Advertisment

6th Bollywood Legend Award 2024 का आयोजन 14 दिसंबर को होगा

निर्माता निर्देशक डॉ कृष्णा चौहान बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 का आयोजन 14 दिसंबर को मेयर हॉल अंधेरी में कर रहे हैं जहां कई सितारे आएंगे. यह इस समारोह का 6ठा साल है...

New Update
guh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

निर्माता निर्देशक डॉ कृष्णा चौहान बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 का आयोजन 14 दिसंबर को मेयर हॉल अंधेरी में कर रहे हैं जहां कई सितारे आएंगे. यह इस समारोह का 6ठा साल है. इस अवार्ड के लिए नामांकन जारी है. अभी से इसकी भव्य तैयारी शुरू है.

;

निर्माता, निर्देशक, समाजसेवी डॉ कृष्णा चौहान केसीएफ फाउंडेशन के बैनर तले इस कार्यक्रम का आयोजन करते हैं. डॉ कृष्णा चौहान ने 2 अक्टूबर को 4थे 'महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2024' का आयोजन भी किया था. केसीएफ फाउंडेशन के अंतर्गत साल भर में वह दर्जन भर अवार्ड शो करते रहते हैं.

बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 में बॉलीवुड फिल्म जगत से जुड़े कलाकारों और टेक्नीशियन को ट्रॉफी से नवाजा जाता है. सितारों और म्युज़िक से भरी यह एक यादगार शाम होगी.

;

सुरेंद्र पाल सिंह ने 6ठे बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 के पोस्टर को किया लॉन्च

फ़िल्म, टीवी जगत के अभिनेता सुरेंद्र पाल सिंह ने निर्माता निर्देशक डॉ कृष्णा चौहान के साथ बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 के पोस्टर का अनावरण किया जिसका आयोजन 14 दिसंबर को मेयर हॉल अंधेरी में हो रहा है जहां कई सितारे आएंगे. यह इस समारोह का 6ठा साल है. इस अवार्ड के लिए नामांकन जारी है. अभी से इसकी भव्य तैयारी शुरू है.

निर्माता, निर्देशक, समाजसेवी डॉ कृष्णा चौहान केसीएफ फाउंडेशन के बैनर तले इस कार्यक्रम का आयोजन करते हैं. 

;
 
डॉ कृष्णा चौहान ने 2 अक्टूबर को 4थे 'महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2024' का आयोजन भी किया था. केसीएफ फाउंडेशन के अंतर्गत साल भर में वह दर्जन भर अवार्ड शो करते रहते हैं.

बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 में बॉलीवुड फिल्म जगत से जुड़े कलाकारों और टेक्नीशियन को ट्रॉफी से नवाजा जाता है. सितारों और म्युज़िक से भरी यह एक यादगार शाम होगी.

;

कृष्णा म्युज़िक के लिए गायिका आरती सिंह की आवाज़ में गीत रिकॉर्ड 

निर्माता निर्देशक डॉ. कृष्णा चौहान के कृष्णा म्युज़िक के लिए मुम्बई में एक हिंदी गीत की रिकॉर्डिंग सम्पन्न हुई. संगीतकार अजय राजा और गायिका आरती हैं. गीतकार शाइस्ता देशमुख हैं. 

मुम्बई के गोरेगांव वेस्ट में मोतीलाल नगर स्थित रेकॉर्डिंग स्टूडियो में यह खूबसूरत गीत रिकॉर्ड किया गया. जल्द ही यह गीत कृष्णा म्युज़िक के ऑफिशियल चैनल पर रिलीज होगा.

;

Read More

रोहित शेट्टी-अजय का खुलासा 'हमारी शरारतों से हो चुके हैं 1-2 तलाक'

भूल भुलैया 3 के बाद दुबई में कार्तिक आर्यन को मिला फैंस का प्यार

Deepika-Ranveer 2 महीने की Dua को लेकर वेकेशन पर निकले

कपिल शो में सिद्धू की धमाकेदार वापसी, अर्चना पूरन को गद्दी की चिंता

Advertisment
Latest Stories