/mayapuri/media/media_files/2025/12/15/kapil-sharma-2025-12-15-10-53-54.jpg)
भारतीय मनोरंजन जगत में कपिल शर्मा सिर्फ एक कॉमेडियन नहीं, बल्कि ‘हंसाने वाले फ़रिश्ते’ हैं. जीवन की दौड़-भाग में जब लोग मुस्कुराने की वजह तलाश रहे हों, तब कपिल की आवाज़ और उनका अंदाज़ लोगों के लिए मरहम का काम करता है. कहते हैं—“हंसता हुआ चेहरा किसी भी ग़म की सबसे बड़ी दवा है”, और कपिल शर्मा ने यह दवा हर घर तक पहुंचाई है. लेकिन उनकी इस चमकदार मुस्कान के पीछे संघर्षों का ऐसा पहाड़ है, जिसे चढ़ने के लिए हिम्मत ही नहीं, जुनून भी चाहिए था. यहीं से कपिल की जिंदगी ने वो मोड़ लिया, जहां सपनों और संघर्षों का असली मेल शुरू हुआ. (Kapil Sharma inspirational life story)
/mayapuri/media/post_attachments/2024/03/Evolution-of-Kapil-Sharma-183644.jpg)
2 अप्रैल 1981 को अमृतसर में जन्मे कपिल का बचपन किसी राजकुमार की कहानी नहीं था. एक मध्यमवर्गीय परिवार, पिता पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल और मां गृहिणी—जिंदगी साधारण थी, मगर सपने असाधारण. जीवन ने शुरुआती दौर में ही उन्हें सीख दे दी कि “जिसका कोई नहीं, उसका खुद का हौसला साथ होता है.”
/mayapuri/media/post_attachments/en/full/734209/kapil-sharma-489845.jpg?h=450&l=50&t=40)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/15/533045316_1220787833185496_4046217527910066523_n-2025-12-15-10-38-07.jpg)
2004 में कैंसर से पिता के निधन ने कपिल को भीतर तक तोड़ दिया. घर की जिम्मेदारी अचानक कंधों पर आ गई. पिता की नौकरी मिल सकती थी, मगर कपिल ने अपने दिल की सुनी—“मन वहीं लगेगा, जहां सपनों की पुकार होगी.” उन्होंने नौकरी ठुकराई, पीसीओ में काम किया, पढ़ाई जारी रखी और भीतर के कलाकार को जिंदा रखा. हालातों ने उन्हें रोका नहीं, बल्कि और मजबूत बनाया. कपिल ने ठान लिया था कि मुश्किलें चाहे जितनी आएं, सपनों की उड़ान रुकने नहीं देंगे.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/Kapil-Sharma-with-Father-783823.jpg)
ज़मीन से आसमान तक: कपिल शर्मा का प्रेरणादायक सफ़र
कपिल ने पहली बार ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के लिए अमृतसर में ऑडिशन दिया, लेकिन रिजेक्ट हो गए. कहते हैं—“नाकामी वो कड़वा घूंट है, जो सफलता का स्वाद मीठा कर देता है.” कपिल ने हार नहीं मानी. वे दिल्ली आए, दोबारा ऑडिशन दिया और इस बार किस्मत ने उनके लिए दरवाज़ा खोल दिया. 2007 में वे शो के विजेता बने. 10 लाख की प्राइज मनी और उनकी जबरदस्त परफॉर्मेंस ने उन्हें पूरे देश में पहचान दिला दी.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/15/kapil-sharma-admits-on-his-netflix-show-that-he-got-angry-at-the-star-channel-team-for-cutting-rs-310-lakhs-tds-from-his-the-great-indian-laughter-challenge-prize-money-1_633bf953ed37e-2025-12-15-10-39-01.webp)
इसके बाद ‘कॉमेडी सर्कस’ ने कपिल की लोकप्रियता को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया. उनकी कॉमिक टाइमिंग, तेज दिमाग और सहज अंदाज़ ने दर्शकों को उनका दीवाना बना दिया. देसी अंदाज़, बेबाक ह्यूमर और रोज़मर्रा की जिंदगी से जुड़े जोक्स ने ऑडियंस के दिलों तक सीधा कनेक्शन बना लिया. एक-एक किरदार, एक-एक पंचलाइन दर्शकों की नब्ज़ पकड़ लेती थी. (Kapil Sharma struggle to success journey)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/15/story_image_1670232241-2025-12-15-10-40-43.jpg)
उनके द्वारा 2013 में अपने बैनर ‘K9 प्रोडक्शन’ के तहत शुरू किए गए ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ ने टीवी पर मानो क्रांति ला दी. गुत्थी, दादी, पलक और मशहूर गुलाटी जैसे किरदार पॉप कल्चर का हिस्सा बन गए, और यह मंच हर वीकेंड पूरे देश की हंसी का ठिकाना बन गया—यहां तक कि सितारे भी कहते थे, “फिल्म प्रमोशन कपिल के शो पर किए बिना पूरा नहीं होता.
