/mayapuri/media/media_files/2025/12/15/kapil-sharma-2025-12-15-10-53-54.jpg)
Kapil Sharma News: भारतीय मनोरंजन जगत में कपिल शर्मा सिर्फ एक कॉमेडियन नहीं, बल्कि ‘हंसाने वाले फ़रिश्ते’ हैं. जीवन की दौड़-भाग में जब लोग मुस्कुराने की वजह तलाश रहे हों, तब कपिल की आवाज़ और उनका अंदाज़ लोगों के लिए मरहम का काम करता है. कहते हैं—“हंसता हुआ चेहरा किसी भी ग़म की सबसे बड़ी दवा है”, और कपिल शर्मा ने यह दवा हर घर तक पहुंचाई है. लेकिन उनकी इस चमकदार मुस्कान के पीछे संघर्षों का ऐसा पहाड़ है, जिसे चढ़ने के लिए हिम्मत ही नहीं, जुनून भी चाहिए था. यहीं से कपिल की जिंदगी ने वो मोड़ लिया, जहां सपनों और संघर्षों का असली मेल शुरू हुआ. (Kapil Sharma inspirational life story)
2 अप्रैल 1981 को अमृतसर में जन्मे कपिल का बचपन किसी राजकुमार की कहानी नहीं था. एक मध्यमवर्गीय परिवार, पिता पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल और मां गृहिणी—जिंदगी साधारण थी, मगर सपने असाधारण. जीवन ने शुरुआती दौर में ही उन्हें सीख दे दी कि “जिसका कोई नहीं, उसका खुद का हौसला साथ होता है.”
2004 में कैंसर से पिता के निधन ने कपिल को भीतर तक तोड़ दिया. घर की जिम्मेदारी अचानक कंधों पर आ गई. पिता की नौकरी मिल सकती थी, मगर कपिल ने अपने दिल की सुनी—“मन वहीं लगेगा, जहां सपनों की पुकार होगी.” उन्होंने नौकरी ठुकराई, पीसीओ में काम किया, पढ़ाई जारी रखी और भीतर के कलाकार को जिंदा रखा. हालातों ने उन्हें रोका नहीं, बल्कि और मजबूत बनाया. कपिल ने ठान लिया था कि मुश्किलें चाहे जितनी आएं, सपनों की उड़ान रुकने नहीं देंगे.
ज़मीन से आसमान तक: कपिल शर्मा का प्रेरणादायक सफ़र
/mayapuri/media/post_attachments/en/full/734209/kapil-sharma-489845.jpg?h=450&l=50&t=40)
कपिल ने पहली बार ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के लिए अमृतसर में ऑडिशन दिया, लेकिन रिजेक्ट हो गए. कहते हैं—“नाकामी वो कड़वा घूंट है, जो सफलता का स्वाद मीठा कर देता है.” कपिल ने हार नहीं मानी. वे दिल्ली आए, दोबारा ऑडिशन दिया और इस बार किस्मत ने उनके लिए दरवाज़ा खोल दिया. 2007 में वे शो के विजेता बने. 10 लाख की प्राइज मनी और उनकी जबरदस्त परफॉर्मेंस ने उन्हें पूरे देश में पहचान दिला दी.
इसके बाद ‘कॉमेडी सर्कस’ ने कपिल की लोकप्रियता को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया. उनकी कॉमिक टाइमिंग, तेज दिमाग और सहज अंदाज़ ने दर्शकों को उनका दीवाना बना दिया. देसी अंदाज़, बेबाक ह्यूमर और रोज़मर्रा की जिंदगी से जुड़े जोक्स ने ऑडियंस के दिलों तक सीधा कनेक्शन बना लिया. एक-एक किरदार, एक-एक पंचलाइन दर्शकों की नब्ज़ पकड़ लेती थी. (Kapil Sharma struggle to success journey)
उनके द्वारा 2013 में अपने बैनर ‘K9 प्रोडक्शन’ के तहत शुरू किए गए ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ ने टीवी पर मानो क्रांति ला दी. गुत्थी, दादी, पलक और मशहूर गुलाटी जैसे किरदार पॉप कल्चर का हिस्सा बन गए, और यह मंच हर वीकेंड पूरे देश की हंसी का ठिकाना बन गया—यहां तक कि सितारे भी कहते थे, “फिल्म प्रमोशन कपिल के शो पर किए बिना पूरा नहीं होता.
लेकिन सफलता के इस सफर में एक कठिन मोड़ भी आया—सुनील ग्रोवर विवाद, टीम टूटना और शो का बंद होना. कपिल अवसाद और शराब की खबरों से घिर गए, मानो उनका सितारा फीका पड़ रहा हो. तभी सलमान खान ने सहारा दिया, शो प्रोड्यूस किया और कपिल ने नए हौसले के साथ शानदार वापसी करते हुए साबित कर दिया कि “सच्चा कलाकार गिरकर और ऊंचा उठता है. (Kapil Sharma real life struggles and success)
कपिल की यात्रा सिर्फ छोटे पर्दे तक सीमित नहीं रही, वे दिल्ली इलेक्शन कमिशन के ब्रांड एम्बेस्डर बने, कॉफी विद करण से लेकर अमिताभ बच्चन के ‘केबीसी’ तक—हर मंच पर दर्शकों ने उन्हें हाथों-हाथ लिया. 2015 में ‘किस किसको प्यार करूं’ से उनका बॉलीवुड डेब्यू हुआ. फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी लिस्ट में दो बार जगह बनाना कपिल की लोकप्रियता का प्रमाण है. (Kapil Sharma inspirational story for youth)
विवादों में रहा नाम
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/17/kapil-sharma-top-controversy-2026-01-17-17-37-21.webp)
सुनील ग्रोवर के साथ मारपीट
सुनील ग्रोवर लंबे समय तक कपिल शर्मा के शो का अहम हिस्सा रहे, लेकिन साल 2017 में दोनों के बीच विवाद हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया टूर से लौटते वक्त फ्लाइट में कपिल और सुनील के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद मामला बढ़ गया. इस घटना के बाद सुनील ग्रोवर ने शो छोड़ दिया और दोनों के बीच लंबे समय तक दूरी बनी रही. हालांकि, कई सालों के तनाव और मतभेदों के बाद अब दोनों ने अपने गिले-शिकवे भुला दिए हैं और फिर से साथ काम करते नजर आ रहे हैं.
