/mayapuri/media/media_files/2025/01/27/dul5JQ2E1FEA8VESOlRv.jpg)
महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने बड़े-बड़े सितारें पहुंच रहे हैं. इसी लिस्ट में अब एक नाम और शामिल हो गया है, ये नाम है बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर...
महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने बड़े-बड़े सितारें पहुंच रहे हैं. कुछ दिनों पहले महाकुंभ में सिंगर गुरु रंधावा, एक्टर अनुपम खेर और क्रिकेटर सुरेश रैना को देखा गया था. इसी लिस्ट में अब एक नाम और शामिल हो गया है, ये नाम है बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा का. जिन्हें हाल ही में महाकुंभ में डुबकी लगाते हुए देखा गया है.
दरअसल शनिवार, 25 जनवरी को कोरियोग्राफर और डांसर रेमो डिसूजा अपनी पत्नी लिजेल और बेटे ध्रुव के साथ प्रयागराज के महाकुंभ में देखे गए. इस दौरान उन्होंने काले कपड़े पहने हुए थे. साथ ही अपने चेहरे को काले कपड़े से ढका हुआ था. उन्होंने कंधे पर एक बैग भी टांगा हुआ था. इस दौरान उन्हें पहली नजर में पहचानना मुश्किल था, लेकिन संगम किनारे सीढ़ियों पर गुजरते समय एक महिला उन्हें पहचान लेती है. लेकिन इसपर कोई प्रीतिक्रिया न देते हुए रेमो आगे बढ़ जाते हैं.
इसके बाद वह इन्हीं कपड़ों में संगम घाट पर ध्यान लगाते है और फिर डुबकी भी लगाते है. साथ ही नाव की सवारी और पक्षियों को दाना भी खिलाते हैं. इसके बाद रेमो अपनी पत्नी के साथ स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज से मुलाकात कर उनका प्रवचन सुनते हैं.
महाकुंभ में जाने की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट और वीडियो के ज़रिये दी है. अपनी इस पोस्ट में रेमो ने कैप्शन में हाथ जोड़ने और दिल वाला इमोजी बनाया हुआ है.
बता दें कि कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा का असली नाम रमेश गोपी नायर है, लेकिन उन्होंने फिल्म और डांस की दुनिया में रेमो डिसूजा के नाम से अपनी पहचान बनाई हैं. रेमो सिर्फ एक कोरियोग्राफर और डांसर ही नहीं है, बल्कि वह फिल्म डायरेक्टर भी हैं. उन्होंने बॉलीवुड फिल्म 'ABCD' और 'स्ट्रीट डांसर 3D' भी डायरेक्ट की है, ये दोनों ही फ़िल्में डांस पर आधारित हैं. इसके अलावा उन्होंने डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस', 'झलक दिखला जा' और 'डांस प्लस' में बतौर जज के रूप में काम भी किया है.
written by PRIYANKA YADAV
Read More
वेदांग रैना के साथ डेटिंग की अफवाहों के बीच लवयापा की खुशी कपूर ने बताया मैरिज प्लान
शाहरुख खान को सरकार से मिलेगी 9 करोड़ रुपये की राशि, जानिए वजह