/mayapuri/media/media_files/2025/09/29/avneet-kaur-glamorous-look-at-vishal-jethwa-homebound-screening-2025-09-29-15-35-13.jpg)
SPECIAL SCREENING OF FILM HOMEBOUND HOSTED BY VISHAL JETHWA & HIS FAMILY: विशाल जेठवा (Vishal Jethwa), ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म ‘होमबाउंड’ (Homebound) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. रिलीज से एक दिन पहले मुंबई में एक्टर विशाल जेठवा ने इसकी एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी, जिसमें टीवी और मनोरंजन जगत के कई सितारे शामिल हुए. रेड कार्पेट पर सितारों के स्टाइलिश अंदाज़ ने इस इवेंट को और खास बना दिया.
आइए देखते हैं किसने क्या स्टाइल किया (MANY CELEBS ATTEND SCREENING OF FILM HOMEBOUND)
विशाल जेठवा (Vishal Jethwa)
फिल्म के लीड एक्टर विशाल जेठवा ‘होमबाउंड’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में ब्लैक कोट-सूट में नजर आए. उनका यह क्लासिक फॉर्मल लुक काफी एलीगेंट और ग्रेसफुल था.
अवनीत कौर (Avneet Kaur)
हाल ही में फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ (Love in Vietnam) में नजर आई एक्ट्रेस अवनीत कौर रेड गाउन में इस इवेंट में बेहद ग्लैमरस दिखीं. उनका रेड कार्पेट लुक सबका ध्यान खींच रहा था.
रीवा अरोड़ा (Riva Arora)
21 साल की रीवा अरोड़ा, जिन्हें ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ (Uri: The Surgical Strike) में देखा गया था इस इवेंट में ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में नज़र आईं. उन्होंने अपने बाल बांध रखे थे और गोल्डन इयररिंग्स से लुक को पूरा किया था.
जन्नत जुबैर (Jannat Zubair)
टीवी जगत की लोकप्रिय एक्ट्रेस जन्नत जुबैर ‘होमबाउंड’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में ब्लैक बॉडी-हगिंग आउटफिट में बेहद स्टाइलिश नज़र आईं. उनका लुक यूथफुल और ट्रेंडी था.
भुवन बाम (Bhuvan Bam)
यूट्यूबर और एक्टर भुवन बाम (BB Ki Vines) भी इस खास स्क्रीनिंग में मौजूद रहे और अपने कूल अंदाज़ से फैंस को इंप्रेस किया.
खुशी दुबे (Khushi Dubey)
टीवी एक्ट्रेस खुशी दुबे गोल्डन कलर की ड्रेस में दिखीं. उनका यह शिमरी लुक पार्टी वाइब्स को मैच करता नज़र आया.
चिंकी-मिंकी (Chinki Minki)
‘छोरियां चली गाँव’ में नज़र आ रही सुरभि मेहरा (Surabhi Mehra) और समृद्धि मेहरा (Samriddhi Mehra) ट्विन्स वाइट आउटफिट में रेड कार्पेट पर छा गई.
महिमा मकवाना (Mahima Makwana)
फिल्म एक्ट्रेस महिमा मकवाना ने इस इवेंट में कैजुअल लुक अपनाया. सफेद शर्ट और ब्लू डेनिम में वे फ्रेश और नेचुरल लगीं.
अनुष्का सेन (Anushka Sen)
एक्ट्रेस अनुष्का सेन पीच कलर के शरारा सूट में बेहद खूबसूरत लगीं. उनका ट्रेडिशनल लुक ग्लैम के साथ ग्रेस भी दिखा रहा था.
अपूर्वा अरोड़ा (Apoorva Arora)
इस इवेंट में एक्ट्रेस अपूर्वा अरोड़ा स्काई ब्लू ऑफशोल्डर डिजाइनर गाउन में नज़र आईं. उनका ये सॉफ्ट पेस्टल लुक बहुत एलीगेंट था.
इनके अलावा शांतनु माहेश्वरी (Shantanu Maheshwari), जिन्हें हाल ही में ‘लव इन वियतनाम’ में देखा गया था इस स्क्रीनिंग का हिस्सा बने और अपने चार्मिंग अंदाज़ से सबका दिल जीता. टीवी सीरियल राधाकृष्ण से फेमस मल्लिका सिंह (Mallika Singh) कैजुअल लुक में दिखाई दीं. उनका सिंपल और कम्फर्टेबल अंदाज़ अलग आकर्षण लिए हुए था. टीवी और वेब सीरीज़ स्टार सुमेध मुदगलकर (Sumedh Mudgalkar) भी डैशिंग स्टाइल में इवेंट का हिस्सा बने.
फिल्म और बॉक्स ऑफिस (Homebound box office collection)
फिल्म ‘होमबाउंड’ का निर्देशन नीरज घायवान (Neeraj Ghaywan) ने किया है. यह ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ में सराही जा चुकी है. फिल्म में ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर, विशाल जेठवा, शालिनी वत्स, हर्षिका परमार, पंकज दुबे और श्रीधर दुबे अहम भूमिकाओं में हैं. रिलीज़ के पहले दिन इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार इसने भारत में 29 लाख का कलेक्शन कर लिया है.
Read More
Dassahra: इस दशहरे लाल किले पर रावण दहन करेंगे Bobby Deol
Veer Sharma: श्रीमद् रामायण में नजर आए वीर शर्मा की आग में झुलसकर मौत
Mahesh Manjrekar First Wife Deepa Mehta Dies: एक्टर महेश मांजरेकर की पहली पत्नी का हुआ निधन
Asia Cup Final: अनुपम खेर समेत कई स्टार्स ने भारत की जीत का मनाया जश्न
Tags : Homebound | Homebound film | Homebound box office collection | Homebound Movie Review | Homebound Oscars 2026 | HomeBound press conference | HomeBound Press Meet | Homebound Release Date | Homebound Trailer | SCREENING OF HOMEBOUND | MANY CELEBS ATTEND SPECIAL SCREENING OF FILM HOMEBOUND | SPECIAL SCREENING OF FILM HOMEBOUND | THE PRESS MEET OF HOMEBOUND | SPECIAL SCREENING OF FILM HOMEBOUND HOSTED BY VISHAL JETHWA & HIS FAMILY | Vishal Jethwa | Vishal Jethwa interview | Vishal Jethwa With Family | Vishal Jethwa news