Advertisment

Jolly LLB 3 Trailer लॉन्च पर गमछा डालकर पहुंचे Akshay Kumar, बोले – “मैं कनपुरिया हूं”

10 सितंबर को कानपुर में ‘जॉली एलएलबी 3’ का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस दौरान लीड एक्टर मिस्टर खिलाड़ी कुमार उर्फ़ अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला पहुंचे...

New Update
Jolly LLB 3 Trailer
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jolly LLB 3 Trailer Launch Event: बॉलीवुड की चर्चित फिल्म फ्रेंचाइजी जॉली एलएलबी (Jolly LLB) एक बार फिर सुर्ख़ियों में  हैं. बुधवार, 10 सितंबर को कानपुर के वीआईपी रोड स्थित एक मॉल के थियेटर में ‘जॉली एलएलबी 3’ (Jolly LLB 3) का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस दौरान लीड एक्टर मिस्टर खिलाड़ी कुमार उर्फ़ अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अरशद वारसी (Arshad Warsi) और सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla) पहुंचे. इस दौरान फिल्म की स्टारकास्ट के साथ फिल्म के लेखक-निर्देशक सुभाष कपूर (Subhash Kapoor) और जियो स्टार स्टूडियोज के प्रमुख अजीत अंधारे भी मौजूद रहें.

Jolly LLB 3 ट्रेलर लॉन्च का अंदाज

Advertisment

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ‘जॉली एलएलबी 3’ (Jolly LLB 3) के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में देसी लुक में नजर आए. उन्होंने कुर्ता-पैजामा पहन रखा था और गले में गमछा डाला हुआ था. ट्रेलर प्रमोशन के दौरान उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा – “मेरा नाम अक्षय कुमार है और मैं कनपुरिया हूं.” वे मंच पर लड्डू लेकर आए और फैंस को बांटे.

Jolly LLB 3 में अक्षय का प्रेशर

Jolly LLB 3 Trailer Launch

इस मौके पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar Reveals 2011 Real Incident Story) ने बताया कि यह फिल्म 2011 में देश में हुई एक घटना पर आधारित है. मीडिया राउंड में अक्षय से पूछा गया कि दोनों सुपरहिट के बाद तीसरी फिल्म के लिए कितना प्रेशर था तो उन्होंने कहा कि प्रेशर सिर्फ छोले खाकर आता है जिसे सुन लोग ठहाका लगाकर हंसे.

अक्षय कुमार ने फिल्म के अपने अनुभव के बारे में  कहा कि जॉली मिश्रा बनकर वापस आना मेरे लिए बहुत खास सफर रहा, लेकिन असली मजा तो तब है जब अदालत में सामने बैठा हो दूसरा जॉली अरशद का जॉली त्यागी.  हमारी नोकझोंक, कॉमेडी और टकराव ने हर सीन को अप्रत्याशित बना दिया.

डायरेक्टर के बारे में अक्षय-अरशद ने कहा

jolly

इतना ही नहीं जब अक्षय से उनके और अरशद के क्रिएटिव योगदान के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि डायरेक्टर स्क्रिप्ट का सख्ती से पालन करवाते हैं और किसी को भी और किसी को भी इससे हटने की इजाजत नहीं देते. अक्षय ने हंसते हुए कहा, 'यह व्यक्ति लिखित शब्दों के प्रति बहुत सख्त है. वह सुनिश्चित करता है कि हम वही बोलें जो उसने लिखा है. अगर आप इससे आगे बढ़ते हैं, तो आपको नौकरी से निकाला जा सकता है.' इसपर अरशद वारसी ने तुरंत कहा, 'मैंने पहली फिल्म में बोला, तो मुझे निकाल दिया.' अरशद के ऐसा कहने के बाद, दोनों ने इस पर खूब हंसी-मजाक किया. अक्षय ने आगे कहा, 'हमारा डायरेक्टर बहुत सख्त टास्कमास्टर है.' 

अक्षय ने इस इवेंट में कानपुर व कानपुराइट्स की जमकर तारीफ की. फैंस से हाथ भी मिलाया. अपने देशी और सरल अंदाज के साथ अक्षय ने फिल्म का ट्रेलर लांच किया और जाते-जाते हर-हर महादेव कहते हुए कानपुराइट्स को अलविदा किया (Jolly LLB Famous Dialogue). 

Jolly LLB 3 Trailer Launch पर Arshad Warsi ने कहा

Akshay Kumar vs Arshad Warsi Courtroom Clash

फिल्म के दूसरे अभिनेता अरशद वारसी (Arshad Warsi) ने अपने कॉमिक स्टाइल से जॉली एलएलबी 1 (Jolly LLB 1) का  ‘कौन हैं ये लोग, कहाँ से आते हैं’ डायलॉग बोलकर फैंस को सीटियां बजाने पर मजबूर कर दिया.

वहीं उन्होंने फिल्म के बारे में कहा कि यह सफ़र जॉली त्यागी से ही शुरू हुआ था. सालों बाद इस किरदार से मिलना ऐसा है जैसे किसी पुराने दोस्त से टकरा जाओ, बस इस बार उस दोस्त से अदालत में भिड़ना भी पड़ेगा. कॉमेडी, तकरार और दिल छू लेने वाले पलों से भरा ये मुकाबला लोगों को खूब मजा देगा.

