Advertisment

Mere Husband Ki Biwi Movie Story: 'मेरे हसबैंड की बीवी' में दिखेगी अजब प्रेम कहानी

Mere Husband Ki Biwi Movie Story: मेरे हसबैंड की बीवी" फिल्म को पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले जैकी भगनानी, वाशु भगनानी और दीपशिखा देशमुख प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह

New Update
A strange love story will be seen in Mere Husband Ki Biwi

Mere Husband Ki Biwi Movie Story

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Mere Husband Ki Biwi Movie Story: मेरे हसबैंड की बीवी" फिल्म को पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले जैकी भगनानी, वाशु भगनानी और दीपशिखा देशमुख प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह, आदित्य सील और भूमि पेडनेकर भी अहम भूमिकाओं में हैं.  

जैकी भगनानी, वाशु भगनानी

Mudassar Aziz  Mere Husband Ki Biwi

अदित्य सील जल्द ही मुदस्सर अज़ीज़ की आगामी फिल्म "मेरे हसबैंड की बीवी" में एक खास भूमिका के लिए शूटिंग शुरू कर रहें हैं. अपनी पिछली मल्टी-स्टारर फिल्म "खेल खेल में" की सफलता के बाद, अदित्य एक बार फिर इसी तरह की एंटरटेनिंग जॉनर में नज़र आएंगे. अपनी वर्सटैलिटी के लिए पहचाने जाने वाले अदित्य इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं.  

अपनी भूमिका के बारे में अदित्य ने कहा,

Mere Husband Ki Biwi

"मेरे हसबैंड की बीवी" का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत खास है. यह फिल्म कॉमेडी, ड्रामा और ढेर सारे इमोशंस का मज़ेदार मिश्रण है. जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट सुनी, तो मुझे तुरंत एहसास हुआ कि मुझे इसका हिस्सा बनना है. फिल्म के किरदार, सिचुएशनल कॉमेडी—सब कुछ बेहद एंटरटेनिंग है. मुदस्सर अज़ीज़ के साथ काम करना भी शानदार अनुभव रहा. उन्हें कॉमेडी की गहरी समझ है, और उनकी फिल्में हमेशा रिश्तों को एक नए नज़रिए से पेश करती हैं. मेरे किरदार के बारे में ज़्यादा नहीं बताऊंगा, क्योंकि इससे फिल्म का मज़ा कम हो जाएगा. बस इतना कह सकता हूं कि इस मसालेदार फिल्म में मैं और भी ज़्यादा तड़का लगाने वाला हूं.

Mere Husband Ki Biwi

Read More

Harshvardhan Rane ने किया खुलासा 'Sanam Teri Kasam' के लिए पहले किसी और एक्टर को किया गया था कास्ट!

Anupam Kher इस एक्टर के साथ करने जा रहे हैं अपनी 544th फिल्म, एक्टर को बताया इंडियन सिनेमा का बाहुबली

Sargun Mehta ने किया खुलासा Udaariyaan के प्रोडक्शन के दौरान हुआ था इतने लाख का फ्रॉड

Chhaava रिलीज से पहले Vicky Kaushal पहुंचे Mahakumbh

#arjun kapoor #Bhumi Pednekar #Rakul Preet Singh #Aditya Seal #Vashu Bhagnani films #Vashu Bhagnani news #Deepshikha Deshmukh #Jackky Bhagnani #Pooja Entertainment #Mudassar Aziz #Pooja Entertainment news #Mudassar Azizs film #harsh gujral #harsh gujral news #harsh gujral latest news #harsh gujral latest updates #Mere Husband Ki Biwi #mere husband ki biwi #Mere Husband Ki Biwi Official Trailer Launch #Mere Husband Ki Biwi Official Trailer #Mere Husband Ki Biwi Trailer #Mere Husband Ki Biwi Movie Story
Advertisment
Latest Stories