/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/bismil-ki-mehfil-2025-12-19-13-32-33.jpg)
सूफी संगीत की रूहानी खुशबू और शायरी की गहराई से सजी ‘बिस्मिल की महफ़िल’ (Bismil Ki Mehfil) हाल ही में एक बार फिर चर्चा में रही. मशहूर सूफी गायक मोहम्मद आसिफ, जिन्हें पेशेवर तौर पर बिस्मिल (Bismil) के नाम से जाना जाता है, की इस खास महफ़िल में संगीत, कविता और संस्कृति का अनोखा संगम देखने को मिला.
‘बिस्मिल की महफ़िल’ सिर्फ एक म्यूज़िकल इवेंट नहीं, बल्कि सूफी संगीत, ग़ज़लों और शायरी के ज़रिए दिलों को जोड़ने वाला मंच है. मोहम्मद आसिफ उर्फ़ बिस्मिल अपनी आवाज़ और अंदाज़ से हर महफ़िल में आध्यात्मिक ऊर्जा भर देते हैं. अपने हालिया कार्यक्रम में उन्होंने पर्पल रंग का कुर्ता पहना, जिसमें उनका लुक बेहद सादा, शालीन और सूफी अंदाज़ से भरपूर नजर आया. आइये जाने उनकी इस ख़ास शाम का हिस्सा कौन- कौन से सितारे रहे...
/mayapuri/media/post_attachments/knocksense/2024-10-04/nvyplg6e/media_desktop_joshiley_bismil_ki_mehfil_0_2024_8_13_t_7_24_7-379775.avif?w=640&auto=format%2Ccompress)
/mayapuri/media/post_attachments/c26b7d6c-a18.png)
आकांक्षा पुरी का रॉयल और ग्रेसफुल लुक
एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) ‘बिस्मिल की महफ़िल’ में सफेद और गोल्डन डिज़ाइनर लहंगे में नजर आईं. खुले बाल, मिनिमल मेकअप और एलिगेंट ज्वेलरी के साथ उनका लुक बेहद क्लासी और रॉयल लग रहा था. सूफी माहौल में उनका यह अंदाज़ लोगों को खूब पसंद आया.
ईशा मालविया का सिंपल लेकिन एलिगेंट अंदाज़
टीवी एक्ट्रेस ईशा मालविया (Isha Malviya) इस महफ़िल में ऑफ-व्हाइट इंडियन आउटफिट में दिखाई दीं, जिसे उन्होंने ग्रीन दुपट्टे से खूबसूरती से स्टाइल किया था. मैचिंग ज्वेलरी और सॉफ्ट मेकअप ने उनके लुक को और निखार दिया. खास बात यह रही कि ईशा इस इवेंट में अपनी मां के साथ पहुंचीं, जो इस शाम को और भी खास बना गया.
शिव ठाकरे का क्लासिक ब्लैक लुक
शिव ठाकरे (Shiv Thakare) ने इस मौके पर ब्लैक डिज़ाइनर इंडियन आउटफिट कैरी किया. सिंपल लेकिन स्ट्रॉन्ग लुक में शिव का स्टाइल सूफी महफ़िल के माहौल से पूरी तरह मेल खाता नजर आया.
राय लक्ष्मी का ग्लैमरस ब्लैक अवतार
एक्ट्रेस राय लक्ष्मी (Raai Laxmi) भी ‘बिस्मिल की महफ़िल’ में ब्लैक आउटफिट में दिखाई दीं. इस लुक में वे बेहद खूबसूरत और कॉन्फिडेंट नजर आ रही थीं. उनका ग्लैमरस अंदाज़ इवेंट की शान बढ़ाता दिखा.
अर्जुन बिज्लानी का शाइनी ट्रेडिशनल स्टाइल
अशनीर ग्रोवर के रिएलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ के विनर अर्जुन बिज्लानी (Arjun Bijlani) भी इस इवेंट में शामिल हुए. वे चमचमाते ब्लैक कुर्ता-पायजामा में नजर आए, जिसमें उनका ट्रेडिशनल और फेस्टिव लुक लोगों को काफी पसंद आया.
नगमा मीराजकर का स्टाइलिश ब्लू सूट
हाल ही में बिग बॉस में नजर आ चुकीं नगमा मीराजकर (Nagma Mirajkar) इस महफ़िल में नीले रंग के डिज़ाइनर सूट में दिखाई दीं. वे इस इवेंट में अवेज़ दरबार (Awez Darbar) और उनकी बहन के साथ पहुंचीं. उनका लुक ट्रेंडी होने के साथ-साथ एलिगेंट भी था.
‘बिस्मिल की महफ़िल’ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब सूफी संगीत, शायरी और स्टाइल एक साथ आते हैं, तो माहौल बेहद खास बन जाता है. इस शाम में जहां बिस्मिल की आवाज़ ने दिलों को छुआ, वहीं सेलेब्रिटीज़ के ट्रेडिशनल और एथनिक लुक्स ने इस महफ़िल को और भी यादगार बना दिया.
/mayapuri/media/post_attachments/0a5cae0a-7f5.png)
Also Read: The storm of Dhurandhar : जुनूनी निर्देशन आदित्य धर ने रचा नया सिनेमा इतिहास
Bismil Ki Mahfil | Sufi Music Event | Poetry and Music | Ali Fazal Urdu poetry not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)