Advertisment

सितारों से सजी Anand Pandit की ग्रैंड बर्थडे नाइट, Ajay Devgn , Arjun Kapoor हुए शामिल

जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने मुंबई में अपना 62वां जन्मदिन भव्य और शानदार अंदाज़ में सेलिब्रेट किया, जिसमें इंडस्ट्री की मौजूदगी रही।

New Update
सितारों से सजी Anand Pandit की ग्रैंड बर्थडे नाइट
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने प्रोड्यूसर आनंद पंडित (Anand Pandit)  ने हाल ही में अपना 62वां जन्मदिन मुंबई में बेहद शानदार और भव्य अंदाज़ में सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर  बॉलीवुड के कई बड़े सितारे, दिग्गज निर्देशक और फिल्ममेकर्स शामिल हुए. इस बर्थडे बैश में ग्लैमर, स्टारपावर और मस्ती का जबरदस्त संगम देखने को मिला. आइए जानते हैं, इस ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशन में कौन-कौन शामिल हुआ और किस सेलेब्रिटी का लुक बना चर्चा का विषय.

Advertisment
Anand Pandit 62nd Birthday Celebration Mumbai
Anand Pandit 62nd Birthday Celebration
Anand Pandit and wife Roopa Pandit
Anand Pandit and wife Roopa Pandit 

सितारों ने बढ़ाई आनंद पंडित की बर्थडे पार्टी की रौनक (Anand Pandit 62nd Birthday Celebration Mumbai)

अजय देवगन (Ajay Devgn)

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन इस पार्टी में कूल और क्लासी अंदाज़ में नजर आए. उन्होंने ऑल-ब्लैक आउटफिट में एंट्री ली, जिसमें वह बेहद डैशिंग लग रहे थे. खास बात यह रही कि अजय  आमतौर पर बॉलीवुड पार्टियों में कम ही नजर आते हैं, ऐसे में उनकी मौजूदगी ने इस पार्टी को और खास बना दिया.

Ajay Devgn, Rajkummar Rao, Neil Nitin Mukesh attend Anand Pandit's birthday  bash in style

Ajay Devgn,

श्रिया सरन (Shriya Saran)

एक्ट्रेस श्रिया सरन ने पर्पल कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनकर अपनी टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट कीं. उनका ग्लैमरस और कॉन्फिडेंट लुक कैमरों की नजरों में छाया रहा. (Anand Pandit Bollywood Producer Celebration)

Anand Pandit 62nd Birthday Celebration Mumbai

Anand Pandit 62nd Birthday Celebration Mumbai

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)

‘अनुपमा’ फेम टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली इस पार्टी में सुनहरे गोल्डन कलर की साड़ी में नजर आईं, जिसे उन्होंने ब्लैक ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया था. उनका यह ट्रेडिशनल और एलिगेंट लुक बेहद सराहा गया.

एली एवराम (Elli AvrRam)

एक्ट्रेस एली एवराम ब्लैक ऑफ-शोल्डर शॉर्ट ड्रेस में पार्टी में पहुंचीं. उन्होंने अपने लुक को डिजाइनर शूज़ के साथ कंप्लीट किया, जो उन्हें बेहद स्टाइलिश बना रहा था.

WhatsApp Image 2025-12-22 at 15.22.09

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor)

इस बर्थडे पार्टी में अर्जुन कपूर भी नजर आए. उनका स्टाइलिश लुक और खास हेयरस्टाइल फैंस के बीच चर्चा का विषय बना रहा. (Anand Pandit Star Studded Birthday Event)

Ajay Devgn, Rajkummar Rao, Neil Nitin Mukesh attend Anand Pandit's birthday  bash in style

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)

एक्टर टाइगर श्रॉफ ब्लैक आउटफिट में पार्टी में पहुंचे. उन्होंने काला चश्मा भी लगाया हुआ था, जिसने उनके लुक में चार चांद लगा दिए.

राजकुमार राव (Rajkummar Rao)

अभिनेता राजकुमार राव पूरे स्वैग के साथ इस  पार्टी में पहुंचे. उन्होंने ऑल-ब्लैक आउटफिट पहना—शर्ट और जींस के ऊपर जैकेट, साथ में ब्लैक बीनी कैप—जिससे उनका लुक और भी आकर्षक लग रहा था.

Rajkummar Rao

अहान शेट्टी (Ahan Shetty)

जल्द ही फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में नजर आने वाले एक्टर अहान शेट्टी इस पार्टी में कैजुअल लुक में दिखाई दिए.

Ahaan Shetty

जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff)

इस पार्टी में जैकी श्रॉफ का अलग ही अंदाज़ देखने को मिला. वह पैपराजी के साथ हंसी-मजाक करते नजर आए और हमेशा की तरह अपने यूनिक स्टाइल में सबका दिल जीत लिया.

