Advertisment

Avika Gor Milind Chandwani Wedding: अविका गौर (आनंदी) की शादी टीवी रियलिटी शो में 30 सितंबर को

बालिका वधू की आनंदी अविका गौर 30 सितंबर को एक टीवी रियलिटी शो में शादी करने जा रही हैं। उनकी इस खास वेडिंग को लेकर फैन्स में जबरदस्त उत्साह है और सभी इस अनोखे समारोह का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

New Update
Avika Gor Milind Chandwan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

AVIKA GOR NEWS: टीवी के रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में तीस मार्च को आनंदी (अभिनेत्री अविका गौर) की शादी वक्त वक्त की बात है। एक वक्त वह था, जब हर कलाकार अपनी निजी जिंदगी और बतौर कलाकार परदे की जिंदगी के बीच दूरियाँ बनाकर रखना पसंद करता था। हमसे बातचीत करते हुए तमाम कलाकार दावा कर चुके हैं कि वह सेट पर सब कुछ छोड़कर घर आते हैं और घर पर सामान्य इंसान की ही तरह जिंदगी जीना पसंद करते हैं। सेट पर वह किरदार निभाते हैं। लेकिन घर पर आते ही वह पूरी तरह से आम पारिवारिक और सामाजिक इंसान हो जाते हैं। (Avika Gor Milind Chandwani wedding reality show details)

Advertisment

avika gor

Avika gor

अविका गौर का टीवी रियलिटी शो में लाइव वेडिंग सेरेमनी

वह घर पर बेटा, पति, पिता, बेटी, पत्नी व माँ आदि ही होते हैं। पर वक्त बदल चुका है। अब तो सोशल मीडिया का जमाना है। अब तो कलाकार घर पर हो या घर से बाहर, हमेशा परदे की ही जिंदगी जीता नजर आता है। इस दिशा में 2008 में कलर्स चैनल पर प्रसारित हुए टीवी सीरियल ‘बालिका वधू’ में बाल कलाकार के तौर पर नौ साल की आनंदी का किरदार निभा चुकी अभिनेत्री अविका गौर कई कदम आगे निकल गयी हैं। उनके लिए निजी जिंदगी का हर पल टीवी के परदे पर, उनके प्रशंसकों के बीच होना ही सही नजर आता है। (Avika Gor grand wedding on national TV 30 September)

AVIKA GOR-

Avika Gor

तभी तो वह नवरात्रि पर्व की अष्टमी तिथि, दिन मंगलवार, तीस मार्च 2025 को अपने साढ़े छह साल पुराने प्रेमी मिलिंद चंदवानी से एक नेशनल टीवी के रियलिटी शो में विवाह रचाने जा रही हैं। इस पर उनका कहना है- ‘‘मैं 2008 से लोगों की नजरों में हूँ, और लोगों से मुझे जो प्यार और आशीर्वाद मिला है, वह अपार है। मैं चाहती थी कि मेरे दर्शक, जो मेरे सफर का इतना अहम हिस्सा रहे हैं, इस खास पल का भी हिस्सा बनें।’’ जी हाँ! चैंकने वाली बात नहीं है।

Avika Gor Milind Chandwani

यही सच है। 2008 में ‘बालिका वधू’ नौ साल की लड़की आनंदी, जिसका बाल विवाह हो जाता है, का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री अविका गौर अब 30 जून को 28 साल की हो गयी थी और अब 30 सितंबर को कॉर्पोरेट प्रोफेशनल मिलिंद चंदवानी से शादी करने वाली हैं। दोनों ने 11 जून 2025 को एक निजी समारोह में सगाई कर ली थी। लेकिन अब वह अपनी शादी राष्ट्रीय टेलीविजन पर रियलिटी शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ के माध्यम से भव्य समारोह में करने जा रही है। 25 सितंबर को हल्दी की रस्म भी टीवी के रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ के सेट पर ही संपन्न हुई थी। टीवी के रियलिटी शो में अपने विवाह को सही ठहराते हुए अविका गौर तर्क देते हुए कहती हैं- ‘‘मैं 2008 से लोगों की नजरों में हूँ, और लोगों से मुझे जो प्यार और आशीर्वाद मिला है, वह अपार है। (Avika Gor and Milind Chandwani love story 2020 Hyderabad)

When a fan told Avika Gor he was ashamed to watch Balika Vadhu with his  family | Television News - The Indian Express

अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की प्रेम कहानी और सपना जैसी शादी

