Advertisment

Disney+Hotstar पर 20 फरवरी से देख Oops Ab Kya?

क्या एक अनचाही प्रेग्नेंसी किसी की जिंदगी को पूरी तरह बदल सकती है? डिज़्नी+ हॉटस्टार इस प्यार के मौसम में आपके लिए लेकर आया है कॉमेडी, रोमांच और भावनाओं से भरा शो...

New Update
Disney+Hotstar पर 20 फरवरी से देख Oops Ab Kya
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

क्या एक अनचाही प्रेग्नेंसी किसी की जिंदगी को पूरी तरह बदल सकती है? डिज़्नी+ हॉटस्टार इस प्यार के मौसम में आपके लिए लेकर आया है कॉमेडी, रोमांच और भावनाओं से भरा शो – "ऊप्स! अब क्या?". यह शो एक ऐसी लड़की की कहानी है, जिसकी पूरी तरह से प्लान की गई परफेक्ट जिंदगी अचानक उलट-पलट हो जाती है, जब गलती से उसका आर्टिफिशियल इन्सेमिनेशन हो जाता है. कहानी तब और रोचक हो जाती है, जब उसे पता चलता है कि उसके इस अनचाहे बच्चे का डोनर कोई और नहीं, बल्कि उसका मौजूदा बॉस है! प्यार, हास्य और हंगामे से भरपूर यह शो दर्शकों को रिश्तों, भावनाओं और अप्रत्याशित परिस्थितियों की अनोखी यात्रा पर ले जाएगा.

k

इस सीरीज़ में सिर्फ हास्य नहीं है, बल्कि तीन पीढ़ियों की महिलाओं की एक ऐसी दिल छू लेने वाली कहानी भी है, जो सबसे अप्रत्याशित हालातों में परंपरा, आधुनिकता और प्यार की जटिलताओं से गुजरती हैं. श्वेता बासु प्रसाद, आशिम गुलाटी, जावेद जाफरी, सोनाली कुलकर्णी, अपरा मेहता, अभय महाजन और एमी ऐला जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों के बेहतरीन अभिनय से सजी "ऊप्स! अब क्या?" रोमांस और मजेदार ड्रामा का एक परफेक्ट मिश्रण है. इसे प्यार के इस मौसम में जरूर देखना चाहिए.

hj

श्वेता बासु प्रसाद ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, "यह कहानी दिखाती है कि जिंदगी हमें किस तरह अप्रत्याशित मोड़ों पर ले जाती है और हम उनसे कैसे निपटते हैं. रूही का किरदार निभाकर मुझे बेहद खुशी हुई. वह न केवल बिंदास और संवेदनशील है, बल्कि उसकी हरकतें इतनी मजेदार हैं कि दर्शक उससे खुद को जोड़ पाएंगे. मुझे लगता है कि दर्शक रूही को अपनी जिंदगी का हिस्सा महसूस करेंगे और उसकी उलझनों में खो जाएंगे. इस सीरीज़ का हिस्सा बनना वाकई एक शानदार अनुभव रहा."

~यह धमाकेदार सफर देखिये, 20 फरवरी से सिर्फ डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर!~

Read More

'गुरु' के सेट पर ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन के लिए सिला था मोटा सूट, 60 डिग्री की गर्मी से पिघल गए थे डांसर्स के जूते

इस फिल्म में अक्षय कुमार के खतरनाक स्टंट ने महेश भट्ट को डराया, बोले- 'ये मर जाएगा'

धनुष स्टारर तेरे इश्क में नए टीजर से कृति के लीड रोल में होने का संकेत, निर्माता 28 जनवरी को करेंगे “बड़ा खुलासा”

भंसाली ने 'पद्मावत' के सेट पर शाहिद कपूर का अपमान किया? टीम मेंबर का चौंकाने वाला दावा

Advertisment
Latest Stories