/mayapuri/media/media_files/2025/09/08/lav-kush-ramlila-2025-09-08-17-53-54.jpeg)
Luv Kush Ramlila Red Fort event: विश्व प्रसिद्ध लव कुश रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता कान्सीट्यूशन क्लब, रफी मार्ग नई दिल्ली में आयोजित की गयी (Luv Kush Ramlila 2025 Red Fort). इस अवसर पर प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए लीला कमेटी के प्रेसीडेन्ट श्री अर्जुन कुमार ने बताया कि इस वर्ष रामलीला मंचन 22 सितम्बर से 03 अक्तूबर 2025 तक होगा एवं दशहरा पर्व 02 अक्तूबर 2025 को पूरे विश्व में धूम-धाम से मनाया जायेगा (Grand Luv Kush Ramlila with celebrities). श्री अर्जुन कुमार ने मीडिया के सवालों का जबाव देते हुए कहा कि इस वर्ष की रामलीला कई मायनों में ऐतिहासिक, अद्भुत और भव्य होगी. देश की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों को मंच पर जीवंत करने के साथ-साथ भारतीय संस्कृति, संस्कार ओर परम्पराओं का संगम मंच पर देखने को मिलेगा. इस बार बालिवुड के 15 नामचीन स्टार्स के साथ-साथ टीवी ओर रंगमंच 140 कलाकार विभिन्न किरदारों में नजर आयेंगे (Bollywood stars in Luv Kush Ramlila).
श्री अर्जुन कुमार ने यह भी बताया कि इस बार रामलीला मंचन बहुत दिव्य होगा (Luv Kush Ramlila grand celebration Delhi). मंच पर मौजदू रामलीला में श्री राम, सीता जी और हनुमान जी का किरदार निभा रहें मुंबई नामचीन फिल्मस्टार किंशुक वैध, रिनी आर्या ओर मल्हार पांड्या का परिचय कराया (Film stars performing at Luv Kush Ramlila). किंयुक वैध ने अनेकों फिल्मों एवं टीवी सीरियल में अभिनय किया है कर्ण संगिनी में अर्जुन, शाका लाका बूम-बूम संजू, विष्णु पुराण में प्रहलाद में प्रखुम भूमिका निभाई. फिल्म एक्ट्रर्स, एंकर, माडल रिनी आर्या ने प्रसिद्ध टीवी सीरियल सुवरीन मुग्गल टापर आफ द इयर, कुल्फी कुमार बाजेवाला, पौराणिक धार्मिक सीरियल विघ्नहर्ता गणेश में माता लक्ष्मी जी की अहम भूमिका निभाई है (Luv Kush Ramlila Red Fort ground). भारतीय टीवी अभिनेता मल्हार पांड्या पौराणिक एवं ऐतिहासिक भूमिका के लिए जाने जाते है टीवी सीरियल राधाकृष्ण में कृष्ण, वीर हनुमान में सूर्य देव सहित टीवी ओटी 'प्लेट फार्म पर दिखाये जा रहे अनेको सीरियलर्स में प्रखुख निभा रहे है (Luv Kush Ramlila with Bollywood actors).
लव कुश रामलीला कमेटी के महासचिव श्री सुभाष गोयल ने प्रेस वार्ता में मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा इस वर्ष लीला कमेटी का पूरा ध्यान लीला मंचन को अति आधुनिक नई तकनीक, ए-आई, डिजिटल, हाईटेक, 3डी मेपिंग, विजुअल इफेक्ट, 8 ट्रेक साउथ सिस्टम 2 के माध्यम प्रस्तुत किया जायेगा. विभिन्न टीवी चैनल, यू-ट्यूब के 150 से अधिक चैनलों के माध्यम से इस बार देश विदेश के 25 करोड़ से ज्यादा दर्शक रामलीला लाईव मंचन देखेंगे. श्री सुभाष गोयल ने बताया कि इस बार फिल्म स्टार्स के कास्टयूम बहुत ही सुन्दर एवं भव्य तैयार किए जा रहें. रामभक्तों के लिए पंडाल को तैयार करने के लिए कलकता, मथुरा, वृदांवन, उज्जैन आदि के कारीगरों द्वारा महीनों की कड़ी मेहनत से बनाया जा रहा है. पंडाल की भव्यता, सुन्दरता की अनुभूति के साथ सभी राम भक्त रामलीला का आनन्द ले सकें, साथ ही साथ फूडकोर्ट में पुरानी दिल्ली की चाट पकौड़ी के अलावा, मथुरा, आगरा, बनारस, इंदौर, जयपुर, चेन्नई, गुजरात आदि के चट-पट्टे जायके, आकर्षक झूले भी उपलब्ध रहेंगे.
