नेशनल अवार्ड से चूके थे आमिर,इस फ्रीडम फाइटर की फिल्म को किया था मना

एंटरटेनमेंट:आमिर खान जिन्होंने सिनेमा को कई बड़ी फिल्में दी हैं उन्ही में से एक जैसे रंग दे बसंती, दंगल, 3 इडियट्स, पीके, तलाश, सरफरोश और गजनी लोगों की फेवरेट फिल्मों का हिस्सा रही हैं.

author-image
By Preeti Shukla
New Update
amir5.png
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एंटरटेनमेंट:आमिर खान जिन्होंने सिनेमा को कई बड़ी फिल्में दी हैं उन्ही में से एक जैसे रंग दे बसंती, दंगल, 3 इडियट्स, पीके, तलाश, सरफरोश और गजनी लोगों की फेवरेट फिल्मों का हिस्सा रही हैं. लेकिन, आश्चर्य की बात यह है कि एक्टर को किसी भी फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का कोई राष्ट्रीय पुरस्कार नहीं मिला है.सुपरस्टार एक बार यह सम्मान जीत सकते थे, लेकिन उन्होंने फिल्म ठुकरा दी और उनकी जगह पर आए एक्टर ने यह पुरस्कार अपने नाम कर लिया

एक्टर को मिला था ऑफर 

Aamir Khan si sposerà per la terza volta? | DESIblitz

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं  वह है द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, और अजय देवगन से पहले निर्देशक राजकुमार संतोषी ने स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह को पर्दे पर निभाने के लिए आमिर से संपर्क किया था लेकिन उन्होंने इस भूमिका से इनकार कर दिया, हाल ही में जब आमिर द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आए तो उन्होंने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया

आमिर ने बतायी वजह 

Aamir Khan reveals his very first salary | Filmfare.com

एक्टर ने बताया "भगत सिंह जी एक बहुत ही महत्वपूर्ण ऐतिहासिक व्यक्ति हैं.वह एक अद्वितीय इंसान थे. उन्होंने 22-23 साल की उम्र में जो किया, उसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते उनका साहस वह निडर थे, यह एक बहुत ही दुर्लभ गुण है" इसकी खूबसूरती यह थी कि आप गवाह स्टैंड पर एक 23 साल के युवा को देखते हैं, जिसकी मूंछें नहीं निकली हैं, अगर मैं वहां खड़ा होता, तो मैं उस समय 40 साल का हो रहा होता, ऐसा नहीं लगता अच्छा। एक युवा व्यक्ति का ऐसी बातें कहने का गुण मुझे पसंद नहीं आएगा मैंने राज (राजकुमार संतोषी) से कहा कि वह बीस साल के किसी युवा लड़के को कास्ट करें, इसलिए मैंने ऐसा नहीं किया" 

मिला था राष्ट्रिय पुरस्कार 

Mukesh Khanna Aamir khan ms Dhoni Lata Mangeshkar Rajnikanth Sachin  Tendulkar Celebs who said NO to appear on The Kapil Sharma Show | Aamir Khan  से Sachin Tendulkar तक, The Kapil Sharma

जानकारी के लिए बता दें  संतोषी, जिनके साथ आमिर ने 1994 की क्लासिक फिल्म अंदाज़ अपना अपना में काम किया था, ने सुपरस्टार के सुझाव पर ध्यान नहीं दिया और उसी समय  33 वर्षीय अजय देवगन को फिल्मके लिए साइन कर  लिया था. अपनी शानदार एक्टिंग  के लिए अजय को बेस्ट एक्टर  का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला, 2002 में रिलीज़ द लीजेंड ऑफ भगत सिंह ने हिंदी में बेस्ट फीचर फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता

Ajay Devgn, Aamir Khan Ajay Devgn, Aamir Khan Bhagat Singh, Aamir Khan, Aamir Khan The Legend of Bhagat Singh, Rajkumar Santoshi, Aamir Khan National Award, Ajay Devgn National Award, Aamir Khan The Great Indian Kapil Show

Latest Stories