Advertisment

एक्टर Anshumaan Pushkar अब 'Malik' में Rajkummar Rao के साथ नज़र आएंगे

'12वीं फेल', 'जामताड़ा - सबका नंबर आएगा' , 'ग्रहण' , और 'काठमांडू कनेक्शन', 'कंट्री माफिया'  जैसी फिल्मों तथा 'गंदी बात' और "चंद्रशेखर" के एक्टर अंशुमान पुष्कर ने राजकुमार राव  के बारे में बात की...

New Update
Actor Anshuman Pushkar will now be seen with Rajkumar Rao in Malik
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

'12वीं फेल', 'जामताड़ा - सबका नंबर आएगा', 'ग्रहण', और 'काठमांडू कनेक्शन', 'कंट्री माफिया' जैसी फिल्मों तथा 'गंदी बात' और "चंद्रशेखर" के एक्टर अंशुमान पुष्कर ने राजकुमार राव के बारे में बात की और फ़िल्म 'मालीक' में उनके साथ काम करने के अनुभव शेयर किया.

Capture

एक्टर अंशुमान पुष्कर, जो जल्द ही' मालीक' फिल्म में दमदार अभिनेता राजकुमार राव के साथ स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे, उन्होंने इस खास अनुभव के बारे में बात की है. अंशुमान, जो लंबे समय से राजकुमार राव को फॉलो करते रहे हैं, ने उनके साथ काम करने के अनुभव को सीख से भरा और खास बताया.

ktbqCXjoqLuD96tTkHo1PVqVi14

राजकुमार राव के बारे में बात करते हुए अंशुमान ने कहा, “राज मेरे सबसे पसंदीदा एक्टर्स में से एक हैं, जिनके काम को मैं बहुत करीब से फॉलो करता आया हूं. उनके साथ काम करना मेरे लिए सीखने और एक्साइटमेंट से भरा अनुभव था. सेट पर वह एक ऐसे अच्छे दोस्त और मेंटर की तरह होते हैं, जो हर सिचुएशन को आसान बना देते हैं. वह इंडस्ट्री के भरोसेमंद स्टार हैं लेकिन उनके काम करने का तरीका, उनकी कमिटमेंट और उनका को-एक्टर्स के साथ घुल-मिल कर काम करना काबिले तारीफ है.”

Rajkumar Rao in Malik

मालीक में दोनों एक्टर्स अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे, और उनकी ऑन-स्क्रीन कैमिस्ट्री उनके ऑफ-स्क्रीन रिश्ते को दर्शाती है. अंशुमान ने सेट की एक घटना शेयर करते हुए कहा, “वह ऐसा माहौल बनाते हैं जिससे एक को-एक्टर के तौर पर मैं आसानी से उनसे सवाल कर सकूं. एक सीन में मुझे कंफ्यूज़न था, लेकिन उन्होंने ना सिर्फ पूरी इंटेंसिटी के साथ मेरे क्यूज पर एक्ट किया बल्कि बाद में मुझे कहा कि तुमने वही किया जो सीन में चाहिए था, जिससे मुझे बहुत हिम्मत मिली.”

Rajkumar Rao in 'Malik'

अंशुमान ने यह भी बताया कि कैसे सेट पर एक्टिंग को लेकर बात करना और आइडियाज़ शेयर करना उनके लिए मददगार साबित हुआ, “सेट पर हम एक्टिंग प्रोसेस पर बात करते रहते थे, और मुझे यह कहने में खुशी है कि राज भाई जैसे एक्टर से सीखना, जिनका अपने क्राफ्ट पर ज़बरदस्त कमांड है, मुझे एक बेहतर एक्टर बनने में मदद मिली. मैं इसके लिए हमेशा उनका आभारी रहूंगा.”

c23bf1ab-f784-4bba-918e-501600a867c7

जैसे-जैसे मालीक रिलीज़ के करीब आ रही है, दर्शक दो बेहतरीन एक्टर्स की ज़बरदस्त जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं, जहां एक अनुभवी कलाकार है और दूसरा अपने अनुभव के लिए आभारी उभरता कलाकार.

Read More

Siva Shakti Datta Dies: बाहुबली और RRR जैसी फिल्मों के गीत लिखने वाले गीतकार शिवा शक्ति दत्ता का हुआ निधन

Saiyaara Trailer Out: प्यार और मुकाम पाने के लिए खुद से लड़ते दिखे Ahaan Panday, ‘सैय्यारा’ का ट्रेलर आउट

SS Rajamouli की SSMB29 में Mahesh Babu के पिता की भूमिका में नजर आएंगे R Madhavan, Vikram ने ठुकराई भूमिका

Kajol ने फिल्म 'Kuch Kuch Hota Hai' की आलोचना पर दिया बयान, कहा-'हमारे वक्त के लिए सही थी'

Tags : Rajkummar Rao | RajKummar Rao films | rajkummar rao instagram | rajkummar rao movies | rajkummar rao new movie Maalik | RajKummar Rao new movies | rajkummar rao news | malik 

Advertisment
Latest Stories