फिल्म अभिनेता किंशुक वैध ने कहा कि मैंने अनेको फिल्मों एवं टीवी सीरियल में काम किया है, लेकिन दिल्ली के ऐतिहासिक लालकिला मैदान की विश्व विख्यात लव कुश रामलीला में प्रभु श्रीराम का किरदार करना मेरा सौभाग्य है. रिनी आर्या के अनुसार लालकिला मैदान दिल्ली में माता सीता का रोल करूंगी यह मेरे लिए बहुत चलेंजिंग है. इसके लिए मैं अभी से रिहर्सल कर रही हूँ. मल्हार पांड्या ने बताया कि मैं हनुमान जी का अट्टू भक्त हूँ यह मेरे लिए गौरव की बात है कि लव कुश रामलीला में बलशाली पवन पुत्र हनुमान का किरदार लाखों दर्शकों के सामने लाईव करूंगा.
कमेटी के चैयरमेन श्री पवन गुप्ता एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सत्यभूषन जैन ने भी प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भव्य मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है, दिव्यांगों को सामान वितरण किया जायेगा. महिलाओं के सम्मान की कड़ी में साड़ी वितरण, स्कूली बच्चों को स्कूल बेग, स्टेशनरी आदि वितरित की जायेगी तथा इस अवसर पर विशाल भण्डारा भी लगाया जायेगा. लीला स्थल लालकिला मैदान पर रामलीला से पूर्व विश्व विख्यात भजन गायक श्री कन्हैया मित्तल द्वारा खाटू श्याम के भजनों की प्रस्तुति का कार्यकम सम्पन्न होगा.
FAQ About Luv Kush Ramlila 2025
लव कुश रामलीला 2025 कहाँ आयोजित हो रही है? (Where is Luv Kush Ramlila 2025 being held?)
Luv Kush Ramlila 2025 का भव्य आयोजन दिल्ली के लालकिला मैदान में किया जा रहा है, जहां हर साल लाखों भक्त शामिल होते हैं.
लव कुश रामलीला 2025 कब से कब तक चलेगी? (From when to when will Luv Kush Ramlila 2025 run?)
यह रामलीला अक्टूबर 2025 में दशहरा तक आयोजित होगी और रामायण की कहानियों को मंच पर जीवंत करेगी.
इस साल रामलीला की खासियत क्या है? (What is the specialty of Ramlila this year?)
इस बार रामलीला में हाई-टेक स्टेज सेटअप, आधुनिक लाइटिंग और लाइव म्यूजिक के साथ दर्शकों को नया अनुभव मिलेगा.
रामलीला में कौन-कौन से कलाकार अभिनय कर रहे हैं? (Which actors are acting in Ramlila?)
टीवी और बॉलीवुड के कई नामी कलाकार राम, रावण, सीता और हनुमान जैसे प्रमुख किरदार निभाते नजर आएंगे.
Luv Kush Ramlila 2025 के लाइव टेलीकास्ट को कहाँ देखा जा सकता है? (Where can one watch the live telecast of Luv Kush Ramlila 2025?)
रामलीला का लाइव प्रसारण टीवी चैनलों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा, जिससे लोग घर बैठे देख सकेंगे.