Advertisment

Shehnaaz Gill की Ikk Kudi स्क्रीनिंग में शामिल हुई Avneet, Sefali Bagga और Aarti Singh

शहनाज़ गिल अपनी पंजाबी रोमांटिक कॉमेडी ‘इक कुड़ी’ को लेकर चर्चा में है. यह फिल्म उनकी पंजाबी सिनेमा में बहुप्रतीक्षित वापसी का प्रतीक है क्योंकि इस बार वह बतौर प्रोड्यूसरकदम रख रही हैं...

New Update
Ikk Kudi screening
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) अपनी पंजाबी रोमांटिक कॉमेडी ‘इक कुड़ी’ (Ikk Kudi) को लेकर चर्चा में है. यह फिल्म उनकी पंजाबी सिनेमा में बहुप्रतीक्षित वापसी का प्रतीक है क्योंकि इस बार वह बतौर प्रोड्यूसरकदम रख रही हैं. हाल ही में फिल्म की रिलीज से पहले इसकी एक स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई. यह स्क्रीनिंग स्टार-स्टडेड रही जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे एक साथ नज़र आए.

Advertisment

आइये सभी सेलेब्स के लुक के बारे में जानते हैं.... 

शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill)

हमेशा की तरह शहनाज गिल अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग पर बिल्कुल ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दीं. इस दौरान उन्होंने पैपराजी को कई पोज दिए.

अवनीत कौर (Avneet Kaur)

शहनाज गिल को सपोर्ट करने अवनीत कौर भी पहुंची. इस मौके पर उन्होंने ढोल की थाप पर जमकर डांस किया. उन्होंने इस इवेंट में इन्डियन लेकिन स्टाइलिश आउटफिट कैरी किया. 

हिना खान (Hina Khan)

टीवी एक्ट्रेस हिना खान भी शहनाज गिल को सपोर्ट करने स्क्रीनिंग में ब्लैक आउटफिट में अपने पति रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal) के साथ शामिल हुईं.

शेफाली बग्गा (Shefali Bagga)

टीवी रियल्टी शो “बिग बॉस सीजन 13” में भाग लेने वाली एक्ट्रेस शेफाली बग्गा इस स्क्रीनिंग में ब्लैक बॉडीहगिंग ड्रेस में देखी गई, जिसमें वे बेहद खूबसूरत दिख रही थी. 

आरती सिंह (Aarti Singh)

शहनाज गिल की फिल्म स्क्रीनिंग पर टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने जमकर भांगड़ा किया. इस दौरान उन्होंने लैवेंडर कलर का लहंगा कैरी किया था. 

जैस्मीन कौर सैंडलास (Jasmine Sandlas)

सिंगर जैस्मीन कौर सैंडलास भी पंजाबी रोमांटिक कॉमेडी ‘इक कुड़ी’ की स्क्रीनिंग में नजर आई. इस मौके पर उन्होंने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी थी.

ऐलिस कौशिक (Alice Kaushik)

टीवी एक्ट्रेस ऐलिस कौशिक इस स्क्रीनिंग में खूबसूरत ड्रेस में पहुंची. 

कनिका मान (Kanika Mann)

इस स्क्रीनिंग में कनिका मान वाइन कलर का गाउन पहने पहुंची, जिसमें वे सुंदर लग रही थी. 

इन सेलेब्स के अलावा ‘इक कुड़ी’ (Ikk Kudi) की स्क्रीनिंग में अमरजीत सिंह सरों (Amarjit Singh Saron), राजीव ठाकुर (Rajiv Thakur) चिंकी-मिंकी के नाम से लोकप्रिय सुरभि और समृद्धि मेहरा सहित कई सितारे नजर आए. 

Ikk Kudi की क्या है कहानी?

Ikk Kudi

अमरजीत सरों के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक ऐसी युवती की कहानी है, जिसकी अरेंज मैरिज की योजनाएं तब उलट-पुलट हो जाती हैं, जब उसे अपने मंगेतर के बारे में एक बड़ा रहस्य पता चलता है. इसके बाद शुरू होती है हंसी, भावनाओं और अप्रत्याशित मोड़ों से भरी एक दिलचस्प यात्रा, जो रोमांस और कॉमेडी का खूबसूरत संगम पेश करती है. 

Ikk Kudi फिल्म में है कलाकार 

फिल्म के सपोर्टिंग कास्ट में उदयबीर संधू, निर्मल ऋषि, हरबी संधा, सुखी चहल, गुरिंदर मकना और गुरदियाल परास जैसे कलाकार शामिल हैं, जो कहानी में गहराई और मनोरंजन दोनों जोड़ते हैं. मजेदार संवादों और आकर्षक अभिनय के साथ यह फिल्म पंजाबी सिनेमा के दर्शकों का दिल जीतने को तैयार है.

31 अक्टूबर 2025 को रिलीज़ हुई ‘इक कुड़ी’ न केवल अपनी कहानी के लिए बल्कि शहनाज़ गिल के दोहरे रोल बतौर लीड एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर के कारण भी सुर्खियों में बनी हुई है. 

READ MORE

King: किंग में Deepika Padukone संग काम पर बोले Shah Rukh Khan

Roi Roi Binale: जुबीन गर्ग की पत्नी ने शेयर किया सिंगर का आखिरी नोट

Tags : IKK KUDI official trailer | Ikk Kudi Punjab Di | ikk kudi punjab di serial zee tv | Ikk Kudi singer Shahid Mallya | ikk kudi trailer | SCREENING OF IKK KUDI | Many Celebs Attend Special Screening OF IKK KUDI | Special Screening OF IKK KUDI | zee tv new serial ikk kudi punjab ki 

Advertisment
Latest Stories