Advertisment

‘Border 2’ से बड़े पर्दे पर नई उड़ान: Paramvir Singh Cheema से खास बातचीत

अभिनेता परमवीर सिंह चीमा ने देशभक्ति फिल्म ‘बॉर्डर 2’ से बड़े पर्दे पर कदम रखा है। ‘ब्लैक वारंट’ और ‘तेरे इश्क में’ के बाद उन्होंने अपने सफर, फिल्म और आगे की योजनाओं पर खुलकर बात की।

New Update
‘Border 2’ से बड़े पर्दे पर नई उड़ान.jpg
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अभिनेता परमवीर सिंह चीमा (Paramvir Singh Cheema) ने बहुप्रतीक्षित देशभक्ति फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) से  बड़े पर्दे पर कदम रख लिया है.  इससे पहले वह निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी (Vikramaditya Motwane) की चर्चित फिल्मों ‘ब्लैक वारंट’ (Black Warrant) और ‘तेरे इश्क में’ (Tere Ishq Mein) में अपने सशक्त अभिनय से दर्शकों और समीक्षकों का ध्यान खींच चुके हैं.  अब ‘बॉर्डर 2’ के साथ अपने करियर के एक अहम पड़ाव पर पहुंचे परमवीर ने फिल्म, अपने सफर और आगे की योजनाओं को लेकर खास बातचीत की.  पेश हैं इस बातचीत के प्रमुख अंश… (Paramvir Singh Cheema Border 2 film debut)

Advertisment

Paramvir Cheema - IMDb

Border 2 (2026) - IMDb

जब पारिवारिक माहौल खेती-किसानी से जुड़ा था, तब आपके भीतर अभिनय का सपना कैसे जन्मा?

मैंने सोचा नहीं था कभी मैं एक्टर बनूंगा. वो तो कुछ मेरे दोस्त थे, मेरे कॉलेज में एक शो हुआ करता था तो मेरे एक फ्रेंड ने मुझे बोला कि तू मेरे लिए वॉक कर ले. तो मैंने कहा ठीक है कर लूंगा.  मेरी हाइट अच्छी थी तो मैंने वॉक किया तो मैं वो शो जीता.  मुझे ऐसा करके मजा आय.  उसके बाद मुझे लगा चलो फैशन वगैरह किया जाए.  फिर मैं दिल्ली शिफ्ट हो गया.  मैंने घर वालों को बोला मुझे दिल्ली शिफ्ट होना है, मॉडलिंग, करनी है.  फिर मुझे एक  ऐड मिला. इस तरह से धीरे- धीरे मैं मनोरंजन जगत का हिस्सा बना. 

‘टब्बर’ से लेकर ‘चमक’ तक, इतने अलग-अलग कैरेक्टर्स के बीच कौन-सा रोल आपकी यादों में सबसे खास बनकर रह गया?

याद तो मुझे सारे हैं जो भी  मैंने अभी तक प्ले किए हैं.  लेकिन सबसे ज्यादा मुश्किल मेरे लिए ‘चमक’ का कैरेक्टर प्ले करना  था  क्योंकि वो इसमें सिंगर भी था और उसके किरदार में बहुत ज्यादा अग्रेशन था, उसके बाल लंबे थे और जैसे वो कपड़े पहनता था, वैसे कपड़े मैं रियल लाइफ में पहनता ही नहीं हूं.  मैंने लाइफ में कभी लंबे बाल किए नहीं थे.  मैं छोटे बाल रखता हूँ.  मैंने कभी लंबे बाल करने का सोचा ही नहीं था.  फिर बाकी तो परफॉर्मेंस होती और क्राफ्ट है.  जैस -जैसे करता गया मैं उसमें भी कंफर्ट हो गया.  लेकिन फिर भी मैं कहूँगा कि मेरा यह किरदार थोड़ा  मुश्किल था.  (Border 2 Bollywood patriotic movie)

Paramvir Singh Cheema Is Excited For Bollywood Debut With Border 2: Now  People Can See Me In Action - Exclusive | Bollywood - Times Now

‘बॉर्डर 2’ जैसी आइकॉनिक फिल्म फ्रेंचाइज़ी से जुड़ना आपके लिए भावनात्मक और प्रोफेशनल तौर पर कितना खास अनुभव रहा?

शुरुआत में मुझे अंदाज़ा ही नहीं था कि यह इतनी बड़ी चीज़ होने वाली है.  मेरे लिए तब यह बस एक फिल्म थी—‘बॉर्डर 2’ है, ठीक है, करते हैं—सोच काफी नॉर्मल थी.  मेरी सबसे बड़ी जिज्ञासा बस यही थी कि मेरा रोल क्या है और एक बार डायरेक्टर से मिलकर समझना चाहता था.  लेकिन जैसे-जैसे मैंने लोगों को बताना शुरू किया कि मैं ‘बॉर्डर 2’ कर रहा हूँ, उनके रिएक्शन देखकर मुझे हैरानी हुई.  हर कोई यही कहता, “तू ‘बॉर्डर 2’ कर रहा है? तू बॉर्डर कर रहा है?” मेरे पापा ने भी यही कहा.  जब मैंने उन्हें हां में जवाब दिया, तभी मुझे एहसास हुआ कि वाकई यह कितनी बड़ी बात है.  ‘बॉर्डर’ को लेकर लोगों की भावनाएं बेहद खास और गहरी हैं.  इसका जो रिएक्शन रहा है, वह सच में एक्सेप्शनल है.  तभी मुझे समझ आया कि मास ऑडियंस की ताकत क्या होती है.  यह ऐसी फिल्म है, जिसे मेरी दादी ने भी देखा है, मेरे पापा ने भी और मैंने भी—तीन पीढ़ियां इसे देख चुकी हैं.  ‘बॉर्डर 2’ का हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद खास है. 