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BYjIyZDQ5MTItODliZS00OWJmLTlmMDgtMDVhNTljOTAxMmY2XkEyXkFqcGc@._V1_-354883.jpg)
लेकिन सफलता के इस सफर में एक कठिन मोड़ भी आया—सुनील ग्रोवर विवाद, टीम टूटना और शो का बंद होना. कपिल अवसाद और शराब की खबरों से घिर गए, मानो उनका सितारा फीका पड़ रहा हो. तभी सलमान खान ने सहारा दिया, शो प्रोड्यूस किया और कपिल ने नए हौसले के साथ शानदार वापसी करते हुए साबित कर दिया कि “सच्चा कलाकार गिरकर और ऊंचा उठता है. (Kapil Sharma real life struggles and success)
/mayapuri/media/post_attachments/2024/03/sunil-kapil-1600-757051.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/15/kapil-sharma-salman-khan-2025-12-15-10-42-50.jpg)
कपिल की यात्रा सिर्फ छोटे पर्दे तक सीमित नहीं रही, वे दिल्ली इलेक्शन कमिशन के ब्रांड एम्बेस्डर बने, कॉफी विद करण से लेकर अमिताभ बच्चन के ‘केबीसी’ तक—हर मंच पर दर्शकों ने उन्हें हाथों-हाथ लिया. 2015 में ‘किस किसको प्यार करूं’ से उनका बॉलीवुड डेब्यू हुआ. फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी लिस्ट में दो बार जगह बनाना कपिल की लोकप्रियता का प्रमाण है. (Kapil Sharma inspirational story for youth)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2014/04/kapil-sharma_380-335302.gif?im=FitAndFill=(1200,675))
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/15/kapil-sharma-inspirational-life-story-2025-12-15-10-44-40.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/15/kaunbanegacrorepati-1754391641-2025-12-15-10-45-13.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/images/S/pv-target-images/47830e7b06953634de71da56088ab7d7b9c9bc2a5d0edbf6bd6c7c80dc1ce96c-349083.jpg)
कपिल की जिंदगी बार-बार हमें एक बात सिखाती है— “जिसमें गिरकर उठने की हिम्मत है, उसकी जीत को कोई नहीं रोक सकता.” उनकी कहानी उन लाखों युवाओं की कहानी है, जो छोटे शहरों से बड़े सपने लेकर निकलते हैं. कपिल ने साबित किया है कि “मेहनत की आग में तपने वाला इंसान ही सोना बनता है.”
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/04/Kapil-Sharma-1-1080x1440-1-509077.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-l-202439017123161951000-598835.webp)
आज कपिल शर्मा फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ के साथ फिर बड़े पर्दे पर हैं और जल्द ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4’ में वापसी करने वाले हैं. उनकी हर हंसी, हर पंचलाइन, हर कैरेक्टर—लाखों लोगों के चेहरे पर मुस्कान बनकर आता है.
/mayapuri/media/post_attachments/static-mcnews/2025/10/20251023065220_mjjj-122542.jpg?impolicy=website&width=770&height=431)
‘मायापुरी’ परिवार कपिल शर्मा को ‘किस किस को प्यार करूं 2’ की रिलीज़ पर हार्दिक शुभकामनाएं देता है. हम कामना करते हैं कि उनकी हंसी और सरलता यूं ही दर्शकों के दिलों में मुस्कान बिखेरती रहे और उनकी प्रेरक यात्रा आने वाली पीढ़ियों को हौसले की ताकत सिखाती रहे. (Kapil Sharma biography success and hardships)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)