/mayapuri/media/media_files/2025/03/17/W74S45NzXhtJeuaCijIi.jpg)
Rasha Thadani Birthday Party
Rasha Thadani Birthday Party: 16 मार्च को ‘उई अम्मा गर्ल’ या कहे राशा थडानी (Rasha Thadani), जो लोकप्रिय फिल्म एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी है, ने अपना 20वां बर्थडे फैमिली और फ्रेंड्स के साथ सेलिब्रेट किया. इस बर्थडे सेलिब्रेशन में मनोरंजन और फिल्म जगत के कई जाने- माने चेहरे नजर आए. कौन –कौन इस पार्टी में किस लुक में दिखा, आइये जानते हैं.
राशा थडानी (Rasha Thadani)
राशा थडानी ने अपनी बर्थडे पार्टी के लिए ब्लैक कलर का वन शोल्डर बॉडीकॉन चुना था. इसके साथ उन्होंने मैचिंग हील्स और हार्ट शेप बैग कैरी किया. राशा ने कर्ली हेयरस्टाइल और मेकअप के साथ अपना लुक पूरा किया था. इस पूरे लुक में वे बेहद ग्लैमरस दिख रही थीं.
रवीना टंडन (Raveena Tandon)
बर्थडे गर्ल की मां यानी रवीना टंडन भी पार्टी में हॉट लुक में नजर आई. ब्लैक आउटफिट में 52 साल की रवीना काफी हसीन दिख रही थीं. रवीना ने अपने लुक को गोल्डन जूलरी, हैवी मेकअप, खुले बाल और हाई हील्स के साथ पूरा किया.
तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia)
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी राशा के बर्थडे बैश में पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस के साथ ब्लैक एंड व्हाइट ब्लेजर कैरी किया था. उन्होंने हाई हील्स, बैग और हैवी मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया और अपने बालों को खुला छोड़ा था.
इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan)
सैफ अली खान के छोटे नवाबजादे इब्राहिम अली खान भी अपनी दोस्त राशा थडानी का जन्मदिन सेलिब्रेट करने पार्टी में शामिल हुए. इस दौरान वे काफी कूल अंदाज में नजर आए. पार्टी में इब्राहिम व्हाइट कलर टी-शर्ट के साथ ब्लैक जैकेट और जींस पहने नजर आए.
मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra)
रवीना टंडन के खास दोस्तों में से एक फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी इस पार्टी का हिस्सा बने. इस दौरान वे ब्लैक सूट बूट में नजर आए. उनका ये लुक काफी डिसेंट और शानदार था.
सई मांजरेकर (Saiee Manjrekar)
सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्टर-डायरेक्टर महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर भी राशा थडानी का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए पार्टी में शामिल हुईं. इस दौरान वे काफी सिंपल लुक में नजर आईं. उन्होंने डार्क ग्रीन कलर के शिमरी टॉप को ब्लैक जीन्स के साथ कैरी या था. उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा था.
प्रज्ञा जायसवाल (Pragya Jaiswal)
राशा की बर्थडे पार्टी की थीम ब्लैक थी, इसीलिए एक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल भी ब्लैक डिज़ाइनर ड्रेस में पार्टी अटेंड करने पहुंचीं. इस ड्रेस में वे काफी हॉट लग रही थी.
वीर पहाड़िया (Veer Pahariya)
'स्काई फोर्स' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले एक्टर वीर पहारिया भी राशा थडानी का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए उनकी बर्थडे पार्टी में पहुंचे. इस दौरान वे काफी सिंपल लुक में नजर आए. पार्टी में वीर ब्लैक टी-शर्ट के साथ जींस में नजर आए. इसके साथ उन्होंने व्हाइट शूट कैरी किए थे.
गोविंदा के बेटे यशवर्धन
अमन देवगन
इन सितारों के अलावा गोविंदा के बेटे यशवर्धन और अमन देवगन भी राशा थडानी के बर्थडे बैश का हिस्सा बने. आपको बता दें कि राशा थडानी ने अपने करियर की शुरुआत 2025 में रिलीज हुई फिल्म 'आजाद' से की. इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, अमन देवगन और डायना पेंटी के साथ काम किया था.
Rasha Thadani Birthday Party Full Video:
by PRIYANKA YADAV
Read More
War 2 Release Date: Hrithik Roshan और Jr NTR की वॉर 2 इस दिन होगी रिलीज, फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट
Mammootty Cancer False Claim: मलयालम सुपरस्टार Mammootty को हैं कैंसर, टीम का बयान आया सामने