Advertisment

ग्लैमर और फैशन की आइकॉन हैं बॉलीवुड की 'Santoor Moms'

बॉलीवुड में कुछ एक्ट्रेस या कहे Moms है जो अपनी खूबसूरती और स्टाइल से सबको हैरान करती है. इतना ही नहीं, उनकी फिटनेस और ग्लैमर अंदाज़ हर किसी को चौंका देता हैं...

New Update
Bollywood Santoor Moms are icons of glamour and fashion
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बॉलीवुड में कुछ एक्ट्रेस या कहे Moms है जो अपनी खूबसूरती और स्टाइल से सबको हैरान करती है. इतना ही नहीं, उनकी फिटनेस और ग्लैमर अंदाज़ हर किसी को चौंका देता हैं. दरअसल इन मॉम्स को ही 'संतूर मॉम्स' कहा जाता है. आइए इस आर्टिकल में हम ऐसी ही कुछ बॉलीवुड की 'संतूर Moms' के बारे में जानते हैं.

गौरी खान और सुहाना खान 

k

बॉलीवुड की संतूर मॉम्स की बात की जाए, तो इसमें सबसे पहले नाम आता है शाहरुख खान की स्टाइलिश पत्नी गौरी और उनकी बेटी सुहाना का. गौरी और सुहाना देखने में एक-दूसरे की सहेलियां लगती हैं. फैशन और स्टाइल के मामले में दोनों एक से बढ़कर एक हैं.  वे अक्सर अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं. एक ओर जहाँ 54 साल की गौरी अपने सिजलिंग अवतार से कहर ढाती हैं,  वहीँ सुहाना का अंदाज भी कातिलाना नजर आता है. सुहाना 24 साल की है, लेकिन फिर भी वह अपनी बेटी को स्टाइल और लुक्स में मात देती हैं.

श्वेता तिवारी और पलक तिवारी

झ

टेलीविजन एक्ट्रेस श्वेता तिवारी उन चंद एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि उम्र उनपर आकर रुक सी गई है. श्वेता को देखकर यकीन कर पाना मुश्किल है कि वह 44 साल की है और उनकी बड़ी बेटी पलक 24 साल की है. वह हर तरह के आउटफिट में कहर ढाती हैं. अगर उन्हें और पलक को साथ खड़ा कर दिया जाए तो ऐसा लगता है जैसे माँ- बेटी की नहीं बल्कि 2 बहनों की जोड़ी है.

मलाइका अरोड़ा और अरहान खान

k

पहले अरबाज़ खान से तलाक और अब अर्जुन कपूर से ब्रेकअप कर चुकी मलाइका अरोड़ा अपनी हॉट बॉडी और ग्लेमरस अंदाज़ के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री में जानी जाती है. मलाइका की खूबसूरती देखकर यह कह पाना बहुत मुश्किल है कि वह 51 साल की हो चुकी है और उनका 22 साल का एक बेटा भी है. 51 साल की हो चुकी मलाइका आज भी अपनी खूबसूरती से नई एक्ट्रेस को पूरी टक्कर देती है.

रवीना टंडन और राशा टंडन

Raveena Tandon and Rasha Tandon

रवीना टंडन,  जो अब 52 साल की हो चुकी हैं,  आज भी अपनी अदाओं और खूबसूरती से लोगों का दिल जीतने का टेलेंट रखती हैं. उनका कर्वी फिगर और अट्रैक्टिव बॉडी आज की एक्ट्रेस को भी मात देती है. ग्लेमरस अदाओं वाली रवीना को देखकर यह कह पाना मुश्किल है कि उनकी 19 साल की एक बेटी,  राशा टंडन भी है. जो जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने वाली है.

महीप कपूर और शनाया कपूर

j

इन दिनों ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ शो में नज़र आने वाली महीप कपूर, जो संजय कपूर की पत्नी है वह और उनकी बेटी शनाया कपूर भी इस लिस्ट में शामिल हैं. महीप कपूर अपने ज़माने में खूबसूरत मॉडल हुआ करती थीं. स्टाइल के मामले में 42 साल की महीप अपनी 24 साल की बेटी को भी पीछे छोड़ती है. महीप और शनाया बॉलीवुड में स्टाइलिश मां-बेटी के नाम से भी मशहूर हैं.

