/mayapuri/media/media_files/2025/03/21/2HaTZylffHA29BasXycg.webp)
Maharashtrian of the Year 2025: अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को 'चंदू चैंपियन' में मुरलीकांत पेटकर के दमदार किरदार के लिए 'महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर 2025' अवॉर्ड दे कर सम्मानित किया गया है. 'चंदू चैंपियन' में कार्तिक आर्यन की जर्नी सिर्फ एक रोल निभाने तक ही नहीं थी, बल्कि ये एक इमोशनल सफर भी रहा. मुरलीकांत पेटकर के किरदार को सजीव बनाने के लिए कार्तिक ने जमकर मेहनत की और कड़ी ट्रेनिंग ली, फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन किया और अपनी दिल से जुड़ी कहानी कहने की ताकत को इसमें झोंक दिया. इसी लगन और जुनून ने उनके किरदार को इतना असरदार बना दिया. इस रोल के जरिए कार्तिक ने महाराष्ट्र के इस अनदेखे हीरो की प्रेरणादायक कहानी को बड़े पर्दे पर जीवंत किया, जिन्होंने भारत के लिए पहला पैरालंपिक गोल्ड मेडल जीता था. इस अवॉर्ड के साथ कार्तिक ने न सिर्फ अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया, बल्कि महाराष्ट्र के गौरव को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है.
Read More
Rani Mukherjee Birthday: बॉलीवुड की 'रानी' की कहानी, प्यार और पर्दे के पीछे की जिंदगी
क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझ रहे हैं Amaal Mallik , परिवार है असली वजह?
Alka Yagnik Birthday: बॉलीवुड की सुरों की मलिका का संगीतमय सफर
Tejasswi Prakash और Karan Kundrra इस साल करेंगे शादी? एक्ट्रेस की मां ने दिया बड़ा इशारा!"
Tags : Lokmat Maharashtrian of the Year Award | kartik aaryan | about Kartik Aaryan | actor kartik aaryan | bollywood actor kartik aaryan | Kartik | actor kartik aryan | Kartik Aaryan films | Kartik Aaryan movies