Advertisment

Arpita और Malaika ने शुरू किए खाने के नए रेस्टॉरेंट

किसी प्रशंसक (हैरान मत होइए पत्रकारों के भी फैन्स होते हैं!) ने मुझसे फेसबुक पर पूछा कि सलमान खान के घर मे खाना कौन बनाता होगा? पूछने के पीछे उनकी तल्खी थी कि तीन के तीनों भाई तो रडुआ (सिंगल) हैं...

New Update
Arpita और Malaika ने शुरू किए खाने के नए रेस्टॉरेंट
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

किसी प्रशंसक (हैरान मत होइए पत्रकारों के भी फैन्स होते हैं!) ने मुझसे फेसबुक पर पूछा कि सलमान खान के घर मे खाना कौन बनाता होगा? पूछने के पीछे उनकी तल्खी थी कि तीन के तीनों भाई तो रडुआ (सिंगल) हैं. वजह भी जायज थी. दूर दराज के गांवों में रहने वाला तो यही समझता है कि बीवी ही खाना देनेवाली होती है. उनके अनुसार अरबाज खान की पत्नी मलाइका अरोरा उनसे अलग हो चुकी हैं.उन्हें नहीं पता था कि बड़े भईया ने दूसरा व्याह रचा लिया है. एक भाई सोहेल खान ने अपनी पत्नी सीमा सजदेह से अलगाव कर लिया है और सलमान खान तो ना फेरे लिए हैं, ना लेने की कोई उम्मीद दिख रही है. उनके बाप सलीम खान की दो पत्नियां हैं- सलमा जो बीमार रहती हैं और हेलेन जो आजतक 'मेरा नाम चुन चुन चुन' की सोच से बाहर नहीं निकल पायी हैं. सवाल अपनी जगह वैसे ही है घर मे खाना कौन बनाता होगा?

ना, हंसिये मत ! सामान्य भारतीय परिवार का यह बड़ा सवाल है. खान के घर मे खाना कैसे होता है ! छोड़िए, आइए हम बताते हैं ये 'खान दान' दूसरों को खाना खिलाने की तैयारियों में इनदिनों कैसे जुड़ा हुआ है.

ग

अर्पिता खान शर्मा ने खोला रेस्टोरेंट:

सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा ने मुंबई के बांद्रा इलाके में एक रेस्टोरेंट खोला है. पिछले दिन हुए इस रेस्तरां के उदघाटन के अवसर पर पूरा खान-दान इकट्ठा हुआ था. अर्पिता  अभिनेता आयुष शर्मा से विवाह करने के बाद से ही जबसे वह खान से पंडित जी- शर्मा जी हो गयी हैं,  कुछ विशेष करने की सोच रखती थी जो अब आरंभ हुआ है. यह सोच है लोगों को खाना खिलाने की!

अर्पिता के रेस्टॉरेंट के उदघाटन पर उनकी पूर्व भाभियां मलाइका अरोरा और सीमा सजदेह विशेष रूप से शुभकामना देने आयी थी.  आए तो भाई और उनके बहन-जीजा (अलवीरा- अतुल अग्निहोत्री) भी थे, लेकिन ध्यान खींच रही थी दोनो पूर्व भाभियां. मलाइका अरोरा और अरबाज खान का डायवोर्स हुए जमाना हो गया है फिर भी वह ननद को विश करने के लिए रेस्टोरेंट पर आयी. अर्पिता की दूसरी पूर्व भाभी सीमा सजदेह ने भी अर्पिता को रेस्टोरेंट खोलने के लिए गले लगाकर शुभ कामना दिया.सीमा को लेकर चर्चा है कि वह आजकल सोहेल खान के साथ शादी से पहले के अपने मित्र के साथ खाना खाने जाती हैं, अब  पूर्व ननद के यहां वे खाना खाने आसकेंगी. 

फग

मलाइका अरोरा का शुरू हो रहा खाने का "स्कारलेट"

'चल छैईयां छैईयां' और 'मुन्नी बदनाम हुई' की होटशॉट गर्ल मलाइका अरोरा एकबार फिर एक नए काम से जुड़कर सुर्खियां बनने जा रही हैं. अब मुंबई में रहने वाले खाने के शौकीन कहा करेंगे- 'चलो मलाइका खाना खा आते हैं !' बेशक उनके रेस्तरां का नाम "स्कारलेट हाउस" (scarlett house) रखा जा रहा है पर स्वभावतः आदमी वही बोलता है जिससे उसकी पहचान बनती है.

सलमान खान की पूर्व भाभी मलाइका अरोरा और उनके भाई अरबाज खान में तलाक हो चुका है और दोनो की राहें अलग अलग हैं. मलाइका अपने 22 साल के बेटे अरहान के साथ जुड़कर मुम्बई के पाली विलेज में एक भव्य रेस्टोरेंट शुरू कर रही हैं. यह एक पुराने पुर्तगीज बंगले में शुरू किया जा रहा है. बंगले में न्याशी पारेख द्वारा रेस्टोरेंट की डिजाइनिंग हो रही है ताकि बड़े बड़े स्टार वहां खाना खाने आसकें. कहा जा रहा है जबसे मलाइका ने अर्जुन कपूर के साथ खाने से दूरी बनाया हुआ है, वो दूसरों के लिए खाना खिलाने की भव्य प्लानिंग से जुड़ी हैं.

ग

हैं

f

j

क

;

ल

क

तो, समझे आप खान दान खाना खिलाने में यकीन करता है!

Read More

Allu Arjun की फिल्म Pushpa 2 को सेंसर बोर्ड से मिला U/A सर्टिफिकेट

सोनाली सहगल ने पति Ashesh Sajnani के साथ किया पहले बच्चे का स्वागत

Shilpa Shetty और Raj Kundra के घर और दफ्तरों में ED ने मारा छापा

दिलजीत से फैन ने मांगी कॉन्सर्ट की टिकट, सिंगर ने पूरी की ख्वाहिश

Advertisment
Latest Stories