/mayapuri/media/media_files/2025/12/10/one-two-cha-cha-2025-12-10-12-52-03.jpg)
जल्द ही रिलीज़ होने जा रही कॉमेडी एंटरटेनर फिल्म ‘वन टू चा चा चा’ (One Two Cha Cha Chaa) ने अपने ट्रेलर लॉन्च के साथ हलचल मचा दी. हाल ही में आयोजित इस भव्य इवेंट में फिल्म से जुड़ी लगभग सभी बड़ी हस्तियाँ एकसाथ नज़र आईं, जिसने माहौल को और ज़्यादा जीवंत बना दिया.
स्टेज पर एक तरफ जहाँ आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) अपनी प्रभावशाली उपस्थिति के साथ सबका ध्यान खींच रहे थे, वहीं दूसरी ओर न्यारा बनर्जी (Nyrraa Banerjee), ललित प्रभाकर (Lalit Prabhakar), अभिमन्यु सिंह (Abhimanyu Singh), अनंत वी. जोशी (Anant V. Joshi), हर्ष मायर (Harsh Mayar) और अशोक पाठक (Ashok Pathak) भी अपने-अपने अंदाज़ में दर्शकों से रूबरू हुए. इनके अलावा फिल्म की क्रिएटिव टीम के कई अहम सदस्य भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे, जिन्होंने इस मजेदार और रंगीन फिल्म को पर्दे पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
ट्रेलर लॉन्च के दौरान सितारों ने फिल्म के अनुभव, किरदारों की मस्तीभरी दुनिया, कहानी की कॉमिक टाइमिंग और फिल्म के ट्विस्ट-टर्न्स के बारे में खुलकर बात की. पूरे इवेंट में हँसी, मज़ाक और मित्रता का ऐसा रंग छाया कि लगने लगा जैसे फिल्म की कॉमेडी ऊर्जा वहीं मंच पर जीवंत हो उठी हो. आइए जानें, इस इवेंट में और क्या-क्या हुआ…
/bollyy/media/post_attachments/vi/rMUk_HiYagM/hq720-924549.jpg?sqp=-oaymwEhCK4FEIIDSFryq4qpAxMIARUAAAAAGAElAADIQj0AgKJD&rs=AOn4CLAuHGcAh65zDFkqp0WLqORfI4j_Vw)
आशुतोष राणा ने बताया
ट्रेलर लॉन्च में फिल्म की सीनियर एक्टर आशुतोष राणा ने बताया कि उनकी पूरी कोशिश हमेशा यही रहती है कि वह अपने अंदर के ‘अशुतोष राणा’ को मिटा दें, ताकि किरदार पूरी तरह उभरकर सामने आए. उन्होंने कहा कि हर इंसान में 10–20 व्यक्तित्व होते हैं और जब अभिनेता खुद को मिटाकर किरदार में ढलता है, तभी असल अभिनय दिखाई देता है. उन्होंने इस फिल्म में निभाए अपने अलग और शानदार किरदार के लिए पूरी टीम का धन्यवाद किया और कहा कि जब प्रोड्यूसर ने उन्हें कहानी सुनाई, तो उन्हें सुनने से ज्यादा देखने का अनुभव मिला और यही बात उन्हें बेहद आकर्षक लगी.
उन्होंने आगे बताया कि निर्देशक अभिषेक और रजनीश की कहानी पहली ही बैठक में उन्हें उत्साहित कर गई. राणा ने कहा कि ऐसे कलाकारों के साथ काम करना अपने आप में आसान और सुखद अनुभव बन जाता है. उन्होंने दोनों प्रोड्यूसर्स— अमित गुप्ता और अभिषेक राज खेमका —की भी तारीफ़ की कि वे बेहद साहसी और ईमानदार निर्माता हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/content/2021/apr/ashutoshrana41618398779-708122.jpg)
न्यारा बनर्जी ने कहा
इस इवेंट में फिल्म की एक्ट्रेस न्यारा बनर्जी ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया, “फिल्म में मेरे लगभग 90 प्रतिशत सीन राणा सर के साथ थे. पहली बार मैंने उन्हें इतना मासूम, प्यारा और दिल छू लेने वाला किरदार निभाते देखा. सबसे खास बात यह है कि फिल्म में कहीं भी फोर्स्ड कॉमेडी नहीं है—हंसी सिचुएशन से निकलती है, बिल्कुल रियल लगती है और दिल तक पहुंचती है.
/mayapuri/media/post_attachments/2024/10/Bigg-Boss-18-contestant-Nyrraa-Banerji-on-meeting-Salman-Khan-254512.jpg)
/bollyy/media/post_attachments/887da1dc-822.jpg)
Also Read: Rhea Chakraborty का करियर टर्न, एक्टिंग छोड़ बनाई करोड़ों की कंपनी, जानिए पूरी कहानी
ललित प्रभाकर ने कहा
वहीं अभिनेता ललित प्रभाकर ने कहा कि उन्हें इस फिल्म से बहुत कुछ सीखने मिला, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. उन्होंने बताया कि आज के समय में इस तरह की कॉमेडी फिल्मों की कमी थी और जब उन्होंने स्क्रिप्ट सुनी, तो उन्हें लगा कि यह फिल्म ज़रूर बननी चाहिए. शूटिंग पूरी तरह रियल लोकेशन पर हुई, सड़क पर दौड़ते-भागते सीन फिल्माए गए और इस अराजकता में भी भरपूर मज़ा आया.
/mayapuri/media/post_attachments/posts/5-standout-roles-to-celebrate-lalit-prabhakar/images/img_2506_hu03711a555668dbb4841b8c11234b639d_628038_800x0_resize_q50_h2_lanczos-233724.webp)
अनंत वी जोशी और हर्ष मायर ने कहा
इसके अलावा अभिनेता अनंत वी जोशी और हर्ष मायर ने बताया कि निर्देशक जोड़ी बेहद स्पष्ट और हल्के-फुल्के तरीके से काम करवाती थी. सेट पर कोई डांट-फटकार नहीं थी, बल्कि मज़ाक-मस्ती और ‘वन-टू-चा-चा-चा’ वाला माहौल था. सभी का उद्देश्य था कि लिखे हुए से आगे जाएँ और कहानी को और बेहतर बनाएँ.
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202305/img_3741-sixteen_nine-788929.jpeg?VersionId=2zB9sqNpkq8M1yR7..EZtCJXtfQikG8x&size=690:388)
/mayapuri/media/post_attachments/images/newimg/01122023/01_12_2023-gullak_harsh_mayar_23593946-815588.webp)
फिल्म के बारे में
अभिषेक राज खेमका (Abhishek Raj Khemka), रजनीश ठाकुर (Rajneesh Thakur) के निर्देशन और पेलुसिडर प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड (Pelusidar Production Pvt. Ltd.) के बैनर तले बनी यह फिल्म 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/One-Two-Cha-Cha-Chaa-1-452868.jpg)
Also Read: ‘The Family Man 3’ Hit Party: Manoj Bajpayee, Nimrat Kaur सहित टीम ने मनाया ग्रैंड सेलिब्रेशन
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/cover-2670-2025-12-05-19-54-58.png)