Advertisment

LOVEYAPA Special Screening में साथ दिखे आमिर, सलमान और शाहरुख

आमिर खान के बेटे जुनैद खान और स्वर्गीय फिल्म एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ आज, 7 फरवरी को रिलीज हो गई. जिसे पब्लिक से अच्छा रिस्पोंस मिला...

New Update
LOVEYAPA Special Screening में साथ दिखे आमिर, सलमान और शाहरुख
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आमिर खान के बेटे जुनैद खान और स्वर्गीय फिल्म एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ आज, 7 फरवरी को रिलीज हो गई. जिसे पब्लिक से अच्छा रिस्पोंस मिला. लेकिन रिलीज से पहले बुधवार, 5 फरवरी को इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. जिसमें फिल्म जगत के कई बड़े सितारेनज़र आए. इनता ही नहीं, इस स्क्रीनिंग में तीनों खान भीदेखे गए. कौन-कौन से सितारे ‘लवयापा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग का हिस्सा रहे, आइए जानते हैं.

junaid khan Loveyapa

शाहरुख खान

किंग खान यानि शाहरुख खान 'LOVEYAPA' की स्क्रीनिंग में ब्लू शर्ट और डेनिम जींस पहने हुए नजर आए. उन्होंने कार से निकलते हुए आमिर को गले लगाया. साथ ही आमिर और जुनैद के साथ पोज भी दिए.

सलमान खान

भाईजान या कहे सलमान खान भी आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ देखने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ग्रीन टीशर्ट और डेनिम पहनी हुई थी. 

इरा खान और नूपुर शिखरे

आमिर खान की बेटी इरा खान और उनके दामाद नूपुर शिखरे भी 'LOVEYAPA' की स्क्रनिंग में पहुंचे. इस दौरान सभी ने मीडिया को पोज दिए. 

 LOVEYAPA Special Screening

आयुष्मान खुराना

एक्टर आयुष्मान खुराना भी आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे. वह अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ आए थे.

जूही चावला

'LOVEYAPA' की स्पेशल स्क्रीनिंग में दिग्गज अभिनेत्री जूही चावला भी देखी गई. इस दौरान जूही ने खुद को मैरून कलर के आउफिट में स्टाइल किया था.

LOVEYAPA Special Screening AYUSHMAN JUHI CHAWAL

जाह्नवी कपूर

इस मौके पर Janhvi अपनी बहन ख़ुशी को स्पोर्ट करने पहुंची. फिल्म की स्क्रीनिंग में Janhvi ने अपनी और खुशी की तस्वीर वाला टॉप पहना था.

प्रियामणि

स्क्रीनिंग की शोभा बढ़ाने के लिए साउथ की एक्ट्रेस प्रियमणि भी पहुंची. इस दौरान उन्होंने कैजुअल कपड़े पहने थे.

हनी सिंह

‘लवयापा’ की स्क्रीनिंग में पंजाबी सिंगर हनी सिंह भी पहुंचे. इसमौके पर हनी सिंह ने पर्पल कलर का ऑउटफिट पहना हुआ था.

सोनाक्षी सिन्हा

इस दौरान सोनाक्षी सिन्हा अपने पति जहीर इकबाल के साथ पहुँची. उन्होंने सिंपल कुरती डैनिम जैकेट के साथ पहनी हुई थी.

LOVEYAPA Special Screening JANHVI KAPOOR HONEY SINGH

इन सितारों के अलावा 'LOVEYAPA' की स्पेशल स्क्रीनिंग में आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव, अनिल कपूर, अर्जुन कपूर, कॉमेडियन कपिल शर्मा, कीकू शारदा, राजीव ठाकुर, सोहेल खान, अर्चना पुरनसिंह, शालिनी पांडे , जोया अख्तर, अंशुला कपूर, इब्राहिम अली खान, भावना पाण्डेय, रिया चक्रवर्ती, सुहाना खान, आलिया कश्यप, अंजिनी धवन, बोनी कपूर, निर्वाण खान, ओरी, वेदांग रैना, मधु मंटेना और पवन गिल भी शामिल हुए. 

by PRIYANKA YADAV

Read More

प्रियंका के भाई की शादी में नहीं दिखीं परिणीति, क्रिप्टिक पोस्ट में लिखा – ‘ऐसे लोगों को चुनें जो…’

सैफ अली खान पर हमले में बड़ा खुलासा, मुंबई पुलिस ने किया अहम खुलासा

Aamir Khan से तुलना ना होने पर बेटा जुनैद बोले – 'वो दिखते हैं...'

पहली मुलाकात में शिरीष कुंदर को समलैंगिक समझ बैठी थीं फराह खान

Advertisment
Latest Stories