/mayapuri/media/media_files/2025/01/29/a22WjK6rmSTvIjFWuG3u.jpg)
फिल्मों के व्यापार की तरह ही मुंबई में प्रॉपर्टी का व्यापार बड़ी चर्चा में रहा करता है. इनदिनों नई जानकारी के मुताबिक फिल्म के बिजनेज़ में गिरावट को देखते हुए कई सितारे प्रोपर्टी बिजनेज़ की ओर रुचि लेना शुरू कर दिए हैं. इन सितारों में अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार का नाम पहले सामने आया था, नई जानकारी के मुताविक अभिषेक बच्चन और कार्तिक आर्यन भी कई बिल्डरों और रियल्टी एजेंटों से संम्पर्क बढ़ाते देखे जारहे हैं.
पिछले दिनों खबर थी कि अमिताभ बच्चन ने अपना एक घर बेंच दिया है. बिग बी के पास मुम्बई में पांच बंगले हैं किन्तु रहते वह 'जलसा' में ही हैं. पिछले साल वह मुम्बई के अंधेरी वेस्ट इलाके में एक नए कॉम्प्लेक्स में घर खरीदने को लेकर चर्चा में थे और इस साल 2025 में, वह एक घर बेचने को लेकर ख़बरों में आए हैं. पिछले साल उनके घर लेते ही उस काम्प्लेक्स का रेट बहुत बढ़ गया था. हर बड़ा आदमी वहां इसलिए घर लेने में रुचि लिया कि वह कह सकेगा कि वह उस बिल्डिंग में रहता है जहां अमिताभ बच्चन का घर है. बादमे मालुम पड़ा की बच्चन के उस घर मे, उनके घर मे रहने के इम्रप्रेशन में, बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन किराएदार बनकर रहने लग गयी. देखते ही देखते उस कॉम्प्लेक्स में घरों का दाम कई गुना बढ़ गया. इसीके चलते बिल्डर लॉबी ने अमिताभ बच्चन को रिक्वेस्ट किया है कि वह घर बेंचे तो बोले नहीं कि बेंच दिए, इससे उनकी प्रोपर्टी का रेट गिर जाएग.
अक्षय कुमार दूसरे बड़े सितारे हैं जो घर खरीदने और बेचने में लगे रहते हैं पर अमिताभ की तरह रहते वह भी जुहू में ही हैं. जुहू में उनके घर को उनकी पत्नी ट्वींकल खन्ना बहुत शानदार बनाकर रखती हैं. अक्षय को प्रोपर्टी बिजनेज़ में रुचि बढ़ी अपने ससुर राजेश खन्ना के आशीर्वाद बंगले की डील के दौरान. वह मुम्बई में कई प्रॉपर्टी के मालिक हैं. पिछले दिनों अक्षय ने अपनी एक प्रॉपर्टी जो बोरीवली ईस्ट में स्काई सिटी (ओबेरॉय रियल्टी) में है उसे बेंच दिया है. इसे वह 2017 में 2.38 करोड़ में खरीदे थे और इसी जनवरी में 4.25 करोड़ मे बेंचे हैं. एक रियल्टी एडवाइजर ने बताया कि जब वह प्रॉपर्टी खरीदते या बेंचते हैं तब वह राजीव कुमार भाटिया होते हैं. अपने असली नाम से वह दलाली भी ले लेते हैं.
अभिषेक बच्चन फिल्म के मामले में भले दूर रहें, प्रोपर्टी बिजनेज़ में वह पिता अमिताभ के साथ बने रहते हैं. अभिषेक बच्चन ने एक पॉश फ्लेट हाई प्रोफाइल सोसायटी में अपने बंगले जलसा के पास ही खरीदा है जहां वह रहने के लिए घर लिए हैं. इसी बिल्डिंग में अक्षय कुमार का भी एक घर है. ट्वींकल अक्षय कुमार ने ही अभिषेक को घर खरीदवाया है. लोग कह रहे हैं कि फिल्म इंडस्ट्री के व्यापार में गिरावट का आलाम देखते हुए ही अक्षय कुमार और अभिषेक बच्चन दोनो ने अपने लिए इस्टेट के व्यवसाय में जगह तलाशना शुरू कर दिया है.
हालांकि कार्तिक आर्यन का फिल्मी बिजनेज़ उफान पर है. 'भूल भुलैया3' के बाद वह मजबूत स्थिति में आगए हैं. कार्तिक मुम्बई जब आए थे, वह किराए के घर मे रहकर अपना स्ट्रगल आरंभ किए थे.इसलिए पैसा आता गया तो वह घर खरीदने पर पहले ध्यान दिए. कार्तिक कई फ्लैट के मालिक हैं. पिछले दिनों उन्हें अपनी इस्टेट तलाश में जब मालुम पड़ा कि वो घर बिकाऊं है जिसमें वह अपने स्ट्रगल के दिनों में किराए पर रहे थे. जहां एकबार उनकी मां उन्हें मिलने भी आयी थी, कार्तिक ने वह घर खरीद लिया. उस घर का उदघाटन भी वह अपनी मां के हाथ से करवाए हैं. कार्तिक और उनकी मां दोनो के लिए यह एक भावुक क्षण था.
बहरहाल बॉलीवुड सितारे आजकल इस्टेट व्यवसाय में भी लगाव रखते देखे जा रहे हैं.वजह है बिजनेज़.
Read More
इस फिल्म में अक्षय कुमार के खतरनाक स्टंट ने महेश भट्ट को डराया, बोले- 'ये मर जाएगा'
भंसाली ने 'पद्मावत' के सेट पर शाहिद कपूर का अपमान किया? टीम मेंबर का चौंकाने वाला दावा