Advertisment

Alia Bhatt absence: आलिया भट्ट ने सबके दिलों में उठने वाले सवालों का दो टूक जवाब दे दिया

आलिया भट्ट ने हाल ही में चल रही चर्चाओं और सवालों पर बिना घुमाए-फिराए, साफ़ और बेबाक अंदाज़ में जवाब देकर सभी को प्रभावित किया। उनकी ईमानदारी, आत्मविश्वास और स्पष्ट सोच ने साबित कर दिया कि वह सिर्फ एक सफल अभिनेत्री ही नहीं........

New Update
alia bhat
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रणबीर कपूर के नए शो ‘Dining With The Kapoors’ का ट्रेलर जैसे ही सामने आया, सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। ट्रेलर में कपूर खानदान के लगभग सभी चेहरे नजर आए, लेकिन लोगों की नजर सबसे पहले इस बात पर गई कि कपूर खानदान की सबसे छोटी बहुरानी आलिया भट्ट कपूर खानदान के इस ग्रुप में कहीं दिखाई नहीं दे रही है। सबको हैरानी हुई क्योंकि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आज बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपूर कपल्स में से हैं और कपूर परिवार के खास हिस्से भी हैं।

Advertisment

EN-IN_DWTK_Main_Square_1X1_RGB_PREDATE

Alia Bhatt's pehla pyaar Ranbir Kapoo

नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने जा रही इस डॉक्यूमेंट्री में कपूर परिवार की यादें, पुरानी बातें, पर्दे के पीछे की कहानियां, अननोन फैट्स, कपूर खानदान के पसंदीदा भोजन, किस कपूर को क्या खाना पसंद है और सब कपूर्स के फिल्मी किस्से दिखाए जाएंगे। ट्रेलर देखकर ये साफ हो गया कि ये शो दर्शकों को कपूर परिवार की दुनिया के अंदर झांकने का मौका देगा जहां हर किस्सा पंजाबी भोजन और फिल्मों के इर्द-गिर्द घूमती है। करण जौहर ने भी इसे प्रमोट करते हुए कहा कि ये कपूर्स का असली रंग दिखाने वाला शो है।

Three generations of Kapoor

bollywood-dynasty-the-kapoor-family-legacy

images (34) (2)

पर ट्रेलर में आलिया का ना होना लोगों को खटका। सोशल मीडिया पर तरह तरह के कमेंट आने लगे। किसी ने लिखा कि कपूर खानदान का परिवार पूरा नहीं दिखा तो किसी ने कहा कि आलिया तो कपूर परिवार की जान हैं, फिर वो क्यों गायब हैं। देखते ही देखते इस प्रश्न को लेकर धीरे धीरे आलिया का नाम ट्विटर और इंस्टाग्राम पर ट्रेंड करने लगा। (Alia Bhatt missing from Dining With The Kapoors trailer)

Alia Bhatt Dazzles In Gold At Kareena Kapoor's Diwali Party. We're Taking  Notes! | Hauterrfly

‘Dining With The Kapoors’ ट्रेलर में आलिया भट्ट की गैर-मौजूदगी ने बढ़ाई उत्सुकता

अब रही बात आलिया भट्ट की?तो आलिया तो आलिया ही हैं। उन्होंने इन टटपूंजीय सवालों को नज़र अंदाज करते हुए  इस चर्चा का जवाब बहुत प्यारे अंदाज में दिया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'डाइनिंग विद द कपूर्स' के ट्रेलर को शेयर किया और लिखा कि “मेरे एक्सपीरियंस से कह सकती हूं कि ये बहुत मजेदार होने वाला है। कॉन्ग्रैचुलेशन्स अरमान, तुमने सबको इकट्ठा करके कमाल कर दिया।” इस प्यारे मैसेज से ये साफ झलक गया कि आलिया अपने परिवार की इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर खुश हैं और सबको सपोर्ट कर रही हैं। इसके बाद फैन्स ने उनके इस जेस्चर की खूब तारीफ की। (Why Alia Bhatt not seen in Ranbir Kapoor new show)

Alia Bhatt reacts to Dining With The Kapoors trailer after fans demand her  presence in the show: 'This is going to be too much fun'

Bollywood actress: यामी गौतम ने साबित किया कि वह बॉलीवुड की सबसे प्रभावशाली कलाकारों में से एक हैं*

बताया जा रहा है कि ‘Dining With The Kapoors’ को आरमान जैन ने क्रिएट किया है और इसमें करीना कपूर, करिश्मा कपूर, नीतू कपूर, रणबीर कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, सैफ अली खान, नव्या नवेली नंदा, समेत कई कपूर फैमिली मेंबर्स शामिल हैं। शो का कॉन्सेप्ट है कि पूरा परिवार साथ बैठकर डिनर करता है, पुरानी बातें याद करता है और अपने फिल्मी सफर की कहानियां शेयर करता है। कपूर खानदान का इतिहास खुद बॉलीवुड का इतिहास कहलाता है। आखिर इस परिवार ने तीन पीढ़ियों से इंडस्ट्री पर राज किया है। (Dining With The Kapoors trailer reactions on social media)

125343581

Snapinstaapp_469965514_1266875177689470_2727850248534498885_n_1080ITG-1733903408266 (1)

images (35) (1)

