Advertisment

सुरों  के  महाकुंभ Harballabh Sangeet Sammelan में  पद्मश्री लोक- शास्त्रीय गायिका Malini Awasthi ने  बढ़ाई रौनक

जालंधर के श्री देवी तालाब मंदिर में 150वें बाबा हरिवल्लभ संगीत सम्मेलन का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर पद्मश्री लोक और शास्त्रीय गायिका मालिनी अवस्थी ने अपनी सशक्त, भावनात्मक और आत्मा को छू लेने वाली प्रस्तुति से सम्मेलन को नई ऊंचाई दी।

New Update
सुरों  के  महाकुंभ Harballabh Sangeet Sammelan में  पद्मश्री लोक- शास्त्रीय गायिका Malini Awasthi ने  बढ़ाई रौनक
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बीते दिनों जालंधर के श्री देवी तालाब मंदिर परिसर में 150वें ऐतिहासिक बाबा हरिवल्लभ संगीत सम्मेलन (Harballabh Sangeet Sammelan) का भव्य शुभारंभ किया गया. जहाँ  पद्मश्री लोक व शास्त्रीय गायिका मालिनी अवस्थी (Malini Awasthi) ने अपनी सशक्त, भावनात्मक और आत्मा को छू लेने वाली प्रस्तुति से नई ऊंचाई दी. 

Advertisment

Harivallabh Sangeet Sammelan

सम्मेलन अध्यक्ष ने कहा 

इस संगीत सम्मेलन की अध्यक्षता राज्यपाल देवी कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सम्मेलन पिछली डेढ़ सदी से पारंपरिक भारतीय संगीत की ज्योति को जीवित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. राज्यपाल ने आगे  कहा कि वह इस विश्व-प्रसिद्ध सम्मेलन के 150वें ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. 

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि युवा पीढ़ी को ऐसे उत्सवों से परिचित करवाना बहुत जरुरी है, जो भारत की सांस्कृतिक विरासत का सार दर्शाते है. उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि जालंधर करीब 150 सालों से दुनिया के सबसे पुराने शास्त्रीय संगीत उत्सवों में से एक की मेजबानी कर रहा है, जो उभरते कलाकारों को वैश्विक मंच प्रदान करने के साथ-साथ भारतीय शास्त्रीय संगीत को प्रोत्साहित कर रहा है. 

Harballabh Sangeet Sammelan: History, Significance and Complete Guide |  Accessible Learning Hub

Also Read:Ramanand Sagar Birth Anniversary: रामायण के रचयिता रामानंद सागर का संघर्षपूर्ण जीवन

मालिनी अवस्थी ने गुरु को किया याद 

यह मंच मालिनी अवस्थी के लिए खास तौर पर भावनात्मक रहा. उन्होंने कहा कि इसी पावन मंच पर उनकी गुरु, पद्मभूषण विदुषी गिरिजा देवी (Girija Devi) ने ऐतिहासिक प्रस्तुतियां दी थीं. मालिनी की गायकी को सिर्फ संगीत नहीं, बल्कि परंपरा, युवा पीढ़ी और दोआबा की सांस्कृतिक धड़कन को जोड़ने वाला एक जीवंत सेतु माना गया. हर बंदिश और लोकगीत में विरासत की गूंज साफ झलकती रही.

जालंधर में सजा सुरों का महाकुंभ:150वां बाबा हरिवल्लभ संगीत सम्मेलन शुरू,  मालिनी अवस्थी ने दी प्रस्तुति - Jalandhar 150th Baba Harivallabh Music  Conference Began With ...

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा 

इस सम्मेलन में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर (Anurag  Thakur) भी नजर आए. इस दौरान उन्होंने बाबा हरिवल्लभ संगीत सम्मेलन को “संगीत का महाकुंभ” बताया. उन्होंने कहा, “जिस महान कलाकार ने इस मंच पर प्रस्तुति नहीं दी, समझिए उसने कुंभ स्नान नहीं किया. अगर संगीत का कोई महाकुंभ है, तो वह बाबा हरिवल्लभ संगीत सम्मेलन ही है.” उन्होंने इस मंच को भारतीय कला, संस्कृति और साहित्य का अद्भुत संगम बताया, जहां देश की सांस्कृतिक आत्मा सजीव रूप लेती है. 

अनुराग ठाकुर कोयला-खनन और इस्पात समिति के चेयरमैन नियुक्त, हमीरपुर BJP ने  बताया हिमाचल का गौरव - Anurag Thakur Appointed Chairman hamirpur BJP  Celebrates trending news

Also Read: Bigg Boss 19 के विनर Gaurav Khanna ने सलमान खान के लिए दिल छू लेने वाला बर्थडे नोट लिखा!

बांग्लादेश मुद्दे पर जताई  चिंता

इस सम्मेलन के दौरान अनुराग ठाकुर ने बांग्लादेश में हो रहे विवाद पर भी बात की. उन्होंने  एक भारतीय नागरिक की हत्या के मामले को गंभीर और संवेदनशील बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार इस विषय पर जल्द ही अपना स्पष्ट पक्ष सामने रखेगी.

इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल (Dr. Himanshu Agarwal), पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर (Dhanpreet Kaur), पंजाब के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के सलाहकार दीपक बाली (Deepak Bali), हरिवल्लभ महासभा के चेयरमैन शीतल विज (Sheetal Vij) और हरिवल्लभ महासभा की प्रधान पूर्णिमा बेरी (Poornima Berry) कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद रहें. 

2nd Day 147th Harivallabh Sangeet Sammellan Live Stream_2022

Also Read:होटल द प्लैटिनम अंधेरी में CELLARZ लाउंज 'एन' बार की शानदार शुरुआत, कई सितारे मौजूद।

Baba Harivallabh Sangeet Sammelan | 150th Music Conference | Shri Devi Talab Mandir Jalandhar not present in content

Also Read: 2025 हॉलीवुड ईयर एंड: सरप्राइज हिट्स से सुपरहिट हॉरर तक

Advertisment
Latest Stories