Advertisment

Abhishek Bachchan और Sanyaami Kher की फिल्म 'Ghoomar' Uzbekistan Film Festival में मचा रही है धूम

Ghoomar in Uzbekistan Film Festival: ताशकंद में भारतीय दूतावास ने हाल ही में एक भव्य फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया, जो अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य...

New Update
Abhishek Bachchan और Sanyaami Kher की फिल्म 'Ghoomar' Uzbekistan Film Festival में मचा रही है धूम
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Ghoomar in Uzbekistan Film Festival: ताशकंद में भारतीय दूतावास ने हाल ही में एक भव्य फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया, जो अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं पर केंद्रित प्रेरणादायक फिल्मों को प्रस्तुत करने के लिए रखा गया था. इस फेस्टिवल में महिलाओं के सशक्तिकरण और समाज में उनके योगदान को दर्शाने वाली फिल्मों को शामिल किया गया, और इसी कड़ी में संयमी खेर की फिल्म 'घूमर' को एक विशेष प्रीमियर के लिए चुना गया. 

आर. बाल्की द्वारा निर्देशित 'घूमर' में दमदार प्रदर्शन देने वाली संयमी खेर, अभिषेक बच्चन और आर बाल्की इस खास मौके पर फेस्टिवल में शामिल हुईं. फिल्म की रिलीज़ को डेढ़ साल से ज़्यादा हो गया है, लेकिन यह अब भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई है और चर्चा में बनी हुई है.

ghoomer

अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए संयमी ने कहा, "घूमर सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक भावना है. एक दिव्यांग खिलाड़ी का किरदार निभाना, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए सभी बाधाओं को पार कर जाती है, मेरे लिए एक बदला देने वाला अनुभव था. यह मेरे लिए गर्व की बात है कि इस फिल्म को एक इतने महत्वपूर्ण फेस्टिवल में दिखाया गया और वहां खुद मौजूद रहना मेरे लिए बेहद खास अनुभव रहा. उज़्बेकिस्तान में भारतीय सिनेमा के प्रति गहरी रुचि है और दोनों देशों के बीच फिल्मों के प्रति यह साझा प्रेम वाकई अनोखा है.”

संयमी आगे कहती है, "एक अभिनेत्री के रूप में, 'घूमर' को एक ऐसे फेस्टिवल का हिस्सा बनते देखना, जो मज़बूत महिला किरदारों को सेलिब्रेट करता है, मेरे लिए बेहद गर्व की बात है. मैं पूरे हफ्ते इस फेस्टिवल का हिस्सा रही, दर्शकों से बातचीत की और उस सिनेमा का जश्न मनाया, जो प्रेरित करता है और सशक्त बनाता है."

Ghoomar in Uzbekistan Film Festival

'घूमर', जो संघर्ष और विजय की कहानी कहती है, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रही है और उज़्बेकिस्तान फिल्म फेस्टिवल में इसकी स्क्रीनिंग ने इसकी प्रभावशीलता को और भी मज़बूत कर दिया है. यह फेस्टिवल सिनेमा प्रेमियों और फिल्म इंडस्ट्री के विशेषज्ञों को एक मंच पर लाने का काम करता है, जिससे भारत और उज़्बेकिस्तान के बीच सांस्कृतिक संबंध और गहरे होते हैं और महिलाओं के सशक्तिकरण पर आधारित कहानियों की ताकत को पहचानने का अवसर मिलता है.

Abhishek Bachchan and Saiyami Kher film Ghoomar special screening in Canada

Read More

Aishwarya Rai की इस हरकत से घबरा जाते हैं Abhishek Bachchan, एक्टर ने भरी महफिल में किया खुलासा

Toilet: Ek Prem Katha: Jaya Bachchan ने 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' को बताया फ्लॉप, फिल्म निर्माता ने दिग्गज एक्ट्रेस को दिया करारा जवाब

Ekta Kapoor Slams Anurag Kashyap: Ekta Kapoor ने Anurag Kashyap को दिया मुंहतोड़ जवाब, बोलीं- 'खुद का पैसा इस्तेमाल करें'

Sikandar UA Certificate: सिकंदर के मेकर्स के लिए खुशखबरी, Salman Khan की फिल्म को CBFC से मिला UA सर्टिफिकेट

Tags : film Ghoomar | abhishek bachchan ghoomar | ghoomar abhishek bachchan | ghoomar actors | ghoomar actress | ghoomar song | winning Iconic Gold Best Actor for Ghoomar | Abhishek Bacchan | Sayami Kher

Advertisment
Latest Stories