भोजपुरी सिनेमा के मिस्टर परफेक्शनिस्ट Raghav Nayyar के 6 साल 6 किरदार अपनी फिटनेस के प्रति दीवानगी और शानदार एक्टिंग के लिए जानेजाने वाले युवा अभिनेता राघव नय्यर ने पुरे किये भोजपुरी सिनेमा में 6 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर राघव ने अपने सोशल मीडिया... By Mayapuri Desk 04 Nov 2024 in एंटरटेनमेंट New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर अपनी फिटनेस के प्रति दीवानगी और शानदार एक्टिंग के लिए जानेजाने वाले युवा अभिनेता राघव नय्यर ने पुरे किये भोजपुरी सिनेमा में 6 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर राघव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पे कुछ तस्वीरेँ भी शेयर की हैं, जिनमे उनका सफर साफ नज़र आता है. आपको बता दें कि 2018 में बिग बजट फ़िल्म हल्फा मचा के गईल से भोजपुरी सिल्वर स्क्रीन पे चमकने वाले राघव नय्यर सिर्फ 19 साल की उम्र में फैंस के बीच अपनी दमदार इमेज बनाने में कामयाव रहे. न सिर्फ क्रिटिक्स ने इस फ़िल्म की दिल खोलकर तारीफ की बल्कि फिल्मी गलियारे में भी राघव के काम की खूब तारीफ हुई. युवा एक्टर को धड़ा धड़ फिल्मों के ऑफर आने लगे, लेकिन कामयाबी की चकाचौंध में भी राघव ने संयम बनाये रखा और पहली फ़िल्म से ही साफ कर दिया कि वो सिर्फ साथ सुथरी और अलग विषय की फिल्मों का हिस्सा बनेंगे. 2022 में यश कुमार के होम प्रोडक्शन फ़िल्म लड़ो में राघव को मनमुताबिक काम मिला,और इस फ़िल्म में टीवी पे टीआरपी के रिकॉर्ड तोड़ दिए. अगले ही साल पॉवर स्टार पवन सिंह और स्मृति सिन्हा के साथ राघव ने लंदन में शूटिंग की और सनक नाम से एक बढ़िया फ़िल्म दर्शकों को मिली. पवन सिंह की मौजूदगी के बाद भी राघव दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे. इस फ़िल्म के बाद भी मेकर्स राघव की तरफ बढ़े लेकिन भोजपुरिया आमिर खान ने फिर वही शर्त दोहराई. खैर राम का संग्राम और अतीत जैसी फ़िल्म में राघव ने काम किया और ये फिल्में रिलीज के लिए तैयार है. साल 2024 में भी राघव ने एक सम्पूर्ण पारिवारिक फ़िल्म चार ननद की एक भौजाई की शूटिंग हाल ही में पूरी की है, जिसे दिग्गज डायरेक्टर रजनीश मिश्रा ने डायरेक्ट किया है. राघव कहते हैं कि उनका मसकद कभी भी गिनती बढ़ाने का नहीं रहा, वो हमेशा अच्छी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहते हैं. चूज़ी होने के आरोप पे राघव हंसते हुए कहते हैं कि मैं ना तो चूज़ी हूँ और न ही नखरे बाज़! मेरा सिर्फ इतना कहना है कि काम भले ही कम करो लेकिन बढ़िया करो. फिलहाल राघव की 3 फिल्में रिलीज के लिए तकरीबन तैयार हैं. Read More: इस वजह से Parveen Babi ने अपने मेंटल हेल्थ को था छुपाया, जाने वजह! Rohit Shetty की फिल्म Singham Again ने वीकेंड में किया इतना कलेक्शन Kiran Rao ने बेटे Azad की परवरिश से जुड़ी बातें की शेयर Abhishek Bachchan की फिल्म I Want To Talk का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article