/mayapuri/media/media_files/2026/01/15/czx-2026-01-15-18-16-07.jpg)
फिल्म ‘बॉर्डर 2 (Border 2)’ के मेकर्स इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में पूरी तरह जुटे हुए हैं. गानों ‘घर कब आओगे (Ghar Kab Aaoge)’ और ‘जाते हुए लम्हों (Jaate Hue Lamhon)’ के भव्य लॉन्च के बाद अब फिल्म की टीम गोवा पहुंची, जहां भारतीय नौसेना के सम्मान में एक खास म्यूजिकल प्रोग्राम आयोजित किया गया.
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BYjdhNmE4MTItYjZlYi00MjQ2LTliOGMtN2ViMzU0M2M3ODMyXkEyXkFqcGc@._V1_-736359.jpg)
फिल्म की रिलीज से पहले गोवा के कारवार नौसेना बेस (Karwar Naval Base) पर स्थित आईएनएस विक्रांत (INS Vikrant)—भारत के स्वदेशी युद्धपोत—पर भारतीय नौसेना के अधिकारियों और जवानों को समर्पित यह खास कार्यक्रम रखा गया. जल्द ही फिल्म रिलीज होने जा रही है. यह आयोजन देश की सेवा में लगे जवानों के सम्मान का प्रतीक बना.
सोनू निगम और सुखविंदर सिंह ने गाया गाना
इस म्यूजिकल सेलिब्रेशन के दौरान मशहूर सिंगर सुखविंदर सिंह (Sukhwinder Singh) ने अपनी दमदार आवाज़ में गाने प्रस्तुत कर नौसेना के अधिकारियों और नाविकों का उत्साह बढ़ाया. वहीं, सोनू निगम (Sonu Nigam) ने भी मंच पर उतरकर देशभक्ति से भरे गीत गाए और सेना के प्रति सम्मान व्यक्त किया. इस खास मौके पर गीतकार मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) भी मौजूद रहे.
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2026/01/14/varanae-thhavana-sana-nagama-sakhavathara-saha_a38c4cfd8c73c71b55089df9085dea7d-252884.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=80)
विशाल मिश्रा ने ‘जाते हुए लम्हों’ गाया
इस दौरान सिंगर विशाल मिश्रा (Vishal Mishra) ने फिल्म का गाना ‘जाते हुए लम्हों’ गाकर माहौल को भावुक बना दिया. वहीं कार्यक्रम में सनी देओल (Sunny Deol) की मौजूदगी ने भी सबका ध्यान खींचा. सनी देओल ने मंच से फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का अपना दमदार डायलॉग बोलकर जवानों में जोश भर दिया.
वरुण-मेधा ने किया डांस
कार्यक्रम में फिल्म के कलाकार वरुण धवन (Varun Dhawan) और मेधा राणा (Medha Rana) भी पहुंचे. दोनों ने मंच पर फिल्म के एक गाने पर शानदार डांस परफॉर्मेंस दी, जिसे वहां मौजूद नौसैनिकों ने खूब सराहा. वरुण धवन ने नौसेना के जवानों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं और उनका उत्साह बढ़ाया.
‘बॉर्डर 2' के गाने
हाल ही में फिल्म ‘बॉर्डर 2 (Border 2)’ का नया गाना ‘मिट्टी के बेटे’ रिलीज किया गया है, जो देश के लिए हंसते-हंसते कुर्बानी देने वाले सैनिकों की बहादुरी को दर्शाता है. फिलहाल गाने का ऑडियो रिलीज हुआ है, जबकि इसका वीडियो जल्द आने वाला है. इस गीत को सोनू निगम (Sonu Nigam) ने आवाज़ दी है, संगीत मिथुन (Mithoon) का है और बोल मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने लिखे हैं. गाने को फैंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
इसके अलावा बॉर्डर 2 के पांच और गानों के ऑडियो भी रिलीज हो चुके हैं. इनमें ‘गुरमोह’ (बी प्राक) जो सनी देओल–मोना सिंह पर फिल्माया गया है, ‘हिंदुस्तान मेरी जान’ (अनु मलिक, मिथुन, मोहित चौहान, बी प्राक), ‘प्यारी लगे’ (विशाल मिश्रा, तुलसी कुमार) जो वरुण धवन पर फिल्माया गया है, ‘तारा राम पम पम’ (मिथुन, सुखविंदर सिंह) और ‘मोहब्बत हो गई है’ (अनु मलिक, मिथुन, सोनू निगम, पलक मुच्छल) शामिल हैं. इन सभी गानों को फैंस की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.
इससे पहले ‘घर कब आओगे’, ‘इश्क दा चेहरा’ और ‘जाते हुए लम्हें’ भी रिलीज हो चुके हैं, जो टी-सीरीज़ (T-Series) के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/11/Sandese-Aate-Hai-2.0-2025-11-b818e3a72ecb979d2c9192f6a696d29a-16x9-947472.jpg?impolicy=website&width=400&height=225)
'बॉर्डर 2' के बारे में
‘बॉर्डर 2’ की कहानी 1971 के भारत–पाक युद्ध की उन अनकही और कम जानी गई घटनाओं पर आधारित है, जिन्हें अब तक बड़े पर्दे पर विस्तार से नहीं दिखाया गया. यह फिल्म युवा सैनिकों की नजर से युद्ध की सच्चाई, उनका अदम्य साहस, बलिदान और देश के लिए सब कुछ न्योछावर कर देने की भावना को सामने लाएगी. साथ ही, कहानी में केवल जंग ही नहीं बल्कि सैनिकों और उनके परिवारों से जुड़ी भावनाओं को भी अहम जगह दी गई है.
यह फिल्म सुपरहिट ‘बॉर्डर’ की अगली कड़ी है, जिसमें एक बार फिर सनी देओल नजर आएंगे. उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे. वरुण धवन फिल्म में पीवीसी होशियार सिंह का किरदार निभा रहे हैं. ‘बॉर्डर 2’ को गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ (T-Series) ने जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स (JP Films) के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है, जबकि निर्देशन की कमान अनुराग सिंह ने संभाली है. यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. /mayapuri/media/post_attachments/etvbharat/prod-images/03-01-2026/1200-675-25734169-1015-25734169-1767426244463-479146.jpg)
1997 में रिलीज हुई थी फिल्म ‘बॉर्डर’
‘बॉर्डर’ 1997 में बनी ब्लाकबस्टर युद्ध फिल्म है जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है. फिल्म में राखी गुलज़ार, सनी देओल, जैकी श्राफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पूजा भट्ट, तब्बू , कुलभूषण खरबंदा, सुदेश बैरी, पुनीत इस्सर,राजीव गोस्वामी, सपना बेदी, अमृत पाल मुख्य भूमिका में नजर आए थे.
/mayapuri/media/post_attachments/wikipedia/en/9/9c/Border1997-373289.jpg)
Hema Malini | actress hema malini | Celebrity Voters India | Bollywood and Politics | bjp leader | Election Day Mumbai not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/09/cover-2675-2026-01-09-15-35-21.png)