विवेक अग्निहोत्री ने लगाए थे आरोप
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कपिल शर्मा पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के प्रमोशन के लिए उनकी टीम को शो में बुलाने से इनकार कर दिया. इस आरोप पर कपिल ने अनुपम खेर का एक वीडियो शेयर करते हुए सफाई दी थी कि फिल्म की टीम को शो में आमंत्रित किया गया था. हालांकि बाद में अनुपम खेर ने भी कहा था कि कपिल का वीडियो पूरी सच्चाई नहीं दिखाता.
वहीं साल 2020 में कपिल शर्मा एक और विवाद में घिर गए थे, जब उन्होंने अपने शो के एक एपिसोड में चित्रगुप्त पर टिप्पणी कर दी थी. इस बयान से कायस्थ समाज की भावनाएं आहत हुईं और शो को बैन करने की मांग उठने लगी. विवाद बढ़ने पर कपिल ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए अपनी गलती स्वीकार की थी.
नशे की हालात में पहुंचे बिग बी के घर
फिल्म ‘फिरंगी’ (Firangi) की रिलीज से पहले कपिल शर्मा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से वॉयस ओवर के सिलसिले में मिलने पहुंचे थे. एक दिन कपिल दो पैग शराब पीकर गिन्नी के साथ स्टूडियो पहुंच गए. बिग बी का वॉयस ओवर पूरा हो चुका था और उनके स्टाफ ने कपिल को अंदर जाने से रोका, लेकिन बाद में दोनों की मुलाकात हुई. कपिल ने गिन्नी को अपनी बहू बता दिया, जिस पर उन्हें बाद में पछतावा हुआ और उन्होंने अमिताभ बच्चन से माफी मांगी. जवाब में बिग बी ने लिखा— “जीवन संघर्ष है और चुनौतियों का ही दूसरा नाम है.”
सुसाइड करना चाहते थे कपिल
फिल्म फिरंगी की असफलता के सुसाइड करना चाहते थे कपिल 2015 में कपिल ने फिल्म किस किस प्यार करूं से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद वो 2017 में फिरंगी में नजर आए थे. इसे उन्होंने खुद प्रोड्यूस किया था और फिल्म को बनाने में कपिल ने 33 करोड़ रुपए इन्वेस्ट किए थे. रिलीज के बाद दर्शकों ने उसे पसंद नहीं किया, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही.
कपिल और गिन्नी की लवस्टोरी और शादी
कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की मुलाकात कॉलेज के दिनों में हुई थी. ऑडिशन के दौरान दोनों करीब आए और दोस्ती प्यार में बदल गई. संघर्ष के समय गिन्नी कपिल के साथ खड़ी रहीं. सफलता मिलने के बाद दोनों ने 12 दिसंबर 2018 को शादी की. आज यह कपल एक बेटी और बेटे के माता-पिता हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-l-202439017123161951000-598835.webp)
इतने करोड़ है नेट वर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल शर्मा की कुल नेटवर्थ करीब 330 करोड़ रुपये है. उनके पास वॉल्वो XC90 (सवा करोड़), मर्सिडीज बेंज S350 CDI (1.20 करोड़) और रेंज रोवर इवोक जैसी लग्ज़री कारें हैं. कपिल ने अपने लिए 5.5 करोड़ की खास वैनिटी वैन बनवाई है. पंजाब में उनका 25 करोड़ का फार्महाउस और मुंबई में 15 करोड़ का अपार्टमेंट है. इसके अलावा उनका कनाडा में कैफे भी है. इन्हीं के चलते कपिल भारत के सबसे अमीर कॉमेडियन माने जाते हैं.
'किस किसको प्यार करूं 2' में दिए दिखाई
उनकी हालिया प्रोजेक्ट की बात करे तो वे हाल ही में 'किस किसको प्यार करूं 2'? (Kis Kisko Pyaar Karoon 2) में दिखाई दिए थे. फिल्म में लीड रोल में कपिल शर्मा के अलावा मनजोत सिंह, हीरा वरीना, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी और आयशा खान असरानी, अखिलेंद्र मिश्रा, विपिन शर्मा और सुशांत सिंह जैसे सीनियर एक्टर्स और जेमी लीवर, स्मिता जयकर और सुप्रिया शुक्ला मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म 12 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालाँकि फिल्म को दर्शकों ने नकार दिया. वहीं इन दिनों वह नेटफ्लिक्स पर अपने शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' सीजन 4 में नजर आ रहे हैं.
कपिल की जिंदगी बार-बार हमें एक बात सिखाती है— “जिसमें गिरकर उठने की हिम्मत है, उसकी जीत को कोई नहीं रोक सकता.” उनकी कहानी उन लाखों युवाओं की कहानी है, जो छोटे शहरों से बड़े सपने लेकर निकलते हैं. कपिल ने साबित किया है कि “मेहनत की आग में तपने वाला इंसान ही सोना बनता है.”
/mayapuri/media/post_attachments/static-mcnews/2025/10/20251023065220_mjjj-122542.jpg?impolicy=website&width=770&height=431)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/19/870541226526063880-2026-01-19-15-29-41.jpg)