/mayapuri/media/media_files/2025/09/11/anurag-kashyap-53rd-birthday-2025-09-11-17-11-52.jpeg)
गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur), देव डी (Dev D) और गुलाल (Gulaal) जैसी फिल्मों के लेखक व निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने 10 सितम्बर को अपना 53वां जन्मदिन मीडिया के साथ एक्सेल एंटरटेनमेंट (Excel Entertainment) ऑफिस में सेलिब्रेट किया. इस दौरान उन्होंने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया.
अनुराग कश्यप का फ़िल्मी सफर
1998 में फिल्म सत्या (Satya) के सह-लेखक के तौर पर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने बॉलीवुड में पहचान बनाई. इसके बाद उन्होंने विभिन्न चर्चित फिल्मों जैसे गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur), गुलाल (Gulaal), ब्लैक फ्राइडे (Black Friday), देव डी (Dev D), मुक्काबाज (Mukkabaaz), बॉम्बे वेलवेट (Bombay Velvet), अगली (Ugly), रमन राघव 2.0 (Raman Raghav 2.0), बंदर (Bandar), महाराजा (Maharaja), दोबारा (Dobaaraa), और कैनेडी (Kennedy) का निर्देशन (anurag kashyap directed movies) तथा लेखन किया है.
उन्होंने राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) के साथ कौन (Kaun) की स्क्रिप्ट और शूल (Shool) के डायलॉग भी लिखे. इसके बाद जंग (Jung), नायक (Nayak), युवा (Yuva), हनीमून ट्रैवेल्स प्राइवेट लिमिटेड (Honeymoon Travels Pvt Ltd), गोल (Goal), मैं ऐसा ही हूं (Main Aisa Hi Hoon), शाकालाका बूम बूम (Shakalaka Boom Boom), कुर्बान (Kurbaan) जैसी फिल्मों के डायलॉग और स्क्रिप्ट बनाई.
वेब सीरीज (ANURAG KASHYAP WEB SERIES)
अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने नेटफ्लिक्स की पहली भारतीय सीरीज सेक्रेड गेम्स (Sacred Games) का सह-निर्देशन किया और बीते कई सालों में बॉम्बे टॉकीज (Bombay Talkies), अगली (Ugly), रमन राघव 2.0 (Raman Raghav 2.0), मुक्काबाज (Mukkabaaz), मनमर्जियां (Manmarziyaan) और आलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत (Almost Pyaar With DJ Mohabbat) जैसी समाज और हकीकत पर आधारित फिल्में दी.
सड़कों पर रातें गुजारीं
अपने शुरुआती संघर्ष के दिनों में अनुराग (Anurag Kashyap) ने मुंबई की सड़कों पर भी रातें गुजारीं. वे वर्सोवा लिंक रोड के फुटपाथ पर लाइन में सोते थे और वहां सोने के लिए 6 रुपये देने पड़ते थे. लेकिन अपनी कला और लेखन की दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में अनूठा मुकाम हासिल किया है.
अनुराग कश्यप की आने वाली फिल्म
अनुराग कश्यप अब अपनी नई फिल्म (anurag kashyap movies latest) निशांची (Nishaanchi) लेकर आ रहे हैं, जो 19 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में ऐश्वर्या ठाकरे (Aishwarya Thackeray), मोनिका पवार (Monika Panwar) और वेदिता पिंटो (Vedika Pinto) मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी.
Read More
Tags : anurag kashyap birthday | Anurag Kashyap Birthday Party | Anurag Kashyap Apologize To Brahmin Community | anurag kashyap cannes | Anurag Kashyap Celebrate Birthday With Media | Anurag Kashyap Controversy | Anurag Kashyap film | Anurag Kashyap Films | anurag kashyap first wife | film Nishaanchi | Nishaanchi movie