/mayapuri/media/media_files/abSxtTcglPdIGFJugKq7.png)
एंटरटेनमेंट:अनुभवी अभिनेत्री आयशा जुल्का 90 के दशक में कुर्बान, जो जीता वही सिकंदर और खिलाड़ी सहित कई हिट फिल्मों में दिखाई दीं बता दें कि 28 जुलाई 1972 के दिन आयशा जुल्का का जन्म श्रीनगर में हुआ था. आज उनका जन्मदिन है,उन्होंने बेहद कम उम्र में ही सिनेमा की दुनिया में कदम रख दिया था. दरअसल, आयशा जब महज सिर्फ 11 साल की थीं, तब उन्होंने फिल्म कैसे कैसे लोग से बॉलीवुड में कदम रख दिया था हालाँकि इस अवसर पर आज हम आपको उनके जीवन से जुडी एक घटना के बारे में शेयर करने जा रहे हैं
रही थी विवादों में
आयशा जुल्का के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने अपने 27 साल के करियर में लगभग 52 फिल्मों में काम किया। इनमें बलमा, रंग, वक्त हमारा है और दलाल आदि फिल्में शामिल हैं। उन्हें आखिरी बार साल 2018 के दौरान फिल्म जीनियस में देखा गया था, जिसमें उन्होंने मुख्य अभिनेत्री की मां की भूमिका निभाई थी आयशा विवादों में भी फंसी थीं अपने करियर के दौरान आयशा जुल्फा कई बार विवादों में भी घिरीं दरअसल, उनका नाम सबसे पहले अक्षय कुमार के साथ जुड़ा था कहा जाता है कि अक्षय इस रिश्ते को लेकर सीरियस नहीं थे, जिसकी वजह से ये रिश्ता टूट गया इसके बाद आयशा जुल्का का नाम मिथुन चक्रवर्ती के साथ जुड़ा कहा जाता है कि फिल्म दलाल की शूटिंग के दौरान ये दोनों काफी करीब आ गए थे. आखिरकार आयशा और नाना पाटेकर के अफेयर की खूब चर्चा हुई
छोड़ दी थी फिल्म इंडस्ट्री
आपको बता दें कि 2003 में नाना पाटेकर से अलग होने के बाद आयशा ने बिजनेसमैन समीर वाशी से शादी कर ली। दोनों की एक बेटी है. शादी के बाद आयशा फिल्मों से दूर हो गईं और अपने पति के बिजनेस में मदद करने लगीं। हालांकि, बीच में वह कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। आयशा ने खुद फिल्मी दुनिया छोड़ने की वजह का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि वह एक जैसे किरदार निभाकर बोर हो गई थीं, जिसके चलते उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया था
FAQ Questions
आयशा जुल्का के कितने बच्चे हैं
आपको मालूम है एक्ट्रेस की 19 साल की शादी में कोई बच्चा नहीं है.
आयशा जुल्का का पति कौन है
व्यक्तिगत जीवन जुल्का की मुलाकात कंस्ट्रक्शन टाइकून समीर वाशी से उनकी मां के ज़रिए हुई जुल्का ने 2003 में वाशी से शादी की
आयशा जुल्का अभी क्या कर रही है?
आयशा जुल्का ने तब सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक के साथ खूब फिल्में कीं और फिर करियर की पीक पर जाकर शादी कर ली। शादी के बाद आयशा जुल्का ने फिल्मों को अलविदा कह दिया था लेकिन 2022 में उन्होंने कमबैक किया अब आयशा जुल्का ओटीटी शोज में बिजी हैं
ReadMore
सारा अली खान को प्लेन में एयरहोस्टेस पर आया गुस्सा, देखे वीडियो
पति पत्नी और वो 2 हुई कन्फर्म,कॉमेडी फिल्म से कार्तिक करेंगे वापसी
विक्की कौशल की एक्स कहे जाने पर हरलीन सेठी ने दिया रिएक्शन
हेमा मालिनी की बेटी ईशा वैजयंतीमाला के रूप में करेंगी पर्दे पर वापसी?