एंटरटेनमेंट:इम्तियाज अली को उनकी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म अमर सिंह चमकीला के लिए शानदार रिव्यु मिले हैं , जिसमें दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा ने लीड रोल निभाया है सभी का कहना है कि इम्तियाज ने नेटफ्लिक्स फिल्म के साथ बड़े लेवल पर वापसी की है, निर्देशक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में साझा किया कि एआर रहमान ने लोगों को यह कहते हुए दिलचस्प बताया कि इम्तियाज ने वापसी की है.
सिंगर ने किया था फोन
इम्तियाज अली ने बताया 'एआर रहमान ने 'चमकीला' की रिलीज के तुरंत बाद मुझे फोन किया था मुझे अच्छे से याद है उन्होंने कहा था कि हर कोई कह रहा है कि आप वापस आ गए हैं सबसे पहले तो ये बताइए कि आप कहां गए थे लोग जो ये कह रहे हैं उसका अर्थ ये है कि इस फिल्म से पहले आपने जो फिल्में बनाई थीं वे अच्छी नहीं थीं वो जो फिल्में थीं क्या वे मायने नहीं रखती हैं लोग क्रूर हो सकते हैं'
घमंड न करने को कहा
सफलता असफलता में कैसे रखना है बैलेंस बताते हुए रहमान ने इम्तियाज़ को सिखाया , 'रहमान ने मुझ से कहा कि हो सकता है लोग दो-चार साल में कहेंगे कि अब आप में वो बात नहीं रही जो पहले थी, ऐसी बातों को सुनकर ध्यान नहीं देना है न तो सफलता में घमंड करना चाहिए और न ही असफलता से घबराना चाहिए दरअसल वे मुझे तैयार कर रहे थे कि अगर फिल्म के लिए लोग भला-बुरा कहें तो मैं उससे परेशान नहीं होऊं'
रहमान से मिला सिखने को
इम्तियाज अली बॉलीवुड में बेहतर फिल्में बनायी हैं इसके अलावा इंडस्ट्री में उनका कुछ लोगों के साथ ख़ासा जुड़ाव है और सीखने को मिला है इम्तियाज कहते हैं, 'मुझे रहमान से काफी कुछ सीखने को मिला है उन्होंने मुझे समझाया कि अपने काम का विश्लेषण सिर्फ आप कर सकते हैं कोई और नहीं साथ ही साथ उन्होंने मुझे यह भी बताया कि सुनो सबकी, लेकिन काम अपने मन की करो रहमान अपने आप में एक स्कूल हैं उनसे कितना कुछ सीखा जा सकता है'
Amar singh chamkila, imtiaz ali, ar rahman, Entertainment News in Hindi, Entertainment News in Hindi, Entertainment Hindi News, इम्तियाज अली, चमकीला, एआर रहमान
Read More:
'शून्य बजट' के साथ फिल्म बाहुबली का एसएस राजामौली ने किया था प्रचार?
कांग्रेस का हाथ छोड़कर हीरामंडी एक्टर शेखर सुमन बने बीजेपी का हिस्सा
इस फिल्म के लिए 15 मिनट तक बोली थी प्रीती,मेकर्स हुए थे इम्प्रेस
समर्थ ने एक्स गर्लफ्रेंड ईशा को कहा 'अवसरवादी',अभिषेक से हैं कनेक्टेड