Border 2 Actor Paramvir Cheema Reveals How He Was Cast For Sunny Deol War  Film - Exclusive | Bollywood - Times Now

सनी देओल (Sunny Deol) जैसे दिग्गज और अनुभवी अभिनेता के साथ स्क्रीन शेयर करना आपके लिए कैसा अनुभव रहा? उनसे आपने क्या सीखा?

सनी सर को मैंने देखकर पहली बार ही फील किया कि अच्छा स्टार का ऑरा इतना बड़ा होता है.  आज तक मैंने ऐसा ऑरा फील नहीं किया था कभी.  वह जब आए सेट पर तो अलग ही माहौल था.  मतलब सब लोग और अटेंटिव हो जाते थे.  मुझे भी मजा आने लगा था.  मैंने सोचा सनी सर को रोज सेट पर आना चाहिए.  इतना अच्छे से सब लोग काम करते हैं.  मैं उनसे मिला भी, बात भी की.  जब मैंने  फर्स्ट टाइम बात की तो मैंने कहा सर, मैं कुछ बोला ही नहीं, बोल ही नहीं पाया.  मैंने बस यही बोला, बड़ा अच्छा लगा आपको मिलके. मेरे यह बात सुनकर  वो  शरमा गए.  (Paramvir Singh Cheema interview career journey)

Also Read: Enterr10 नेटवर्क ने दंगल पॉडकास्ट लॉन्च किया: 'डी टॉक्स विद मसाला चाय' के साथ दर्शकों के लिए सेलिब्रिटीज़ के साथ बेबाक बातचीत।

Border 2 cast: Tabbar fame Paramvir Singh Cheema to make his big screen  debut in Sunny Deol starrer; says, “I am still in a delusion” 2 : Bollywood  News - Bollywood Hungama

क्या फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के लिए आपने कोई विशेष फिजिकल ट्रेनिंग, डाइट या एक्शन प्रेपरेशन की थी?

हां, काफी तैयारी की है.  अनुराग सर ने कहा था एक्शन है.  जब मैं मिला उन्होंने मुझे बताया क्या, क्या है तो थोड़ा एक्शन की तैयारी की.  फिर अपनी बॉडी फ्लेक्सिबिलिटी की, योगा किया जिससे बॉडी खुल जाए पूरी और उसके बाद जो लुक था, थोड़ा- सा मैंने वेट गेन किया.  ताकि मैं हरियाणा का जाट दिख सकूं और वो तब की कहानी है.  तो थोड़ा सा तो वेट हो बॉडी में, उसके बाद मूछ ग्रो करनी थी, तो मैंने मूंछ पूरी बढ़ाई. (Paramvir Singh Cheema Tere Ishq Mein role) 

Also Read: रणबीर कपूर: “Mardaani 3 के साथ रानी की 30 सालों की आइकॉनिक विरासत का जश्न पूरे फिल्म उद्योग ने मनाया”        

छोटे शहरों से आने वाले युवाओं के लिए आपका क्या संदेश है, जो अभिनय को अपना करियर बनाना चाहते हैं?

मैं यही संदेश देना चाहूंगा कि जब आप इस इंडस्ट्री में कदम रखते हैं, तो अंदर से मज़बूत होकर आना बेहद ज़रूरी है.  शुरुआत में चीज़ें आसान नहीं होतीं, लेकिन धीरे-धीरे मुंबई आपको भी मज़बूत बना देती है.  इसके लिए आपकी खुद की विल पावर का स्ट्रांग होना बहुत जरूरी है. दूसरी बात, अगर आप बहुत ज़्यादा बैकअप प्लान लेकर आएंगे, तो आपका फोकस अपने मेन प्लान से हट सकता है.  जब दिमाग में हमेशा यह रहेगा कि कोई दूसरा ऑप्शन मौजूद है, तो आप पूरी तरह अपने सपने पर मेहनत नहीं कर पाएंगे और सबसे अहम बात—अगर आप यहां आते हैं, तो मेहनत करने के लिए आइए.  सिर्फ मस्ती के लिए नहीं. (Border 2 movie cast and new actor)

FAQ

Q1. परमवीर सिंह चीमा ने किस फिल्म से बड़े पर्दे पर कदम रखा है?

A. उन्होंने बहुप्रतीक्षित देशभक्ति फिल्म ‘बॉर्डर 2’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया है।

Q2. ‘बॉर्डर 2’ किस जॉनर की फिल्म है?

A. यह एक देशभक्ति और वॉर ड्रामा फिल्म है।

Q3. परमवीर सिंह चीमा इससे पहले किन फिल्मों में नजर आ चुके हैं?

A. वह निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी की चर्चित फिल्मों ‘ब्लैक वारंट’ और ‘तेरे इश्क में’ में नजर आ चुके हैं।

Q4. परमवीर सिंह चीमा को पहचान किस तरह के अभिनय से मिली?

A. उन्हें अपने सशक्त और गंभीर अभिनय के लिए दर्शकों और समीक्षकों की सराहना मिली है।

Q5. ‘बॉर्डर 2’ परमवीर के करियर में क्यों खास है?

A. यह फिल्म उनके करियर का एक अहम पड़ाव है क्योंकि इसके जरिए उन्होंने बड़े पर्दे पर एंट्री की है।

Bollywood Patriotic Film | Black Warrant Movie | Tere Ishq Mein Ghayal voot | tere ishk mein not present in content

Advertisment
Latest Stories