सूत्रों के अनुसार आलिया भट्ट की मौजूदगी शायद शूटिंग के शेड्यूल या उनके खुद के प्रोजेक्ट्स के कारण नहीं हो पाई क्योंकि फिलहाल वह अपनी हॉलीवुड फिल्म की प्रमोशन में व्यस्त हैं और साथ ही एक नई बॉलीवुड फिल्म ‘जिगरा’ की शूटिंग भी कर रही हैं। ये फिल्म आलिया खुद प्रोड्यूस कर रही हैं और इसमें उनका किरदार भी काफी स्ट्रॉन्ग बताया जा रहा है।

Bollywood superstar Alia Bhatt makes her Hollywood debut in Netflix's  'Heart of Stone' - Rocky Mountain News

Jigra: Alia Bhatt is back in a fiery avatar

Bollywood films: रॉकी और रानी की, प्रेम कहानी, जलसो और 3 और फ़िल्में जो प्यार में आपका विश्वास फिर से जगाएँगी

आलिया ने हाल ही में बेटी राहा के प्रथम बर्थडे की सेलिब्रेशन भी की थी जिसमें कपूर और भट्ट दोनों परिवार एक साथ दिखे थे। दोनों परिवार खूब घुले मिले दिखे थे। यानि उनके और कपूर परिवार के रिश्ते बिल्कुल मजबूत हैं। इसलिए उनके ‘Dining With The Kapoors’ के ट्रेलर में ना होने को लेकर जो अफवाहें उड़ रही थीं, वो अब बेबुनियाद लगने लगी हैं।

Internet Is In Awe Of Raha Kapoor's 38k Christmas Dress; Call Her A  Princess. So Cute! | Hauterrfly

INSIDE PICS of Alia Bhatt- Ranbir Kapoor's daughter Raha Kapoor's 1st  birthday celebration is all about happiness, don't miss grannies' swag

इसी बीच रणबीर कपूर भी अपनी आने वाली फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में रणबीर भगवान राम और साई पल्लवी माता सीता का रोल निभा रही हैं। वहीं नेटफ्लिक्स के जरिए आने वाली ये डॉक्यूमेंट्री कपूर परिवार के फैन्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगी। (Kapoor family new show cast and Alia Bhatt speculation)

Ranbir Kapoor, Sai Pallavi starrer Ramayana's 2-min 36-sec announcement  video to release soon

बताया जा रहा है कि इस शो में कपूर परिवार के घर के अंदर की एक एक बात का पता चलेगा, राज कपूर की स्टोरीज भी दिखेंगी और उनके खाने पीने के शौक भी देखने को मिलेंगे। बॉलीवुड में कपूरों का नाम हमेशा ही रिच परंपरा और खानदानी टैलेंट से जुड़ा रहा है, ऐसे में ये शो दर्शकों को उनके असली चेहरों से रूबरू कराएगा।

godrej properties: Godrej Properties acquires Raj Kapoor's Mumbai bungalow  for Rs 100 crore

Three generations of Kapoors at Ganesh Chaturthi celebrations - India Today

खैर, आलिया भले ट्रेलर में नजर नहीं आईं लेकिन उनका प्यार भरा रिएक्शन दिखाता है कि वे इस शो से जुड़ी हुई हैं। फैन्स अब बेसब्री से इसके रिलीज का इंतजार कर रहे हैं ताकि कपूर परिवार की असली कहानियां पर्दे पर देख पाएं।

Flaunt your short hair like Alia Bhatt

Ranveer Singh: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ दो भागों में होगी रिलीज़? दिसंबर में आएगा पहला पार्ट

FAQ

1. ‘Dining With The Kapoors’ के ट्रेलर में आलिया भट्ट क्यों नहीं दिखीं?

ट्रेलर में आलिया भट्ट की गैर-मौजूदगी को लेकर कोई आधिकारिक वजह सामने नहीं आई है, लेकिन फैंस इस पर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।

2. क्या आलिया भट्ट शो का हिस्सा हैं?

अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि आलिया भट्ट शो में नजर आएंगी या नहीं। ट्रेलर में उनकी अनुपस्थिति ने ही उत्सुकता बढ़ाई है।

3. क्या रणबीर कपूर ने इस बात पर कोई प्रतिक्रिया दी है?

अब तक रणबीर कपूर की ओर से इस विषय पर कोई आधिकारिक टिप्पणी सामने नहीं आई है।

4. दर्शकों की प्रतिक्रिया कैसी रही?

ट्रेलर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। कई दर्शक हैरान थे कि कपूर परिवार की बहुरानी होने के बावजूद आलिया नजर नहीं आईं।

5. क्या यह शो कपूर परिवार की निजी लाइफ दिखाएगा?

ट्रेलर के अनुसार, शो में कपूर खानदान के मेंबर्स साथ बैठकर बातचीत करते हुए दिखेंगे, जिससे दर्शकों को परिवार की अनोखी और मजेदार झलक मिलने वाली है।

Alia Bhatt news | alia bhatt news today | Ranbir Kapoor and Alia Bhatt News | Dining With The Kapoors | Trailer | Ranbir Kapoor | Kareena Kapoor | Karisma Kapoor | Netflix | Aadar Jain And Alekha Advani's Wedding | FULL VIDEO | Kapoor Family Wedding | Aamir Khan visit Nirmal Kapoor's home to offer Emotional support to Kapoor family | Gauri Khan visit Nirmal Kapoor's home to offer Emotional support to Kapoor family | bollywood kapoor family not present in content

Advertisment
Latest Stories