Advertisment

Lakme Fashion Week में छाईं Ananya Panday, Blue कलर की ड्रेस में किया रैंपवॉक

फैशन इंडस्ट्री के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक, लैक्मे फैशन वीक (Lakme Fashion Week) बुधवार, 26 मार्च, 2025 को शुरू हो चुका है. पांच दिनों (26 मार्च से 30 मार्च) तक चलने वाले इस फैशन...

New Update
Lakme Fashion Week में छाईं Ananya Panday, Blue कलर की ड्रेस में किया रैंपवॉक
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

फैशन इंडस्ट्री के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक, लैक्मे फैशन वीक (Lakme Fashion Week) बुधवार, 26 मार्च, 2025 को शुरू हो चुका है. पांच दिनों (26 मार्च से 30 मार्च) तक चलने वाले इस फैशन वीक का आयोजन लैक्मे, एफडीसीआई और रिलायंस ब्रांड्स के अंतर्गत किया गया. यह कार्यक्रम मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हो आयोजित किए जा रहे हैं. ख़ास बात यह है कि इस फैशन इवेंट के ज़रिये लक्मे 25 साल पूरे होने का जश्न भी मना रहा है.

बात करे अगर इस फैशन इवेंट की तो इसकी ओपनिंग शानदार रही. इवेंट के पहले फैशन शो में अनन्या पांडे (Ananya Panday) शोस्टॉपर रही. उन्होंने फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना (Anamika Khanna) के लिए रैंपवॉक किया.

अनन्या पांडे (Ananya Panday) लुक

इस मौके पर अनन्या पांडे ने AK|OK के सिल्वर कॉलर कलेक्शन में से एक आकर्षक सिल्वर और ब्लू बोल्ड आउटफिट पहना, जिसमें वे बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. इस दौरान उनका लुक काफी कमाल है. उन्होंने अपने लुक को ढेर सारी सिल्वर बैंगल के साथ कंप्लीट किया है. इसके साथ अनन्या ने डार्क आई मेकअप किया हुआ था और अपने बालों को बैक में स्लीक रखा था. अनन्या ने इस लुक को ब्लैक हील्स के साथ कंप्लीट किया. अपनी इस खूबसूरत ड्रेस में वो फुल कॉन्फिडेंस के साथ वॉक कर रही थी.

Ananya Panday PHOTO

इस इवेंट में अनन्या पांडे ने अपनी ड्रेस के बारे में बताते हुए कहा, “मैंने AK|OK पहना है. मैंने सिल्वर कॉलर कलेक्शन से एक आउटफिट पहना है. यह मुझे योद्धा राजकुमारी जैसा महसूस कराता है. मैं खुद को बहुत मजबूत महसूस करती हूँ और मेरे पास यह कवच है.”

वहीँ पिछले फैशन वीक के संस्करण में, उन्होंने ग्रैंड फिनाले शो को क्लोज़ किया था और दिवंगत डिज़ाइनर रोहित बल (Rohit Bal) के लिए शोस्टॉपर बनी थीं.

अनामिका खन्ना (Anamika Khanna) लुक

ananya pandey Anamika Khanna

ananya pandey Anamika Khanna

ananya pandey Anamika Khanna

वहीँ इस फैशन इवेंट में फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना था, जिसे उन्होंने भी सिल्वर ज्वैलरी से कंप्लीट किया. पिछले साल, उन्होंने अपनी कलेक्शन के माध्यम से उड़ीसा की बॉंडा जनजाति से प्रेरित रंगों और डिज़ाइनों को जीवित किया था, जिसमें शानाया कपूर शोस्टॉपर के रूप में सामने आई थी. 

बता दें कि यह फैशन उत्सव मुंबई में रविवार (30 मार्च) तक जारी रहेगा, जिसमें अमित अग्रवाल (Amit Aggarwal), फाल्गुनी शेन पीकॉक (Falguni Shane Peacock), तरुण ताहिलियानी (Tarun Tahiliani), शिवन और नरेश (Shivan and Narresh), शंतनु निकिल (Shantnu Nikhil), राहुल मिश्रा (Rahul Mishra) और मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) जैसे डिज़ाइनरों की स्टार-स्टडेड लाइन-अप होगी.

अनन्या का वर्कफ्रंट

ananya pandey kesari chapter 2

अनन्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं. वो जल्द ही केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) और करण जौहर (Karan Johar) के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित फिल्म ‘चांद मेरा दिल’ (Chand Mera Dil) में अभिनेता लक्ष्य के साथ नजर आने वाली हैं.

ananya pandey chand mera dil

by PRIYANKA YADAV

Read More

Ground Zero Release Date: Emraan Hashmi की 'ग्राउंड जीरो' की रिलीज डेट का हुआ एलान, फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्ट आउट

Salman Khan on Nepotism: बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बहस पर बोले Salman Khan, कहा- 'कभी Kangana Ranaut की बेटी आएंगी, उनको भी...'

Peddi First Look: Ram Charan और Janhvi Kapoor की फिल्म का नाम आया सामने, मेकर्स ने शेयर किया पहला लुक पोस्टर

Salman Khan ने की Sanjay Dutt संग फिल्म करने की पुष्टि, बोले- 'फिल्म देहाती और अगले लेवल की होगी'

Advertisment
Latest Stories