/mayapuri/media/media_files/2026/01/01/cz-2026-01-01-11-28-43.jpg)
सनी देओल (Sunny Deol) स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) कुछ दिनों बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के रिलीज से पहले इसका गाना ‘घर कब आओगे’ (Ghar Kab Aaoge) चर्चा में आ गया है. यह गाना 1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ (Border) के आइकॉनिक गीत ‘संदेशे आते हैं’ (Sandese Aate Hain) का नया रूप है. 29 दिसंबर को इस गाने का टीज़र जारी किया गया, जिसके बाद संगीतकार अनु मलिक (Anu Malik) ने गाने में अपने नाम का क्रेडिट दिए जाने की मांग उठाई है.
/mayapuri/media/post_attachments/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2025/12/12/1876213-border-2-posters-620222.jpg)
![]()
अनु मलिक ने क्यों उठाई क्रेडिट की मांग
हाल ही में एक बातचीत में अनु मलिक ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि ‘घर कब आओगे’ को मूल गीत से रीक्रिएट किया गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि वह इस नए संस्करण का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन चूंकि मूल धुन उन्हीं की है, इसलिए उनका नाम क्रेडिट में शामिल किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, “'वो संदेशे आते है के बिना ‘बॉर्डर 2’ नहीं बना सकते. इस गाने में अनु मलिक और जावेद अख्तर (Javed Akhtar) दोनों का योगदान है, इसलिए उन्हें क्रेडिट में हमारा नाम किसी न किसी रूप में जरूर शामिल करना होगा.”
‘बॉर्डर’ से जुड़ी विरासत
1997 जेपी दत्ता (J.P. Dutta) निर्देशित ‘बॉर्डर’ (Border) में सनी देओल (Sunny Deol), जैकी श्रॉफ(Jackie Shroff), सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) ने अहम किरदार निभाए थे. वहीं, ‘बॉर्डर 2’ के निर्देशन की जिम्मेदारी अनुराग सिंह (Anurag Singh) ने संभाली है और फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन (Varun Dhawan), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और अहान शेट्टी (Ahaan Shetty) मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.
फिल्म का गीत ‘संदेशे आते हैं’ अनु मलिक द्वारा संगीतबद्ध और जावेद अख्तर द्वारा लिखा गया था. इस गीत को सोनू निगम (Sonu Nigam) और रूप कुमार राठौर (Roop Kumar Rathod) ने अपनी आवाज़ दी थी और यह भारतीय सिनेमा के सबसे भावनात्मक देशभक्ति गीतों में शामिल हो गया.
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BNTMyYjI5NjAtNjg1NS00NWIxLTk3ZTQtMjFiOTA3MWI3ZDIxXkEyXkFqcGc@._V1_FMjpg_UX1000_-368435.jpg)
![]()
/mayapuri/media/post_attachments/onecms/images/uploaded-images/2021/05/22/c56495f95c20173dc29be6f6cbf0bd17_original-903704.jpg)
नए गाने ‘घर कब आओगे’ की टीम
‘संदेशे आते हैं’ के नए संस्करण ‘घर कब आओगे’ का संगीत मिथुन (Mithoon) ने तैयार किया है, जबकि इसके कुछ नए बोल मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने लिखे हैं. इस गीत को सोनू निगम, अरिजीत सिंह (Arijit Singh), विशाल मिश्रा (Vishal Mishra) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने अपनी आवाज़ दी है. अनु मलिक का मानना है कि सोनू और अरिजीत जैसी आवाज़ों के साथ यह गाना शानदार होगा, लेकिन इसकी मूल धुन उनकी ही है.
![]()
नया संस्करण होगा शानदार
इस दौरान उन्होंने ये भी उम्मीद जताई कि ‘संदेशे आते हैं...’ का नया संस्करण मूल गाने जितना ही 'शानदार' होगा, क्योंकि इसे सोनू निगम (Sonu Nigam) और अरिजीत सिंह (Arijit Singh) जैसे बेहतरीन गायकों ने गाया है. मूल गीत को सोनू और रूप कुमार राठौर की आवाज में रिकॉर्ड किया गया था. संगीतकार ने आगे कहा, “सोनू एक बेहतरीन गायक हैं और अरिजीत की आवाज में भी जादू है. इसलिए, अरिजीत और सोनू का यह मेल जादुई होगा, लेकिन धुन अनु मलिक की होगी. अनु मलिक और जावेद साहब के योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.”
/mayapuri/media/post_attachments/images/images/2025/dec/fharkabaaogr-1766999402877_d-746525.png?tr=w-480,h-270)
Also Read:अपने बकेट लिस्ट में सालों से संभाल कर रखा सपना पूरा किया Deepika Padukone ने
साढ़े सात मिनट में बना था मूल गीत
अनु मलिक ने याद किया कि कैसे उन्होंने और जावेद अख्तर ने अपने घर पर महज साढ़े सात मिनट में यह गाना तैयार कर दिया. उन्होंने कहा कि जब वह और जावेद साहब ‘संदेशे आते हैं...’ के बोल और धुन पर काम कर रहे थे, तभी उनके दिमाग में एक पुरानी धुन गूंजी और इस तरह चंद मिनटों में पूरा गाना तैयार हो गया. 'गाना तैयार करते समय मेरे दिमाग में, ऐ गुजरने वाली हवा बता... धुन आई और मैं इसे गुनगुनाने लगा, तभी जावेद साहब ने कहा, इसे फिर से गुनगुनाओ. मैंने यह धुन किसी और डायरेक्टर के लिए तैयार की थी, लेकिन उन्होंने इसका इस्तेमाल नहीं किया था. जावेद साहब ने मुझसे कहा कि क्या तुम इस धुन को उस बोल में पिरो सकते हो, जो हमने लिखे हैं. मैंने कहा-ठीक है. इसके बाद जावेद साहब अचानक उठे और मुझे गले लगा लिया. उन्होंने कहा कि तुमने यह गाना महज साढ़े सात मिनट में तैयार कर दिया.'
/mayapuri/media/post_attachments/2019/11/anu-malik-stepped-down-as-a-judge-from-Indian-Idol-1200-303675.jpg)
‘बॉर्डर 2’ के बारे में
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह (Anurag Singh) कर रहे हैं. फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Also Read:Toxic ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' में नयनतारा का खतरनाक लुक जो खूबसूरत भी है और घातक भी
border 2 film hindi | Border 2 First Look | border 2 news in hindi | bollywood news | upcoming movie not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/26/cover-2673-2025-12-26-20-56-24.png)