बचपन में इस चीज़ के लिए तरस चुकी हैं आलिया भट्ट

एंटरटेनमेंट:आलिया भट्ट की मां और एक्ट्रेस सोनी राजदान को तो आप जानते ही होंगे जिन्होंने आलिया के साथ फिल्म राजी में काम किया था इसके अलावा एक्ट्रेस बहुत सी फिल्मों में काम कर चुकी हैं

New Update
alia childhood .png
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एंटरटेनमेंट:आलिया भट्ट की मां और एक्ट्रेस सोनी राजदान को तो आप जानते ही होंगे जिन्होंने आलिया के साथ फिल्म राजी में काम किया था इसके अलावा एक्ट्रेस बहुत सी फिल्मों में काम कर चुकी हैं  सोनी ने '36 चौरंगी लेन', 'पेज 3', और 'सड़क' जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया है आखिरी बार उन्होंने आलिया के साथ राज़ी में देखा गया था माँ बेटी का रिश्ता तो फैंस को पसंद ही है साथ ही रील लाइफ में भी दोनों को पसंद किया जाता है.बता दें आलिया के साथ वह अक्सर हर इवेंट में ही नज़र आती हैं हालाँकि कुछ समय से वह किसी फिल्म या सीरीज में नज़र नहीं आयी हैं 

तब जीवन था आसान

बता दें हाल ही में सोनी राजदान ने बेटी आलिया और शाहीन के बचपन को याद किया, एक्ट्रेस ने बताया कि  किस तरह दोनों के जन्म के बाद सोनी और महेश को मुश्किलों का सामना करना पड़ा साथ भी बताय कि किस तरह दोनों एक रूम के अपार्टमेंट में रहते थे जिसकी वजह से उन्हें कई मुश्किलें हुई एक्ट्रेस ने कहा कि  भले ही उनके पास ज्यादा पैसे नहीं थे लेकिन बेटियों को बहुत प्यार से पाला गया है "उस वक्त हमारे पास न तो स्मार्टफोन था और न ही आलिया के पास खेलने के लिए अलग से कोई कमरा था, लेकिन तब जीवन आसान था"

अच्छा पालन देने की किया कोशिश 

सोनी ने बताया कि किस ग्तारह उस समय महेश भी फिल्मों के लिए बीजी रहते थे और जब आलिया की बड़ी बहन शाहीन का जन्म उसके तीन हफ्ते बाद ही उनके पिता काम पर चले गए थे जिसके कारण सोनी को बच्चों की देखभाल करनी पड़ी थी  आगे उनका कहना है कि भले ही सोनी और महेश उन्हें पूरी तरह समय नहीं दे पाए लेकिन उन्होंने पूरी कोशिश की कि वह बच्चो को अच्छा पालन दे सके. भले ही आलिया के पास उनके बचपन में बहुत ही लिमिटेड चीज़े थी लेकिन बेटी राहा ले लिए आवाज उनके पास सब कुछ है.

 

Soni razdan, mahesh bhatt, soni razdan and mahesh bhatt, soni razdan Alia Bhatt, Raha Kapoor, सोनी राजदान, महेश भट्ट

Read More:

सलमान को नहीं बर्दाश्त थी आमिर के सामने हार, बदला लेकर माने थे एक्टर

आलिया भट्ट ने बताया पति की खूबी, कहा 'रणबीर जल्दी..'

मिथुन ने एक्स प्रेमिका को किया याद,संघर्ष के दिनों में दिया था छोड़

फिल्म 'दिल चाहता है' में सैफ अली खान ने आमिर खान का उड़ाया था मजाक?

Latest Stories