/mayapuri/media/media_files/2025/01/29/FRvZKpmZAqR6NP7GWzY4.jpg)
क्या एक अनचाही प्रेग्नेंसी किसी की जिंदगी को पूरी तरह बदल सकती है? डिज़्नी+ हॉटस्टार इस प्यार के मौसम में आपके लिए लेकर आया है कॉमेडी, रोमांच और भावनाओं से भरा शो – "ऊप्स! अब क्या?". यह शो एक ऐसी लड़की की कहानी है, जिसकी पूरी तरह से प्लान की गई परफेक्ट जिंदगी अचानक उलट-पलट हो जाती है, जब गलती से उसका आर्टिफिशियल इन्सेमिनेशन हो जाता है. कहानी तब और रोचक हो जाती है, जब उसे पता चलता है कि उसके इस अनचाहे बच्चे का डोनर कोई और नहीं, बल्कि उसका मौजूदा बॉस है! प्यार, हास्य और हंगामे से भरपूर यह शो दर्शकों को रिश्तों, भावनाओं और अप्रत्याशित परिस्थितियों की अनोखी यात्रा पर ले जाएगा.
/mayapuri/media/media_files/2025/01/28/eaxK9UTS9M3vKhy7oUEB.jpg)
इस सीरीज़ में सिर्फ हास्य नहीं है, बल्कि तीन पीढ़ियों की महिलाओं की एक ऐसी दिल छू लेने वाली कहानी भी है, जो सबसे अप्रत्याशित हालातों में परंपरा, आधुनिकता और प्यार की जटिलताओं से गुजरती हैं. श्वेता बासु प्रसाद, आशिम गुलाटी, जावेद जाफरी, सोनाली कुलकर्णी, अपरा मेहता, अभय महाजन और एमी ऐला जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों के बेहतरीन अभिनय से सजी "ऊप्स! अब क्या?" रोमांस और मजेदार ड्रामा का एक परफेक्ट मिश्रण है. इसे प्यार के इस मौसम में जरूर देखना चाहिए.
/mayapuri/media/media_files/2025/01/28/N9u1nYCCExLrHV0S5xMe.webp)
श्वेता बासु प्रसाद ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, "यह कहानी दिखाती है कि जिंदगी हमें किस तरह अप्रत्याशित मोड़ों पर ले जाती है और हम उनसे कैसे निपटते हैं. रूही का किरदार निभाकर मुझे बेहद खुशी हुई. वह न केवल बिंदास और संवेदनशील है, बल्कि उसकी हरकतें इतनी मजेदार हैं कि दर्शक उससे खुद को जोड़ पाएंगे. मुझे लगता है कि दर्शक रूही को अपनी जिंदगी का हिस्सा महसूस करेंगे और उसकी उलझनों में खो जाएंगे. इस सीरीज़ का हिस्सा बनना वाकई एक शानदार अनुभव रहा."
~यह धमाकेदार सफर देखिये, 20 फरवरी से सिर्फ डिज़्नी+ हॉटस्टार पर!~
Read More
इस फिल्म में अक्षय कुमार के खतरनाक स्टंट ने महेश भट्ट को डराया, बोले- 'ये मर जाएगा'
भंसाली ने 'पद्मावत' के सेट पर शाहिद कपूर का अपमान किया? टीम मेंबर का चौंकाने वाला दावा
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)