Advertisment

Jugnuma Special Screening: जुगनुमा की स्क्रीनिंग में Anurag, Jaideep, Vijay, Vineet ने छुए Manoj Bajpayee के पैर

10 सितम्बर को मुंबई में मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘जुगनुमा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. जिसमें डायरेक्टर अनुराग कश्यप सहित कई सितारों ने मनोज बाजपेयी से आशीर्वाद लिया...

New Update
Jugnuma Special Screening
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jugnuma Screening News: बुधवार, 10  सितम्बर को मुंबई में मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘जुगनुमा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. इस फिल्म में (Manoj Bajpayee new film Jugnuma) दीपक डोबरियाल, प्रियंका बोस, हिरल सिद्धू, तिलोत्तमा शोम जैसे कलाकार हैं. इसका निर्देशन राम रेड्डी ने किया है. 

Advertisment

Jugnuma Special Screening

फिल्म ‘जुगनुमा’ की स्क्रीनिंग की बात करे तो इसमें फिल्म के मेकर्स और स्टारकास्ट सहित मनोरंजन जगत के कई जाने- माने चेहरे जैसे- डायरेक्टर अनुराग कश्यप, जयदीप अहलावत, विजय वर्मा, विनीत कुमार सिंह, राज निदिमोरू, राम रेड्डी, पीयूष मिश्रा और सयानी गुप्ता सहित कई अन्य  हस्तियाँ शामिल हुई.

‘जुगनुमा’ की स्क्रीनिंग में कौन किस लुक में दिखाई दिया, आइये जानते हैं.

मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee)

हाल ही में ‘इंस्पेक्टर जेंडे’ में नज़र आए एक्टर  मनोज बाजपेयी अपनी फिल्म ‘जुगनुमा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में ब्राउन कोट- सूट में दिखाई दिए. 

श्रिया पिलगांवकर (Shriya Pilgaonkar)

फिल्म एक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर मनोज बाजपेयी की  ‘जुगनुमा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में  डेनिम आउटफिट में नज़र आई.

कृतिका कामरा (Kritika Kamra)

फिल्म ‘जुगनुमा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में एक्ट्रेस कृतिका कामरा स्टाइलिश लुक में दिखाई दी. उन्होंने वाइट शर्ट और ब्लैक स्कर्ट कैरी की थी. यह लुक उनपर काफी जच रहा था. 

दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal)

Deepak Dobriyal Jugnuma Special Screening

तनु वेड्स मनु में नज़र आए दीपक डोबरियाल फिल्म ‘जुगनुमा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में अपनी पत्नी के साथ पहुंचे. 

प्रियंका बोस (Priyanka Bose)

एक्ट्रेस प्रियंका बोस मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘जुगनुमा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में स्टाइलिश आउटफिट में नज़र आई. 

पीयूष मिश्रा (Piyush Mishra)

फिल्म ‘जुगनुमा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में सीनियर एक्टर पीयूष मिश्रा भी शामिल हुए. 

सुमीत व्यास (Sumeet Vyas)

सुमीत व्यास फिल्म ‘जुगनुमा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में  हैंडसम लुक में दिखे. 

सयानी गुप्ता (Sayani Gupta)

‘जुगनुमा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में प्रतिभाशाली एक्ट्रेस सयानी गुप्ता स्टाइलिश लुक में दिखी. 

अनुराग, विजय वर्मा, जयदीप और विनीत ने छुए मनोज के पैर 

‘जुगनुमा’ की स्क्रीनिंग पर  मनोज बाजपेयी के पुराने दोस्त और ‘गैंग ऑफ वासेपुर’ (Gangs of Wasseypur Director Anurag Kashyap) डायरेक्टर अनुराग कश्यप को भी देखा गया. उनके साथ  इस स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म अभिनेता जयदीप अहलावत, विजय वर्मा, विनीत कुमार सिंह को देखा गया. इन सभी को स्क्रीनिंग के दौरान मनोज के पैर छूते हुए देखा गया. इस पल से मनोज थोड़े भावुक और झेंपे हुए दिखाई दिए. इतना ही नहीं, 'द फैमिली मैन' सीरीज में मनोज संग काम कर चुके राज निदिमोरू ने भी मजाकिया अंदाज में उनसे आशीर्वाद लिया.

मनोज-अनुराग की दोस्ती है पुरानी

मनोज बाजपेयी और अनुराग कश्यप की दोस्ती फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा से खास रही है. दोनों की मुलाकात और जुड़ाव 90 के दशक के अंत में हुआ था. उस दौर में अनुराग बतौर लेखक राम गोपाल वर्मा की फिल्म सत्या (1998) से जुड़े थे, जिसमें मनोज ने भीकू मात्रे का दमदार और यादगार किरदार निभाया था. इसके बाद यह जोड़ी ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ (2012) में दोबारा साथ आई और दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी.

anurag kashyap with manoj bajpayee movie (2)

anurag kashyap with manoj bajpayee movie (3)

कुछ समय पहले मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में मनोज ने अनुराग को लेकर कहा था कि अनुराग अपने दृढ़ विश्वास की वजह से ही खड़ा है. इस प्रोसेस में उसने कई दुश्मन बना लिए हैं. उसने गुस्से में अपना हाथ भी तोड़ा है, वह बीमार भी पड़ा है लेकिन अपनी बात पर अड़ा रहा. वह सभी फिल्ममेकर के लिए एक उदाहरण हो सकता है. लोगों को उसके सफर पर गौर करना चाहिए, उससे सीखना चाहिए.   

anurag kashyap with manoj bajpayee movie (1)

आपको बता दें कि मनोज बाजपेयी की ‘जुगनुमा’ 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का  का निर्देशन राम रेड्डी ने किया है. यह उनकी दूसरी फिल्म है. इससे पहले उन्होंने  साल 2016 में आई नेशनल अवॉर्ड विनिंग कन्नड़ फिल्म ‘तिथि’ का निर्देशन किया था. निर्माता गुनीत मोंगा कपूर (Guneet Monga Kapoor) और अनुराग कश्यप इस फिल्म से बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जुड़े हुए हैं. 

Read More

Marvel Avengers Doomsday: रॉबर्ट डाउनी जूनियर की 'एवेंजर्स डूम्सडे' में होगा धमाल, थॉर, हल्क, ब्लैक विडो संग सुपरहीरोज की वापसी

Coolie OTT Release Date: सुपरस्टार Rajinikanth की 'कूली' की OTT पर हुई एंट्री, जानिए कब और कहां देखें फिल्म?

Shah Rukh Khan-Deepika Padukone: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को कार विज्ञापन मामले में मिलीराहत, राजस्थान हाईकोर्ट ने FIR पर लगाई रोक

Varun Tej और Lavanya Tripathi के घर जल्द गूंजी किलकारी, चाचा चिरंजीवी ने बेटे के लिए भेजा ढेर सारा प्यार

Tags : film Jugnuma | JUGNUMA MOVIE REVIEW | Jugnuma Released on 12 September | Manoj Bajpayee Film Jugnuma Release Date | Manoj Bajpayee Film Jugnuma Trailer Out | Manoj Bajpayee 

Advertisment
Latest Stories