वह सीरीज में एक शिक्षक की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्हें छात्र प्यार से जीतू भैया कहते हैं. सीरीज में रेवती पिल्लई, मयूर मोरे, रंजन राज और अहसास चन्ना हैं. चौथे सीजन की स्टारकास्ट में बदलाव होगा या नहीं, यह आधिकारिक घोषणा के बाद ही पता चलेगा.

Read More

Karan Johar के खिलाफ हो रही आलोचना पर John Abraham ने तोड़ी चुप्पी बोले – 'वह नफरत के ...'

Amitabh Bachchan Income:Shahrukh को पीछे छोड़ Big B ने भरा रिकॉर्ड तोड़ टैक्स, जानें कितने करोड़ कमाए एक्टर ने

Osama Bin Laden को थे Alka Yagnik के गाने पसंद? सिंगर ने किया बड़ा खुलासा

India's Got Latent Controversy: Samay Raina के लिए मुश्किल बढ़ी, जानें वजह

#OTT #Entertainment News #latest news #Kota Factory Season 3 #Kota Factory 2 #Kota Factory Season 3 Full Series
Advertisment
Latest Stories