/mayapuri/media/media_files/2024/11/07/Cx8TO25qt8i7v555HWZv.jpg)
आसिफ शेख ने चालीस साल के अपने शानदार कॅरियर में अस्सी से ज्यादा फिल्मों में काम करके स्क्रीन पर अपना जलवा बिखेरा है. और उनके हर किरदार ने अपनी एक अलग छाप छोड़ी है. एण्डटीवी के शो 'भाबीजी घर पर हैं' में उन्होंने विभूति नारायण मिश्रा का जो चित्रण किया है, उसे दर्शकों ने काफी सराहा है. खासकर विभूति की सिग्नैचर लाइन 'आई एम सॉरी' ने दर्शकों का दिल जीता है. उनके कॅरियर की एक और यादगार लाइन है "व्हाट अ जोक", जो शाहरूख खान और सलमान खान की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म करण अर्जुन में उनके किरदार सूरज सिंह ने कही थी. यह लाइन भी अब तक प्रशंसकों के मन में बसी है. उस फिल्म में सूरज सिंह का किरदार निभाने का अनुभव याद करते हुए, आसिफ ने पर्दे के पीछे की एक दिलचस्प जानकारी दी है.
उन्होंने बताया,
"जब करण अर्जुन के निर्देशक राकेश रोशन ने पहली बार मुझे इस भूमिका के बारे में बताया, तब उन्होंने जोर देकर कहा था कि 'व्हाट अ जोक' सिर्फ एक लाइन नहीं, बल्कि सूरज के चरित्र का सार है. उन्हें हर बात पर सूरज का रिएक्शन चाहिये था, ताकि उसके किरदार को अप्रत्याशित और सबसे जुड़ाव बनाने वाला एक ट्विस्ट मिले. पहले दिन से ही मैंने हर सीन में 'व्हाट अ जोक' को शामिल किया और अलग-अलग टोन के साथ प्रयोग करते हुए उसे मजेदार और ऐसा बनाया, जिसका अनुमान कोई पहले से नहीं लगा सकता था. फिल्म के निर्देशक की यही सोच थी."
आसिफ ने यह रोचक तथ्य भी बताया कि उस किरदार के लिये वह पहली पसंद नहीं थे,
"शुरूआत में गुलशन ग्रोवर को सूरज सिंह की भूमिका में लिया गया था. उनके साथ कुछ सीन भी हुये थे और उन्होंने यह मशहूर लाइन कई बार कही थी. लेकिन मुझे अभी तक पूरी तरह से पता नहीं है कि वह भूमिका मुझे किन कारणों से मिली. वह किस्मत का मोड़ था या मेरी जिद कि मैंने 'व्हाट अ जोक' को बॉलीवुड के इतिहास का एक यादगार हिस्सा बना दिया. और इस पर मुझे बड़ा गर्व है."
आसिफ शेख को 'भाबीजी घर पर हैं' में विभूति नारायण मिश्रा की भूमिका में देखिये, सोमवार से शुक्रवार रात 10:30 बजे सिर्फ एण्डटीवी पर!
ReadMore:
विक्रांत मैसी स्टारर 'The Sabarmati Report' का ट्रेलर आउट
करीना कपूर की फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
Salman Khan को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार