Advertisment

बैंड गिटारिस्ट मोहिनी डे ने A.R.Rahman को बताया फादर फिगर

आजकल चर्चा है मशहूर संगीतकार ए आर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो के बीच अलगाव की. दोनो ने पिछले दिनों चेन्नई की कोर्ट में अपने वकील के माध्यम से प्रेसकांफ्रेंस कराकर डायवोर्स कन्फर्म किया है...

New Update
बैंड गिटारिस्ट मोहिनी डे ने A.R.Rahman को बताया फादर फिगर
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आजकल चर्चा है मशहूर संगीतकार ए आर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो के बीच अलगाव की. दोनो ने पिछले दिनों चेन्नई की कोर्ट में अपने वकील के माध्यम से प्रेसकांफ्रेंस कराकर डायवोर्स कन्फर्म किया है. मियां-शौहर के इस अलगाव  के बीच किसी 'वो' का आना ही कारण समझा जा रहा है. दुनिया ख्यात रहमान को परिवार से अलग ले जाने का कारण 'अपुष्ट' खबरों के मुताबिक उनके म्यूजिक ग्रुप की इंस्ट्रूमेंट वादक लड़की मोहिनी डे है. संयोग से शादीसुदा मोहिनी ने भी उसी दिन अपने पति से अपना डायवोर्स घोषित किया था. अब, इस प्रसंग में मोहिनी डे का भी कथन सामने आगया है  जो कहती हैं रहमान उनके लिए फादर फिगर हैं.

j

बतादें की अल्ला रक्खा रहमान (A R) और उनकी पत्नी सायरा बानो प्रेम विवाह करके 29 साल पहले पति-पत्नी बने थे. इन दोनों की तीन युवा संताने हैं- खतीजा रहमान, रहीमा रहमान और एआर अमीन. जब संगीतकार और उनकी पत्नी के तलाक की खबर बनी थी तब उनकी बेटी रहीमा ने सबसे पहले X पर ट्वीट करके लोगों से अपील किया था कि उनकी रिस्पेक्ट और प्रायवेशी को सम्मान दिया जाए. उनके दोनो दूसरे बच्चों ने भी यही गुजारिश किया था. जाहिर है ए आर रहमान की फैमिली उनको बहुत सम्मान और प्यार देती है. इसी बीच उनकी पत्नी सायरा बेगम जो मुम्बई में रह रही हैं, ने अपने अलग होने की वजह अपना अस्वस्थ होना और चेन्नई से दूर रहकर अपना इलाज कराना बताया है. बतौर सायरा बानो रहमान साहब को वह उनके काम करने में अपनी बीमारी को मुश्किल नहैं बनने देना चाहती थी, इसलिए ऐसा कदम उठाई हैं. यानी- सुपर प्रेरणा का उदाहरण. बहरहाल अब मोहिनी डे की बात कर लेते हैं.

h

मोहिनी डे महान संगीतकार रहमान में बाप की उम्र देखती हैं और उनको अपने पिता के समकच्छ मानती हैं. कहती हैं उन (रहमान) की उम्र और मेरे पिता की उम्र लगभग एक जैसी ही है. मोहिनी एक बंगाली बाला हैं जो मुम्बई में रहती थी. 9 साल की उम्र में वह गायिकी में गिटार गिफ्ट में पाई थी. रंजीत बारोट और लुइस बैंक के साथ संगीत में प्रशिक्षण लेती हुई वह कई वीडियो एलबम में काम कर चुकी हैं. बास गिटारिस्ट और कई वाद्यों की एक्सपर्ट वादक मोहिनी ने एक एलबम में हार्टरूथ के साथ काम की थी जिनके साथ शादी कर लिया और यह इत्तेफाक कहा जा रहा है कि मोहिनी और उनके पति में उसीदिन डायवोर्स हुआ है जिसदिन रहमान और सायरा में. मोहिनी कई पॉप म्युजिसियनों के साथ एलबम की हैं और रहमान सहित कई नामचीन संगीतज्ञों के साथ बास गिटारिस्ट हैं.

मोहिनी अपने साथ रहमान को लेकर जोड़े जा रहे सम्बन्धों पर कहती हैं कि रहमान की बेटी उनकी उम्र की है. उनकी उम्र के उसके पिता हैं. वहः रहमान साहब का बहुत आदर करती है. जो भी हो, चिंगारी तो चमकी है. बॉलीवुड में ऐसी चिंगारियां बहुत बार चमकी हैं. गुरु- शिष्य, मामा-भांजी और  गॉड फादर वाले ऐसे बहुत रिश्ते यहां चिमनगरी बनकर चमकते ही रहते हैं.फिलहाल हम तो चुप ही रहेंगे.

h

Read More

विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना स्टारर 'छावा' हुई पोस्टपोन?

अभिषेक संग तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या ने नाम से हटाया 'बच्चन'?

कृति सेनन सिज़लिंग कॉर्सेट गाउन लुक में लगी दिवा

धनुष ने नयनतारा और विग्नेश शिवन पर इस वजह से किया केस

Advertisment
Latest Stories