Advertisment

‘Thamma’ Screening में दिखे Ayushmann, Varun Dhawan, Nawazuddin और Huma

हाल ही में आयोजित फिल्म 'थामा' की स्पेशल स्क्रीनिंग में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की मौजूदगी रही। इस इवेंट में फिल्म के कुछ खास दृश्य साझा किए गए और कलाकारों ने अपने अनुभव और फिल्म से जुड़े इमोशनल और मजेदार किस्से दर्शकों के साथ साझा किए,

New Update
Thamma movie special screening Mumbai 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

हाल ही में मुंबई में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'थामा' (Thamma) की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई। इस इवेंट में वरुण धवन, हुमा कुरैशी, अभय वर्मा और आदित्य सरपोतदार सहित कई सितारे शामिल हुए। आइए इन सितारों के लुक्स के बारे में जानते हैं... (Thamma movie special screening Mumbai 2025)

Advertisment

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana)

फिल्म ‘थामा’ की स्क्रीनिंग में आयुष्मान खुराना ब्लैक कोट सूट में दिखाई दी। इस लुक में वे बेहद हैंडसम लुक में नजर आये। इस मौके पर उनकी पत्नी भी डिजाइनर ड्रेस में देखी गई। (Ayushmann Khurrana and Rashmika Mandanna Thamma event)

Spotted in the city: Ayushmann Khurrana, Rashmika Mandanna and others at Thamma  screening

रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna)

रश्मिका ने इस स्पेशल दिन के लिए व्हाइट कलर का शरारा सूट कैरी किया. जिसके साथ एक्ट्रेस ने ग्रीन दुपट्टा ओढ़ा. रश्मिका ने अपना लुक खुले कर्ली बालों, ग्लोसी मेकअप, मैचिंग चूड़ियों और अपनी मिलियन डॉलर स्माइल के साथ पूरा किया.

Thamma movie special screening Mumbai 2025

हुमा कुरैशी (Huma Qureshi)

फिल्म ‘थामा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में हुमा और रचित हाथ पकड़े,  मुस्कुराते हुए और कैमरों के लिए पोज देते हुए दिखाई दिए। इस दौरान दोनों ने डिजाइनर आउटफिट कैरी किया था। आपको बता दे कि रचित,  हुमा के साथ उनकी करीबी दोस्त सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की जून 2024 में हुई शादी में भी नजर आए थे। इससे पहले 2022 तक,  हुमा फिल्म निर्माता मुदस्सर अजीज के साथ रिलेशनशिप में थीं, जिन्होंने उनकी फिल्म 'डबल एक्सएल' लिखी थी।

वरुण धवन (Varun Dhawan)

वरुण धवन अपनी फिल्म ‘थामा’ की स्क्रीनिंग में कूल लुक में दिखे. उन्होंने येलो शर्ट के साथ व्हाइट पेंट पहनी थी. (Varun Dhawan Thamma movie appearance)

अभय वर्मा (Abhay Verma)

‘मुंज्या’ फेम एक्टर अभय वर्मा भी ‘थामा’ की स्क्रीनिंग में पहुंचे. जिन्होंने रेड कार्पेट पर कई पोज दिए.

आदित्य सरपोतदार (Aditya Sarpotda) 

‘थामा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार भी शामिल हुए. (Huma Qureshi Thamma film screening look)

9318-aditya-sarpotdar-snapped-promoting-thamma-in-mumbai

अपारशक्ति खुराना

इस इवेन्ट में आयुष्मान खुराना के भाई और एक्टर अपारशक्ति खुराना भी अपनी वाइफ के साथ देखे गए। 

Rashmika –Malaika का डांस जलवा, ‘Thamma’ का नया गाना ‘Poison Baby’ हुआ रिलीज

FAQ

Q1. फिल्म ‘थामा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग कब और कहाँ आयोजित हुई?

A1. यह स्पेशल स्क्रीनिंग हाल ही में मुंबई में आयोजित की गई।

Q2. इस इवेंट में कौन-कौन से कलाकार शामिल हुए?

A2. स्क्रीनिंग में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, वरुण धवन, हुमा कुरैशी, अभय वर्मा, और आदित्य सरपोतदार सहित कई सितारे शामिल हुए।

Q3. इस स्क्रीनिंग का खास आकर्षण क्या था?

A3. इवेंट का आकर्षण फिल्म के कलाकारों का लुक, उनकी स्टाइलिश एंट्री और फिल्म से जुड़े मजेदार किस्से थे।

Q4. क्या इस स्क्रीनिंग में फिल्म के कुछ दृश्य भी दिखाए गए?

A4. हां, इस खास स्क्रीनिंग में फिल्म के कुछ अहम दृश्य और झलकियां दर्शकों के लिए साझा की गईं।

Q5. फैंस और मीडिया की प्रतिक्रिया कैसी रही?

A5. फैंस और मीडिया ने कलाकारों के लुक्स, उनके अंदाज और फिल्म की झलकियों को बेहद पसंद किया।

आपको बता दें कि फिल्म की स्क्रीनिंग में इन सितारों के अलावा नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और दिनेश विजान (Dinesh Vijan) सहित कई सेलेब्स शामिल हुए। वहीं दीवाली पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। (Abhay Verma and Aditya Sarpotdar Thamma event)

Advance Bookings For Thamma Open Now | Dinesh At Thamma Screening | Jhanvi Kapoor visited Muppathamman temple | Many celebs Attend SCREENING OF THAMMA | SCREENING OF THAMMA | PUBLIC REVIEW FOR FILM THAMMA | 'Thamma' Official Trailer | THAMMA PUBLIC REACTION | Thamma music Album Launch Ayushmann Khurana | Thamma Movie review | Thamma Movie Song Tum Mere Na Huye | Thamma Music Album Launch | THAMMA REVIEW | Thamma Public Review | Thamma Trailer | THE GRAND TRAILER LAUNCH OF FILMS THAMMA | Thamma Trailer REVIEW | Thamma Trailer Public Review | Aditya Sarpotdar Eijaz Khan | bollywood movie not present in content

Advertisment
Latest Stories