इवेंट में जब अरशद वारसी से उनके और अक्षय कुमार के किरदारों के बीच ऑन-स्क्रीन दुश्मनी और शूटिंग के दौरान इसके अनुभव के बारे में पूछा गया. उन्होंने कहा, 'कलेश तो नही हुआ. मुझे अक्षय के साथ काम करके बहुत मजा आया. मैं चाहता हूं कि हम और जॉली फिल्में बनाते रहें. सिर्फ एक इंसान है जो हमारी सारी उलझनों को संभालता है, और वह हैं सौरभ शुक्ला. वह हमारे नखरों को संभालते हैं. हम तो बस मजे करते हैं. हमने थोड़ा-बहुत झगड़ा किया, लेकिन फिल्म को बहुत झगड़ा किया, लेकिन फिल्म को बहुत प्यार से भी बनाया.'

Jolly-LLB-3-Trailer-Launch-in-Kanpur-Rave-3-820386

इसके अलावा सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla) भी हमेशा की तरह अपने जज वाले गेटअप और अदाओं से दर्शकों का दिल जीतते दिखे.

अरशद –अक्षय की जुगलबंदी

जैसा कि पहले की दोनों सुपरहिट फिल्मों जॉली एलएलबी (Jolly LLB) और जॉली एलएलबी 2 (Jolly LLB 2) में देखने को मिला था, इस बार भी अदालत में हंसी-मजाक और तकरार का भरपूर मेल देखने को मिलेगा. जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कानपुर के जगदीश्वर मिश्रा उर्फ जॉली मिश्रा की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं अरशद वारसी (Arshad Warsi) मेरठ वाले जॉली त्यागी के किरदार में नजर आएंगे. दोनों जॉली का यह टकराव अदालत में होगा, जहां कॉमेडी, इमोशंस और ड्रामा का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा.

फिल्म की खासियत यह है कि इसमें एक बार फिर सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla) जज की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं जॉली एलएलबी (Jolly LLB) फ्रेंचाइजी में अमृता राव (Amrita Rao)  एक बार फिर वापसी कर रही हैं.

Jolly LLB 3 Cast: Akshay Kumar vs Arshad Warsi Courtroom Clash

jolly-llb-3-trailer-akshay-kumar-vs-arshad-warsi-kaleshi-court-room-drama-farmers-issue

Jolly-LLB-3-Trailer-Akshay-Kumar-Arshad-Warsi-Saurabh-Shukla-Gajraj-Rao-Seema-Biswas

जॉली एलएलबी की कहानी और लोकप्रियता

2013 में आई जॉली एलएलबी (Jolly LLB film) और 2017 में रिलीज हुई जॉली एलएलबी 2 (Jolly LLB 2) दर्शकों के बीच सुपरहिट साबित हुई थीं. Jolly LLB और Jolly LLB 2 आज भी ओटीटी (Jolly LLB 2 OTT) प्लेटफॉर्म पर खूब देखी जाती हैं.

‘जॉली एलएलबी 3’ की स्टारकास्ट की बात करे तो इसमें अक्षय अरशद के अलावा बोमन ईरानी (Boman Irani), अन्नू कपूर (Annu Kapoor), सीमा बिस्वास (Seema Biswas), संजय मिश्रा (Sanjay Mishra), गजराज राव (Gajraj Rao), शरद केलकर (Sharad Kelkar), शरत सक्सेना (Sharad Saxena), सौरभ सचदेव (Saurabh Sachdev) और राम कपूर (Ram Kapoor) अहम भूमिकाओं में हैं. इसका निर्देशन एक बार फिर सुभाष कपूर (Subhash Kapoor) ने किया है.

ये फिल्म 19 सितंबर को रिलीज हो रही है, जहां कानपुर के जॉली मिश्रा और मेरठ के जॉली त्यागी अदालत में आमने-सामने होंगे.

Read More

Marvel Avengers Doomsday: रॉबर्ट डाउनी जूनियर की 'एवेंजर्स डूम्सडे' में होगा धमाल, थॉर, हल्क, ब्लैक विडो संग सुपरहीरोज की वापसी

Coolie OTT Release Date: सुपरस्टार Rajinikanth की 'कूली' की OTT पर हुई एंट्री, जानिए कब और कहां देखें फिल्म?

Shah Rukh Khan-Deepika Padukone: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को कार विज्ञापन मामले में मिलीराहत, राजस्थान हाईकोर्ट ने FIR पर लगाई रोक

Varun Tej और Lavanya Tripathi के घर जल्द गूंजी किलकारी, चाचा चिरंजीवी ने बेटे के लिए भेजा ढेर सारा प्यार

Tags : Jolly LLB 3 Trailer | Jolly LLB 3 Trailer Launch | Jolly LLB 3 | jolly llb 3 ki shooting | Jolly LLB 3 In Cinemas 19th September | Jolly LLB 3 movie Akshay Kumar Arshad Warsi | Jolly LLB 3 Official Trailer | Jolly LLB 3 Official Trailer Launch | Jolly LLB 3 Press Meet | Jolly LLB 3 release date and star cast details | Jolly LLB 3Trailer | Trailer Launch Of Movie Jolly LLB 3 

Advertisment
Latest Stories