Advertisment

अनीस बज़्मी ने बताया फ़िरोज़ खान को फिल्म 'वेलकम' के समय था कैंसर

एंटरटेनमेंट:फिरोज खान, जो 1970 और 1980 के समय  में हिंदी फिल्मों के सबसे फेमस एक्टर्स में से एक थे, हालांकि अपने बाद के वर्षों में कई फिल्मों में दिखाई नहीं दिए लेकिन उन्होंने अनीस बज़्मी की 2007 की फिल्म वेलकम में एक छोटी भूमिका निभाने का फैसला किया

author-image
By Preeti Shukla
film welcome.png
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

एंटरटेनमेंट:फिरोज खान, जो 1970 और 1980 के समय  में हिंदी फिल्मों के सबसे फेमस एक्टर्स में से एक थे, हालांकि अपने बाद के वर्षों में कई फिल्मों में दिखाई नहीं दिए लेकिन उन्होंने अनीस बज़्मी की 2007 की फिल्म वेलकम में एक छोटी भूमिका निभाने का फैसला किया, जो उनके सबसे यादगार किरदारों में से एक थी बता दें  हाल ही में एक इंटरव्यू में बज्मी ने खुलासा किया कि फ़िरोज़ खान को शायद उस समय तक अपनी बीमारी के बारे में पता था, लेकिन उन्होंने किसी को इसके बारे में पता नहीं चलने दिया, 2009 में फेफड़ों के कैंसर से लड़ने के बाद फ़िरोज़ का निधन हो गया अनीस ने बताया कि फ़िरोज़ वेलकम में काम करने को लेकर बहुत एक्साईटेड नहीं थे, लेकिन बाद में वह सहमत हो गए

रहे थे प्रशंसक 

DID YOU KNOW Feroz Khan didn't accept the role of RDX in Welcome?? Here's  what the Filmmaker Anees Bazmee said!

अनीस ने बताया कि फ़िरोज़ ने नो एंट्री देखने के बाद उन्हें रात के खाने के लिए इनवाईट किया, जिसमें उनके बेटे फरदीन खान भी थे “मैं हमेशा से उनका प्रशंसक था मैंने उनकी सारी फिल्में देखी थीं. मुझे उनके कई डायलॉग याद आ गए और वह हैरान रह गए' उन्होंने कहा, 'अनीस, तुम्हें ये सब याद है?' मैंने उनसे कहा कि आपने इतना अच्छा काम किया है और हम आपके इतने बड़े प्रशंसक हैं इसलिए यह बहुत ही दोस्ताना माहौल था,'' 

मान गए थे एक्टर 

Gandhy Was Not The Surname Of Feroze Khan, It Was The

इसके बाद अनीस ने उन्हें वेलकम में आरडीएक्स की भूमिका में कास्ट करने के बारे में बात की और कहा, “मैंने सोचा कि फ़िरोज़ खान के अलावा उदय शेट्टी और मजनू शेट्टी का बॉस कौन हो सकता है? लेकिन वह उस समय काम नहीं कर रहे थे मेरा मानना ​​है कि तभी उन्हें अपनी बीमारी के बारे में कुछ संकेत मिल गया था वह सिर्फ यह कह रहे थे कि वह ऐसा नहीं करना चाहते, बहाने बना रहे थे लेकिन मैं इस बात पर अड़ा था कि तुम्हें यह करना ही होगा और किसी तरह वह मान गाये . वह भूमिका बहुत बड़ी नहीं थी. वो सिर्फ चार सीन और क्लाइमेक्स थे उनके व्यक्तित्व के कारण यह भूमिका बड़ी हो गयी”

फिल्म के बाद हो गया था निधन 

Revelation : Welcome के RDX ने Feroz Khan की जिंदगी में लाई बहार, थी  ब्लास्ट की उम्मीद : Anees Bazmee reveals Feroz Khan got ready to do RDX  character of welcome after

अनीस ने यह भी बताया कि उनके पास फ़िरोज़ खान के साथ काम करने की बहुत अच्छी यादें हैं और उन्होंने कहा कि एक्टर ने कभी किसी को ऐसा महसूस नहीं कराया कि वह बहुत अच्छा महसूस नहीं कर रहे है " उन्होंने मुझे एहसास नहीं कराया कि वह ठीक नहीं है ऐसा नहीं है कि वह दर्द में नहीं थे, लेकिन उन्होंने अपनी बीमारी अपने तक ही रखी और सेट पर किसी को भी इसके बारे में नहीं बताया,'' फिल्म  के तुरंत बाद, फ़िरोज़ खान का 2009 में 69 वर्ष की आयु में निधन हो गया फिल्म में अक्षय कुमार, अनिल कपूर, नाना पाटेकर, कैटरीना कैफ, परेश रावल जैसे अन्य कलाकार भी थे

feroz khan, feroz khan news, anees bazmee, welcome, feroz khan, akshay kumar

Read More:

जान्हवी कपूर को याद आया हार्ट ब्रेक,कहा 'उस व्यक्ति ने मेरी जिंदगी...'

ट्विंकल की बेटी ने किया उनका मेकओवर,कहा 'किसी ने पान चबाकर थूक दिया..'

जब शाहिद कपूर के झड़ते बालों का पिता पंकज ने बनाया था मजाक

'मिस्टर एंड मिसेज माही' में रोमांटिक सीन पर जान्हवी कपूर ने कही ये बात

#Welcome
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe