Advertisment

शाकाहारी और मांसाहारी झगड़े में वर्षों से रुकी एक फिल्म

कुछ फिल्में इतिहास बनाती हैं तो कुछ76 ना बनने की वजह से भी इतिहास छोड़ जाती हैं. ऐसी ही एक फिल्म है जो 18 साल पहले शुरू हुई थी और आजतक कैमरा, साउंड, एक्शन के मोड तक नहीं पहुंच पाई...

New Update
g
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कुछ फिल्में इतिहास बनाती हैं तो कुछ76 ना बनने की वजह से भी इतिहास छोड़ जाती हैं. ऐसी ही एक फिल्म है जो 18 साल पहले शुरू हुई थी और आजतक कैमरा, साउंड, एक्शन के मोड तक नहीं पहुंच पाई. इस फिल्म के स्टार थे संजय दत्त और अजय देवगन. खबर है फिल्म फिर से शुरू किए जाने की कोशिश की ओर बढ़ रही है. लेकिन, अब इस फिल्म के सितारे (संजय दत्त और अजय देवगन) चाहते हैं उस पूरे प्रोजेक्ट की एक बार फिर से समीक्षा किया जाए. फिल्म थी 'बिहड़'.

साल 2007 में शुरू हुए इस फिल्म प्रोजेक्ट की पीड़ा भी बड़ी अजीबो गरीब है.बड़े उत्साह से शुरू हुई इस फिल्म के बीच झगड़ा शाकाहारी और  मांसाहारी खाने की बात पर हुआ था और प्रोजेक्ट बंद कर दिया गया. फिल्म के दोनो हीरो चाहते थे फिल्म शुरू हो जाए मगर वेज- नॉनवेज का झगड़ा ऐसा रहा  कि ममला सुलझा ही नहीं. अब निर्माताओं और नीर्देशक के बीच बात बनती लग रही है और वे इस प्रोजेक्ट को फिर से शुरू करना चाहते हैं तो अब सितारों ने अपनी शर्त रख दिया है. संजय दत्त और अजय देवगन दोनों जो फिल्म के हीरो हैं, चाहते हैं कि उस प्रोजेक्ट को दुबारा शुरू करने से पहले  रिव्यू किया जाए कि क्या वो कथानक आज भी उतना ही चार्म रखता है?

h

बिहड़... की शुरुआत मिलन लुथरिया के निर्देशन में निर्माता बंटी वालिया, कुमार गौरव और बबलू पचीसिया कर रहे थे. फिल्म की कास्ट में अजय देवगन, संजय दत्त, मनोज बाजपेयी आदि साइन हो चुके थे. यह एक रियल स्टोरी पर बनने वाली डाकू पृष्ठभूमि की कहानी पर आधारित फिल्म थी. जिसकी शूटिंग मध्य प्रदेश के बिहड़ इलाके में चंबल के आसपास होना तय हुआ था.

फिल्म की शूटिंग से पूर्व सिटिंग का सिलसिला चल रहा था. निर्माता बबलू पचीसिया के लिए जाना जाता है कि वह बहुत शख्त किस्म के शाकाहारी व्यक्ति हैं. उनके दफ्तर में मांसाहारी कोई कर्मचारी काम नही कर सकता. एक दिन उनके दफ्तर में ही निर्देशक मिलान लुथरिया ने निर्माताओं के साथ सिटिंग रखा था. लंच का टाइम था मिलान ने नॉनवेज खाने का ऑर्डर देकर खाना मंगवा लिया. वह खाना शुरू किए ही थे कि बबलू ऑफिस में आगए. अपने ऑफिस में मांसाहारी भोजन खाते देखकर वह अपना आपा खो बैठे. बबलू पचीसिया और मिलान लुथरिया मांस ना खाने की बात पर  जमकर तू तू मैं मैं हुआ. पूरे ऑफिस के सामने यह झगड़ा  बहुत खराब स्तर तक चलता रहा. इस वजह से फिल्म ''बिहड़" उसी समय से ना बनाए जाने की बात उठ खड़ी हुई.बबलू मिलान को फिल्म्स निकाल कर काम करना चाहते थे और मिलान अजय देवगन के अच्छे दोस्त थे. नतीजतन फिल्म ही ना बनाए जाने की बात घोषित हो गयी.

g

अब, खबर है मिलन लुथरिया उस प्रोजेक्ट पर फिर काम करना चाहते हैं. 'बिहड़' की कहानी लिखा था महेश भट्ट ने. महेश भट्ट ने एकबार फिर से निर्माताओं और निर्देशक को समझाया है कि उस प्रोजेक्ट पर फिरसे काम शुरू किया जाए क्योंकि उस मूड की फिल्म की जरूरत है इनदिनों. लेकिन खबर यह भी है कि इसबार फिल्म के दोनो हीरो एक साथ काम करने के लिए बहुत  उत्साहित हैं किंतु उनकी शर्तें हैं कि उस प्रोजेक्ट पर काम करने से पहले पूरे प्रोजेक्ट की नए सिरे से समीक्षा किया जाए. क्योंकि आज का सिनेमा बदल चुका है, कलाकारों की भूमिकाएं बदल चुकी हैं और बदल चुके हैं दर्शक भी. जो भी हो, शाकाहारी और  मांसाहारी के झगड़े में बंद कर दी गयी एक एक फिल्म के पुनः बनने की  संभावना एक नई सोच  को जन्म देती है.

Read More

'गुरु' के सेट पर ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन के लिए सिला था मोटा सूट, 60 डिग्री की गर्मी से पिघल गए थे डांसर्स के जूते

इस फिल्म में अक्षय कुमार के खतरनाक स्टंट ने महेश भट्ट को डराया, बोले- 'ये मर जाएगा'

धनुष स्टारर तेरे इश्क में नए टीजर से कृति के लीड रोल में होने का संकेत, निर्माता 28 जनवरी को करेंगे “बड़ा खुलासा”

भंसाली ने 'पद्मावत' के सेट पर शाहिद कपूर का अपमान किया? टीम मेंबर का चौंकाने वाला दावा

Advertisment
Latest Stories