Advertisment

Anurag Kashyap की ‘Bad Girl’ Screening में दिखे बेटी-दामाद, संग कई सेलेब्स

अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और वेत्री मारन प्रोड्यूस (Vetri Maaran) तमिल-हिंदी फिल्म ‘बैड गर्ल’ (Bad Girl), जिसकी अभिनेत्री अंजलि शिवरामन (Anjali Sivaraman) है जल्द ही रिलीज होने वाली है...

New Update
Bad Girl Screening
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Anurag Kashyap’s ‘Bad Girl’ Screening: अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और वेत्री मारन प्रोड्यूस (Vetri Maaran) तमिल-हिंदी फिल्म ‘बैड गर्ल’ (Bad Girl), जिसकी अभिनेत्री अंजलि शिवरामन (Anjali Sivaraman) है जल्द ही रिलीज होने वाली है. इसके गाने अमित त्रिवेदी (Amit Trivedi) ने दिए है. फिल्म की रिलीज से पहले मंगलवार, 24 सितंबर 2025 को मुंबई में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई.

Advertisment

इस स्क्रीनिंग में मनोरंजन जगत के कई नामी चेहरे जैसे- खुशी कपूर, श्वेता त्रिपाठी और श्रेया चौधरी शामिल हुए. आइये सभी का लुक जाने.... 

अंजलि शिवरामन (Anjali Sivaraman)

फिल्म ‘बैड गर्ल’ (Bad Girl) की लीड एक्ट्रेस अंजलि शिवरामन इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग में ब्लैक डिज़ाइनर आउटफिट में नज़र आई. उन्होंने शांतिप्रिया (Shanti Priya) के साथ पोज भी दिए. 

खुशी कपूर (Kushi Kapoor)

Bali vacation: Shanaya, Khushi, Maheep, Sanjay Kapoor have a blast

बॉलीवुड एक्ट्रेस खुशी कपूर येलो डिज़ाइनर ड्रेस में ‘बैड गर्ल’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में खूबसूरत दिखी. उनके साथ ओर्हान अवत्रमणि (Orhan Awatramani) ‘ओरी’ भी थे.

श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi)

Shweta Tripathi SHara beamed with joy as she arrived at the screening. What caught our attention was her quirky t-shirt that had a message: 'Break The Stereo Type.'

'मसान', 'रश्मि रॉकेट', 'कार्गो', 'रात अकेली है', और 'कंजूस मक्खीचूस' जैसी फिल्मों में अभिनय करने वाली श्वेता त्रिपाठी इस स्क्रीनिंग में कूल लुक में दिखी. 

आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap)

निर्देशक- एक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने अपने पति शेन ग्रेगोइरे (Shane Gregoire) के साथ ‘बैड गर्ल’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया. 

श्रेया चौधरी (Shreya Chaudhry)

बंदिश बैंडिट्स (Bandish Bandits) फेम श्रेया चौधरी क्रॉप टॉप और मिनी डैनिम स्कर्ट में इस स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुई.

अदा अली (Ida Ali)

मशहूर निर्देशक इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) की बेटी अदा अली (Ida Ali) सुंदर लुक में ‘बैड गर्ल’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुई. 
 
करीमा बेरी (Kareema Barry)

इस स्पेशल स्क्रीनिंग में एक्ट्रेस करीमा बेरी शोर्ट हॉट लुक में दिखाई दी.

'बैड गर्ल’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में शांतिप्रिया (Shanti Priya) कैजुअल लुक में दिखाई दी. इन सेलेब्स के अलावा 'बैड गर्ल' की स्क्रीनिंग में रूही (Ruhi dazzles) सहित कई जाने – माने चेहरे भी देखे गए. 

'बैड गर्ल' हिंदी में 26 सितंबर 2025 को रिलीज हो रही है. निर्देशक वर्षा भारत (Varsha Bharath) की इस फिल्म को काफी क्रिटिसाइज किया गया है. इसमें एक स्कूली लड़की के रिलेशनशिप को एक्सप्लोर करने की कहानी दिखाई गई. फिल्म को 2025 के रॉटरडैम इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड भी मिला है. 

Read More

Sunjay Kapur Property Case: दिल्ली हाईकोर्ट ने संजय कपूर की पत्नी से संपत्ति पर किए सवाल

Diljit Dosanjh ने 'Sardaar Ji 3' विवाद पर तोड़ी चुप्पी

Alice In Borderland Season 3: भारत में इस समय रिलीज होगा ‘एलिस इन बॉर्डरलैंड’ सीजन 3

Dostana 2: दोस्ताना 2 में विक्रांत मैसी संग स्क्रीन शेयर करेंगे लक्ष्य

Tags : BAD GIRL (HINDI) Review | Bad Girl - Hindi Trailer Screening | Anurag Kashyap film | Anurag Kashyap Films | anurag kashyap first wife 

Advertisment
Latest Stories