इंट्रो- बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है.
सोमवार यानि 6 जनवरी को अजय देवगन की फिल्म ‘आजाद’ का मुंबई में ट्रेलर लॉन्च किया गया. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अजय देवगन, उनके भांजे और एक्टर अमन देवगन, रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी, निर्देशक अभिषेक कपूर, उनकी पत्नी प्रज्ञा यादव, एक्ट्रेस डायना पेंटी और टीवी एक्टर मोहित मलिक नज़र आए.
इस इवेंट में फिल्म की स्टारकास्ट ने ब्लैक आउटफिट कैरी किया था. जिसमें फिल्म की एक्ट्रेस राशा थडानी ब्लैक शोर्ट ड्रेस पहनी नज़र आई. जिसपर सफ़ेद फूल बने थे. वहीँ एक्ट्रेस डायना पेंटी ने ब्लू और प्रज्ञा यादव ने ब्लैक साड़ी कैरी की. अजय- अमन देवगन और फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने भी इस इवेंट के लिए काले कपड़ों को चुना.
अमन और राशा अजय काफी टैलेंटेड हैं- अजय देवगन
‘आजाद’ फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अजय देवगन ने कहा, हम फिल्म ‘आजाद’ के जरिए दो नए स्टार्स को लॉन्च कर रहे हैं. एक मेरे भांजे अमन देवगन, जो मेरे बेटे जैसे हैं और दूसरी मेरी को-स्टार रहीं रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी. दोनों ही एक्टर्स ने फिल्म में अच्छा काम किया है, दोनों ही काफी टैलेंटेड हैं.
मुझे फिल्म की कहानी और किरदारों के साथ न्याय करना था- अभिषेक कपूर
‘आजाद’ के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने कहा कि मैं न्यूकमर को मौका नहीं दे रहा, मैं बल्कि उनको मौका दे रहा हूँ, जिनको मैंने इस फिल्म में सोचा था. जब आप सभी लोग राशा और अमन की बात करते है तो वो मेरे लिए राशा और अमन नहीं होते, बल्कि वो मेरे जानकी और गोविंदा की तरह होते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे फिल्म की कहानी, फिल्म के किरदारों के साथ न्याय करना था.
अभिषेक ने की अजय की तारीफ
अभिषेक कपूर ने इस इवेंट में अजय देवगन के बारे में भी बात की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अजय बहुत ही सिक्योर एक्टर हैं. वह हर तरह के किरदार बखूबी कर लेते हैं. फिल्म में भी वह अपने किरदार में पूरी तरह ढल गए हैं.
अभिषेक ने अमन-राशा के बारे में ये कहा
ट्रेलर लॉन्च में अभिषेक ने अमन और राशा के बारे में बात करते हुए कहा कि राशा सिर्फ चुलबली ही नहीं है, बल्कि वह पॉजिटिव माइंड वाली भी है. वहीँ उन्होंने अमन के बारे में कहा कि उनके अन्दर धैर्य और सुनने की क्षमता है और यकीनन उन्होंने यह अपने मामा अजय देवगन से सीखा है.
एक घोड़े के साथ काम करना आसन नहीं हैं
वहीँ उन्होंने फिल्म में लीड करेक्टर ‘आजाद’ घोड़े यानि के बारे में भी बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि घोड़े के साथ काम करना जरा भी आसान नहीं रहा, यह कोई कुत्ता नहीं था, जिसके साथ काम करना ज्यादा मुश्किल ना हो. उन्होंने कहा कि इस फिल्म के लिए सबसे पहले मुझे एक घोड़ा चाहिए था. इसके लिए मैंने अपनी टीम को देश का सबसे बेहतरीन घोड़ा लाने को कहा. जब मुझे वो मिल गया तो मैंने उसको ट्रेन कैसे किया जाए, ये सीखा. तो कुल मिलाकर एक घोड़े के साथ काम करना आसन नहीं हैं.
घबराए हुए थे अमन देवगन
फिल्म 'आजाद' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे एक्टर अमन देवगन ने खुलासा किया कि वो अपने मामा अजय देवगन के साथ काम करने में घबराए हुए थे. उन्होंने कहा कि उनके मामा अजय रियल लाइफ में जहां काफी खुशमिजाज और प्यारे इंसान हैं, वहीं वो काम के मामले में काफी सख्त और गंभीर हैं. वो बताते हैं कि वो फिल्म शूटिंग के पहले दिन अपने मामा के साथ काम करने के लिए काफी घबराए हुए थे
अमन देवगन ने कहा, जब मैंने अजय देवगन जी के साथ शूटिंग की तो बहुत घबराया हुआ था, बाद में उन्होंने मेरी बहुत मदद की. उनकी वजह से मैं इतनी अच्छी एक्टिंग कर पाया.
वहीँ इस फिल्म से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस राशा ने कहा, मुझे जो प्यार फिल्म ‘आजाद’ के लिए सोशल मीडिया पर मिल रहा है, उसके पीछे मेरी फिल्म की टीम का ही पूरा सपोर्ट रहा है. सबने फिल्म के दौरान मेरी बहुत मदद की है.
टीवी एक्टर मोहित ने कहा
टीवी एक्टर मोहित मलिक भी इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं. ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान उन्होंने कहा कि वह अजय देवगन और डायरेक्टर अभिषेक कपूर और डायना पेंटी के साथ काम करके काफी खुश हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमने फिल्म में अच्छा काम किया है, उम्मीद है दर्शकों को वह पसंद आएगा.
इस इवेंट के अंत में फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 'आजाद' (घोड़े) से भी सभी को मिलवाया गया. जिसके साथ फिल्म की स्टारकास्ट ने फोटो भी क्लिक करवाई.
आपको बता दें कि फिल्म ‘आजाद’ 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म ‘आजाद’ के प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर हैं. इस फिल्म का मुकाबला कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ से होगा.
BY PRIYANKA YADAV
Read More
अजय देवगन बोले- 'नए एक्टर्स पर दबाव ज्यादा है, ऑडियंस माफ नहीं करती'
अक्षय और परेश रावल ने 'भूत बंगला' के सेट से साझा किया मजेदार BTS पल
सलमान ने 'फतेह' के लिए सोनू को भेजी शुभकामना ,दिखाया दरियादिली का सबूत
बेटी दुआ के बाद दीपिका पादुकोण 'कल्कि 2' से करेंगी वापसी?जाने पूरी खबर