Advertisment

H&M India के 10 साल के जश्न में रेड कार्पेट पर चमकी Bhumi-Samantha

फास्ट फैशन की दिग्गज कंपनी H&M ने हाल ही में भारत में अपने 10 साल पूरे होने का शानदार जश्न मनाया. इस खास मौके पर मुंबई में एक भव्य रेड कार्पेट इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड और मनोरंजन जगत के बड़े सितारे एकत्र हुए...

New Update
Bhumi Samantha dazzle on the red carpet at H&M India 10 year celebration
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Red Carpet Of 10 Year Celebration Of H&M: फास्ट फैशन की दिग्गज कंपनी H&M ने हाल ही में भारत में अपने 10 साल पूरे होने का शानदार जश्न मनाया. इस खास मौके पर मुंबई में एक भव्य रेड कार्पेट इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड और मनोरंजन जगत के बड़े सितारे एकत्र हुए. यह इवेंट न केवल ब्रांड की एक दशक लंबी यात्रा का उत्सव था, बल्कि H&M ब्यूटी की भारत में पहली लॉन्चिंग का भी गवाह बना. इस जश्न में स्टाइल, ग्लैमर और भविष्य की झलक ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस इवेंट में भूमि पेडनेकर, सामंथा रुथ प्रभु और चुम दरांग जैसी कई प्रमुख हस्तियां शामिल हुई. इन सितारों ने अपने अनोखे लुक्स से रेड कार्पेट को रंगीन बना दिया.

Advertisment

H&M India 10 year celebration

आइए, नजर डालते हैं इनके स्टनिंग लुक्स पर (STAR STUDDED THE RED CARPET H&M IN INDIA)

भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar)

भूमि पेडनेकर ने वाइट ऑफशोल्डर डिजाइनर ड्रेस में एक गॉर्जियस लुक पेश किया, जो बोल्ड और कॉन्फिडेंट था. उनके इस लुक ने सभी का ध्यान खींचा.

सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu)

सामंथा रुथ प्रभु ने मोनोक्रोमैटिक लुक में फिर साबित कर दिया कि वह फैशन आइकॉन हैं. उन्होंने आइवरी रंग की तीन-पीस की ड्रेस पहनी थी, जिसमें साफ-सुथरी फिट और टेक्सचर का अच्छा मेल था. उनके हाथों में मोटे गोल्ड बैंगल्स और एक खास रिंग ने लुक को और शानदार बनाया. पैरों में उन्होंने डार्क ऑलिव-ब्राउन या काले स्लिंगबैक हील्स पहनीं, जिससे हल्के रंग का आउटफिट सही तरह से सेट हुआ. 

चुम दरांग (Chum Darang)

चुम दरांग ने बेबी पिंक स्कर्ट के साथ ऑफशोल्डर वाइन कलर ड्रेस पहनकर एक फ्रेश और प्लेफुल लुक दिया. यह कॉम्बिनेशन उनकी वाइब्रेंट पर्सनालिटी को सूट करता नजर आया. 

लॉरेन गॉटलिब (Lauren Gottlieb)

लॉरेन गॉटलिब ब्लैक डिजाइनर ऑफशोल्डर ड्रेस में चमकीं, जिसे उन्होंने डायमंड ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया. यह लुक सिंपल होते हुए एलीगेंट था, जो उनके डांस बैकग्राउंड की ग्रेस को हाइलाइट कर रहा था.

कृतिका कामरा (Kritika Kamra)

एक्ट्रेस कृतिका कामरा ने इस इवेंट के लिए effortless एलीगेंस लुक चुना, जो H&M के स्ट्रीटवियर वाइब को कैरी कर रहा था. 

मेधा शंकर (Medha Shankar)

फिल्म '12th फेल' से लोकप्रिय हुईं मेधा शंकर, ने एक सॉफिस्टिकेटेड येट यूथफुल लुक पेश किया. उनका स्टाइल उभरती स्टार की तरह फ्रेश और इंस्पायरिंग था, जो नई जनरेशन को आकर्षित कर रहा था.

प्रतिभा रांटा (Pratibha Ranta)

लापता लेडिस की प्रतिभा रांटा ने एक स्टाइलिश और वर्सेटाइल लुक अपनाया, जो उनकी उभरती प्रतिभा को रिफ्लेक्ट करता था.

इस सेलेब्स के अलावा H&M इंडिया के 10 साल के जश्न में हर्षवर्धन कपूर (Harshvardhan Kapoor), विशाल जेठवा (Vishal Jethwa) और आन्या सिंह (Anya Singh) सहित कई जाने माने चेहरों ने शिरकत की.

यह 10 साल का जश्न सिर्फ H&M की सफलता का जश्न नहीं था, बल्कि यह दिखाता है कि भारत का फैशन अब दुनिया में भी पहचान बना चुका है. 

Read More

Dassahra: इस दशहरे लाल किले पर रावण दहन करेंगे Bobby Deol

Veer Sharma: श्रीमद् रामायण में नजर आए वीर शर्मा की आग में झुलसकर मौत

Mahesh Manjrekar First Wife Deepa Mehta Dies: एक्टर महेश मांजरेकर की पहली पत्नी का हुआ निधन

Asia Cup Final: अनुपम खेर समेत कई स्टार्स ने भारत की जीत का मनाया जश्न

Tags : H&M Collaborates With Anamika Khanna | Red Carpet Of 10 Year Celebration Of H&M | STAR STUDDED THE RED CARPET H&M IN INDIA | Bhumi Pednekar | Samantha Ruth Prabhu | Chum Darang | Lauren Gottlieb | Kritika kamra | Medha Shankar | Pratibha Ranta | Harshvardhan Kapoor | Vishal Jethwa | Anya Singh

Advertisment
Latest Stories