मैं चाहती थी कि मेरे दर्शक, जो मेरे सफर का इतना अहम हिस्सा रहे हैं, इस खास पल का भी हिस्सा बनें। मैं हमेशा अपने माता-पिता से कहती थी, ‘या तो मैं कोर्ट मैरिज करूँगी जिसके बारे में किसी को पता नहीं चलेगा, या फिर यह एक भव्य शादी होगी जिसका जश्न पूरी दुनिया मेरे साथ मनाएगी।’ ऐसा लग रहा है जैसे इस नए अध्याय के साथ मेरा बचपन का सपना सच हो रहा है।’’ अविका गौर गुजराती कच्छी और मिलिंद चंदवानी सिंधी है। दोनों की पहली मुलाकात साढ़े छह साल पहले 2020 में हैदराबाद में एक साझा दोस्त के जरिए हुई थी। पहली मुलाकात में ही अविका को मिलिंद चंदवानी से प्यार हो गया था। मगर मिलिंद ने छह माह तक सिर्फ दोस्ती का रिश्ता रखते हुए एक दूसरे को बेहतर ढंग से समझने का निर्णय लिया, उसके बाद ही दोनों प्यार के बंधन में बंधे थे। (Avika Gor Gujarati Kacchi Milind Chandwani Sindhi marriage)

avika gor

अंततः 11 जून 2025 को मिलिंद चंदवानी और अविका गौर ने सगाई कर ली थी, जिसकी घोषणा अविका ने सोशल मीडिया यानी कि इंस्टाग्राम पर अपने रोका और सगाई की तस्वीरें पोस्ट कर की थी। इन तस्वीरों में वह पेस्टल गुलाबी रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। हल्दी की रस्म अविका और मिलिंद के विवाह से पहले 25 सितंबर, 2025 को टीवी रियलिटी शो, पति, पत्नी और पंगा के सेट पर हल्दी की रस्म संपन्न हुई। इस समारोह में, अविका ने नीले रंग का खूबसूरत लहंगा पहना था, जबकि मिलिंद काले रंग के चमकदार टक्सीडो में बेहद खूबसूरत लग रहे थे। शो के प्रतियोगी मस्ती-मजाक में दोनों पर हल्दी लगाते हुए नजर आए, जिससे उनके सपनों भरे माहौल में और भी मजा आ गया। करण कुंद्रा और उनकी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश भी इस समारोह में शामिल हुए, साथ ही इस जोड़े के परिवार, शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ के होस्ट और प्रतियोगी भी। तीस सितंबर को विवाह के बंधन में बंधने की खुशी को व्यक्त करते हुए अविका गौर कहती हैं- ‘‘मुझे बहुत खुशी है कि मैं आखिरकार उस आदमी से शादी कर रही हूँ जिससे मैं साढ़े छह साल से प्यार करती रही हूँ। मैं कच्छी हूँ और मिलिंद सिंधी हैं। हमने गुजराती रीति-रिवाजों से शादी करने का फैसला किया है।’’ शांतिस्वरूप त्रिपाठी(Avika Gor Gujarati Kacchi Milind Chandwani Sindhi marriage)

Avika Gor Movies and TV Shows

avika gor movies and tv shows (2)

avika gor movies and tv shows (1)

FAQ

Q1. Avika Gor की शादी कब और कहाँ हो रही है?

Avika Gor की शादी 30 सितंबर 2025 को एक नेशनल टीवी रियलिटी शो में लाइव टेलीकास्ट के साथ होगी।

Q2. Avika Gor और Milind Chandwani की मुलाकात कैसे हुई थी?

दोनों की पहली मुलाकात 2020 में हैदराबाद में एक साझा दोस्त के जरिए हुई थी।

Q3. Avika Gor और Milind Chandwani कितने समय से रिलेशनशिप में हैं?

दोनों लगभग साढ़े छह साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

Q4. Avika Gor ने शादी के लिए रियलिटी शो का चुनाव क्यों किया?

Avika चाहती थीं कि उनके दर्शक, जो उनके सफर का अहम हिस्सा रहे हैं, इस खास पल का भी हिस्सा बनें।

Q5. Avika और Milind किस जातीय पृष्ठभूमि से हैं?

Avika Gujarati Kacchi हैं और Milind Sindhi समुदाय से हैं।

Q6. क्या शादी पारंपरिक होगी या मॉडर्न?

शादी भव्य और जश्न भरी होगी, जिसे पूरी दुनिया टीवी पर देख सकेगी।

Read More

yash chopra birthday: जब फिल्म 'चांदनी' से लौटा यश चोपड़ा का रोमांटिक जादू

House of Guinness Review: ऐतिहासिक फैमिली स्कैंडल की नाटकीय झलक

Bigg Boss 19 New Promo:Amaal Mallik से भिड़ी Nehal, टूटा सब्र का बांध

R. Madhavan yacht : जानिए क्यों आर. माधवन ने यॉट को बताया अपना सबसे महंगा शौक

Avika Gor Wedding Date | Avika Gor Getting Married on Pati Patni Aur Panga Set | Balika Vadhu | Avika Gor And Milind Chandwani Getting Married In September On Pati Patni Aur Panga | Balika Vadhu Actress Wedding | Anuup Sonii rejected Balika Vadhu thrice | Balika Vadhu | anuup sonii balika vadhu | Anandi in Balika Vadhu 2 | Balika Vadhu 2 | Balika Vadhu will take 10 years leap | balika vadhu tv show | Balika Vadhu Season 2 | Balika Vadhu's Neha Marda opens up about breastfeeding in public | Avika Gor And Milind Chandwani Getting Married In September | Avika Gor Balika Vadhu | Avika Gor Balika gave statement on nepotism in South film industry | Avika Gor Balika on nepotism in South film industry not present in content

Advertisment
Latest Stories