/mayapuri/media/media_files/2024/11/12/h3x7mtNMjHeIEExqIIFj.jpg)
इंडिया मीडिया लिंक एंड इवेंट्स मैनेजमेंट के कार्यकारी निर्देशक, वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता के. रवि (दादा) ने अपने ग्रैंडसन पृथ्वी के पहले जन्मदिन की ग्रैंड पार्टी मुम्बई में आयोजित की जहां कई बॉलीवुड स्टार्स, पुलिसकर्मी, बिज़नसमैन, सोशल वर्कर, उनके परिवार रिश्तेदरों सहित मित्र और मीडिया के लोग मौजूद रहे. मशहूर मराठी अभिनेत्री रुक्मणि सुतार (सरु आजी ) देवमानुस फेम, संगीतकार दिलीप सेन, आरिफ खान (डुप्लीकेट अनिल कपूर), अभिनेत्री रौमित कौर, सहित कई नामी हस्तियां यहां हाज़िर हुई और सभी ने पृथ्वी को जन्मदिन की बधाई दी और के रवि दादा के ग्रैंडसन के लिए दुआएं की.
दिलीप सेन ने यहां कई गीत गाए. अभिनेत्री रुक्मणि सुतार ने अपने मराठी फिल्मी गलियों के परफॉर्मेंस पेश किए. इस मौके पर शानदार केक काटकर पृथ्वी के जन्मदिन का जश्न २०० बच्चों के साथ विभिन्न गेम्स और खेल खुद कर मनाया गया. सभी मेहमान यहां पृथ्वी के लिए आकर्षक और मूल्यवान बर्थडे गिफ्ट लेकर आए, साथ ही के रवि दादा ने भी सभी अतिथियों के लिए रिटर्न गिफ्ट, बच्चों व सभी के लिए खाने पीने की बेहतरीन से बेहतर व्यवस्था की थी. जिससे यह एक यादगार शाम बन गई.
इस खुशनुमा मौक पर दिलीप सेन ने कहा कि पृथ्वी अभी मात्र एक साल का है मगर मुझे लग रहा है कि वह म्युज़िक और गायकी के क्षेत्र में अपने परिवार का नाम रौशन करेगा. इंडिया मीडिया लिंक एंड इवेंट्स मैनेजमेंट के प्रबंध निर्देशक के. रवि (दादा) ने जन्मदिन की इस पार्टी का शानदार आयोजन अपने पुत्र अभिनेता राहुल रवि और उनके टीम के साथ मिलकर किया. इस अवसर पर वरिष्ठ बॉलीवुड फोटोग्राफर रमाकांत मुंडे, शरद रैंपिस, राजेश वालांजु,n.d. जाधव, देवेन्द्र मेढेकर, पत्रकार महादू पवार, दिनेश परेशा,नईम शेख, संतोष, अरुण वडनेरे, अरविंद पटकुरे, प्रभाकर वाडियार, नितिन जाधव, दिलीप बैरी, कुन्नू यादव आदि मान्यवर उपस्थित थे.
ReadMore
पुष्पा 2 में भारी फीस से अल्लू अर्जुन बनें सबसे महंगे भारतीय अभिनेता?
भूतनाथ 3 के लिए अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की जोड़ी लौटेगी वापस?
प्रभास ने सालार के निर्माताओं के साथ तीन मेगा फिल्मों का सौदा किया
कियारा आडवाणी और राम चरण स्टारर 'गेम चेंजर' का टीजर कल होगा रिलीज