भावना पांडे और अनन्या पांडे

Bhavana Pandey and Ananya Pandey

संतूर मॉम्स की बात की जाए और भावना पांडे और अनन्या पांडे का नाम न शामिल हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. 52 साल की भावना पांडे वैसे तो कई बॉलीवुड पार्टियों में नज़र आती है लेकिन इन दिनों वह ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ शो नज़र आ रही है. वहीँ उनके बेटी अनन्या पांडे बॉलीवुड में अपना नाम कमा चुकी है. उनकी उम्र की बात करे तो वह 24 साल की है लेकिन अगर दोनों को साथ में खड़ा कर दिया जाए तो कोई कह नहीं सकता कि वे दोनों माँ- बेटी है. भावना और अनन्या स्टाइल के मामले में एक-दूसरे को टक्कर देते हुए कई बार नजर आते हैं. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल होती हैं.

काजोल देवगन और नीसा देवगन

c

काजोल और नीसा देवगन की माँ-बेटी की जोड़ी भी इस लिस्ट में शामिल हैं. दोनों अक्सर इवेंट्स में साथ नजर आती हैं. खूबसूरती में नीसा भी किसी से कम नहीं हैं, लेकिन मां काजोल के आगे उनका चार्म नहीं चल पाता. अब भले ही 50 साल की काजोल के स्टाइल में समय के साथ बदलाव आ गया है, लेकिन वह जिस भी इवेंट का हिस्सा बनती हैं, लाइमलाइट में आ जाती हैं. काजोल को देखकर यह अंदाज़ा लगाना मुश्किल है कि उनकी 21 साल की एक बेटी भी है.

पूजा बेदी और अलाया फर्नीचरवाला

पूजा बेदी और अलाया फर्नीचरवाला

इस लिस्ट में 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस पूजा बेदी और उनकी बेटी अलाया का नाम शामिल है. पूजा बेदी काफी स्टाइलिश है साथ ही उन्होंने अपने फिगर को भी अच्छे से मेंटेन किया हुआ है. उनकी पर्सनैलिटी देखकर लगता है कि वह 37-38 साल की होंगी, लेकिन असल में वह 54 साल की है. वहीँ उनकी बेटी अलाया 24 साल की है. अलाया भी अपनी मां की तरह बेहद स्टाइलिश हैं. वे भी पूजा की तरह ही अपने लुक्स के साथ काफी प्रयोग करती रहती हैं. पूजा और अलाया मां-बेटी कम और दोस्त ज्यादा नजर आती हैं.

ऐश्वर्या राय बच्चन और अराध्या बच्चन

झ

मिस वर्ल्ड का टाइटल अपने नाम कर चुकी खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय 51 साल की है, वही उनकी बेटी अराध्या 13 साल की है. ऐश्वर्या की खूबसूरती ढलने का नाम ही नहीं ले रही है. ऐश को देखकर ये साफ़ कहा कहा जा सकता है कि ऐसे ही इन्हें ‘डीवा’ नहीं कहा जाता है. ऐश्वर्या और अराध्या अक्सर कई इवेंट में साथ देखे जाते है. जहाँ एक ओर वह पर्सनल लाइफ में संघर्ष कर रही है, वही दूसरी और अराध्या अपनी विश्व सुंदरी माँ का पूरा साथ दे रही है.

श्वेता बच्चन और नव्या नवेली नंदा

Shweta Bachchan and Navya Naveli Nanda

श्वेता बच्चन भी अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं. यूं तो वह 50  साल की हैं,  लेकिन उनकी फिटनेट और फ्लॉलेस स्किन देखकर यह कोई नहीं कह सकता. श्वेता अपनी फैशन च्वाइस से भी लोगों का दिल जीत लेती हैं. इसी तरह वह अपनी स्टाइलिश बेटी नव्या नवेली नंदा को भी लुक्स में कांटे की टक्कर देती हैं. 26 साल की नव्या और 50 साल की श्वेता बच्चन देखने में बिलकुल दोस्त की तरह लगती है. श्वेता की फिटनेट और फ्लॉलेस स्किन देखकर उन्हें ‘संतूर मॉम’ का टैग दिया जाता है.

महिमा चौधरी और एरियाना चौधरी

ग

‘परदेस’ फिल्म की खूबसूरत हिरोइन महिमा चौधरी 51 साल की है. लेकिन उनकी खूबसूरती देखकर ये बिलकुल नहीं कहा जा सकता कि उनकी एक बेटी (एरियाना) भी है जिसकी उम्र 17 साल है. वैसे तो महिमा पार्टियों में कम ही नज़र आती है लेकिन वह आज भी अपना वही चार्म लिए हुए है. आपको बता दें कि उन्होंने  केंसर की जंग भी लड़ी है. फिलहाल उन्होंने फिल्मों से दूरी बनाई हुई है.

written by PRIYANKA YADAV

Advertisment
Latest Stories