Jackie Shroff

नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh)

नील नितिन मुकेश पार्टी  के सबसे सॉफिस्टिकेटेड गेस्ट में से एक रहे. उन्होंने व्हाइट फॉर्मल शर्ट, बेज ट्राउजर और नेवी ब्लू ब्लेज़र के साथ एक एलिगेंट सूट लुक कैरी किया. (Anand Pandit Life and Career Highlights)

 Neil Nitin Mukesh

जीतेंद्र और तुषार कपूर (Jeetendra- Tusshar Kapoor)

इस जश्न में दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र अपने बेटे तुषार कपूर के साथ पहुंचे. तुषार कपूर ब्लैक आउटफिट में नजर आए.

Ajay Devgn

Ajay Devgn, Rajkummar Rao, Neil Nitin Mukesh attend Anand Pandit's birthday  bash in style

ऋचा चड्ढा (Richa Chadha)

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ब्लैक काफ्तान आउटफिट में पार्टी में नजर आईं, जिसमें वह बेहद कंफर्टेबल और स्टाइलिश लग रही थीं.

Also Read:Aditya Rikhari’s का 'Sahiba' म्यूज़िक चार्ट्स पर अपनी जगह बनाए हुए है, और बड़े बजट की फ़िल्मों के साउंडट्रैक को पीछे छोड़ रहा है।

इन सितारों ने भी की शिरकत

इनके अलावा आनंद पंडित की बर्थडे पार्टी में रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda), डेज़ी शाह (Daisy Shah), मुकेश भट्ट (Mukesh Bhatt), रोहित रॉय (Rohit Roy), विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj), सनी सिंह (Sunny Singh), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), अमीषा पटेल (Ameesha Patel), दर्शन कुमार (Darshan Kumaar), हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane), गीतकार मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir), शरद केलकर (Sharad Kelkar), अनूप सोनी (Anup Soni), बोनी कपूर (Boney Kapoor), रुही सिंह (Ruhi Singh), साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala), शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha), विक्की जैन (Vicky Jain), चाहत खन्ना (Chahat Khanna), अनु रंजन (Anu Ranjan), शशि रंजन (Shashi Ranjan), उदित नारायण अपनी पत्नी के साथ (Udit Narayan with his wife), प्रसिद्ध कोरियोग्राफर-निर्देशक-एक्टर गणेश आचार्य (Ganesh Acharya), पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure) और निर्देशक जोड़ी अब्बास–मस्तान (Abbas–Mustan) सहित कई अन्य कलाकारों और फिल्मकारों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.

Darshan Kumaar
Darshan Kumaar
Ajay Devgn, Rajkummar Rao, Neil Nitin Mukesh attend Anand Pandit's birthday  bash in style
Rajat Bedi
Ajay Devgn, Rajkummar Rao, Neil Nitin Mukesh attend Anand Pandit's birthday  bash in style
Riteish Deshmukh
Ajay Devgn, Rajkummar Rao
Randeep Hooda
Ajay Devgn, Rajkummar Rao, Neil Nitin Mukesh attend Anand Pandit's birthday  bash in style
Rohit Roy
Harshvardhan Rane
Harshvardhan Rane
Poonam Dhillon
Poonam Dhillon
Abbas Mastan
Abbas Mastan
Anup Soni and Juhu Babbar
Anup Soni and Juhu Babbar 
Mukesh Bhatt
Mukesh Bhatt
WhatsApp Image 2025-12-22 at 14.40.40 (2)
Ameesha Patel
Udit Narayan with wife
Udit Narayan with wife
Inder Kumar and Vipul Shah
Inder Kumar and Vipul Shah

कौन हैं आनंद पंडित?

आनंद पंडित पिछले एक दशक से ज्यादा समय से फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन और फिल्म मेकिंग से जुड़े हुए हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2’ (Pyaar Ka Punchnama 2) के डिस्ट्रीब्यूशन से की थी. इसके बाद उन्होंने  ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ (Great Grand Masti) जैसी फिल्म को प्रोड्यूस किया। आनंद पंडित ने आगे चलकर ‘सत्यमेव जयते’ (Satyameva Jayate), ‘द बिग बुल’ (The Big Bull), ‘कब्जा’ (Kabzaa), ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ (PM Narendra Modi) और हाल ही में चर्चित ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ (Swatantrya Veer Savarkar) जैसी अहम फिल्मों का निर्माण किया. आज वह इंडस्ट्री के सफल और भरोसेमंद प्रोड्यूसर्स में गिने जाते हैं.

Anand Pandit chehre | Film Producer | 62nd Birthday Celebration | Mumbai Party | Bollywood Producer not present in content

Advertisment
Latest Stories