Advertisment

Aamir Khan ने Salman Khan का एहसान माना...

भाई यानि की सलमान खान देश के सबसे चहेते सुपरस्टार्स में से एक हैं. अपनी ऑन-स्क्रीन पर्सनालिटी के साथ-साथ, वे अपने दयालु और मददगार स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं...

New Update
Aamir Khan ने Salman Khan का एहसान माना...
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भाई यानि की सलमान खान देश के सबसे चहेते सुपरस्टार्स में से एक हैं. अपनी ऑन-स्क्रीन पर्सनालिटी के साथ-साथ, वे अपने दयालु और मददगार स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं. सलमान की दरियादिली के कई किस्से सामने आते रहते हैं. हाल ही में आमिर खान ने खुलासा किया कि सलमान खान की वजह से ही उन्हें अपनी फिल्म ''दंगल'' का टाइटल मिला.

k

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमिर खान ने यह किस्सा शेयर किया उन्होंने कहा, एक और चीज़ के लिए मैं सलमान का शुक्रगुजार हूँ और वो है 'दंगल' का टाइटल. मुझे नहीं पता कि आप लोग यह जानते हैं या नहीं, लेकिन 'दंगल' टाइटल हमारी स्क्रिप्ट में लिखा हुआ था. जब हमने जांच की, तो पता चला कि इस टाइटल के राइट्स पुनीत इस्सर के पास थे. (पुनीत एक अभिनेता और निर्देशक हैं. इन्होंने बी आर चोपड़ा के महाभारत धारावाहिक में 'दुर्योधन' का किरदार निभाया था.)

k

आमिर ने आगे कहा, मैं जानता था कि सलमान और पुनीत काफी करीब हैं. मैंने सलमान को कॉल किया और कहा कि मुझे 'दंगल' टाइटल चाहिए. क्या तुम पुनीत और मेरे बीच मीटिंग अरेंज कर सकते हो? सलमान ने पुनीत को कॉल किया और उनसे कहा कि आमिर को यह टाइटल चाहिए. यह उस वक्त की बात है जब सलमान अपनी फिल्म 'सुल्तान' बना रहे थे. लोग कहते थे कि हम दोनों के बीच रेस चल रही है क्योंकि हम दोनों की फिल्में 'दंगल' और 'सुल्तान' रेसलिंग पर आधारित थीं. लेकिन ऐसा कुछ नहीं था, बल्कि सलमान ने हमारी मदद की. 'दंगल' का टाइटल मिलने में सलमान का बड़ा हाथ है.

h

f

उन्होंने आगे बताया, सलमान की कॉल के बाद, पुनीत और मैं मिले. पुनीत बहुत स्वीट थे. उन्होंने कहा, “मैं इस टाइटल का इस्तेमाल नहीं कर रहा हूँ', आप इसे ले सकते हो.” और इसी तरह हमें 'दंगल' का टाइटल मिला.

आपको बता दें कि आमिर स्टारर ''दंगल'' फिल्म साल 2016 में रिलीज थी. इस फिल्म में उनके साथ साक्षी तंवर, फ़ातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा और ज़ायरा वसीम थी. परदे पर यह फिल्म सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी. वहीँ सलमान खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'सुल्तान' भी 2016 में ही रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने दुनिया भर में 600 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का क्लेक्शन किया था. ख़ास बात यह थी कि इन दोनों ही फ़िल्मों का सब्जेक्ट रेसलिंग था. 

वर्क फ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करे तो सलमान खान अगले साल ईद 2025 पर अपनी फिल्म 'सिकंदर' के साथ बड़े पर्दे पर लौटने वाले हैं. यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस और AR मुरुगदॉस डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीँ आमिर खान इस साल के आखिर में 'सितारे जमीन पर' फिल्म में नज़र आएंगे, जो 25 दिसंबर यानि क्रिसमस के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

j

h

Read More

Abhishek Bachchan ने अपने माता-पिता से तुलना करने पर दिया रिएक्शन

रश्मिका मंदाना ने दिया 'Pushpa 3' का हिंट, एक्ट्रेस ने शेयर की पोस्ट

डायरेक्टर Ashwni Dhir के बेटे Jalaj Dhir की कार दुर्घटना में हुई मौत

Diljit Dosanjh ने अपनी लाइफ की टेंशन के बारे में की बात

Advertisment
Latest Stories