Advertisment

Border 2: ‘Ghar Kab Aaoge’ पर झूमे Sunny, Varun और Ahan , Dharmendra की Haqeeqat से मिली प्रेरणा

बीते शुक्रवार, राजस्थान के जैसलमेर के लोंगेवाला–तनोट में फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के गाने  ‘घर कब आओगे’ का भव्य लॉन्च कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में फिल्म की स्टारकास्ट सहित मेकर्स भी नजर आए.

New Update
‘Ghar Kab Aaoge’ पर झूमे Sunny, Varun और Ahan , Dharmendra की Haqeeqat से मिली प्रेरणा
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बीते शुक्रवार, 2 जनवरी को राजस्थान के जैसलमेर में भारत–पाकिस्तान सीमा के पास स्थित ऐतिहासिक लोंगेवाला–तनोट (Longewala–Tanot) क्षेत्र में फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) के बहुप्रतीक्षित गाने  ‘घर कब आओगे’ (Ghar Kab Aaoge) का भव्य लॉन्च कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह आयोजन विशेष रूप से सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ (BSF – Border Security Force) के जवानों को समर्पित था, जहां भावनाओं, संगीत और सम्मान का अनूठा संगम देखने को मिला. इस कार्यक्रम में फिल्म की स्टारकास्ट सहित मेकर्स भी नजर आए. (Border 2 Ghar Kab Aaoge song launch Longewala Tanot)

Advertisment

Border 2 Full Cast Fee, Release Date: Sunny Deol, Varun Dhawan, Diljit  Dosanjh To Rashmika Mandannas Whopping Salaries In Crores - Report | News |  Zee News

सितारों ने जीप में ली एंट्री

लॉन्च कार्यक्रम में सनी देओल वरुण धवन और अहान शेट्टी ने जीप में सवार होकर शानदार एंट्री की. मंच पर पहुंचते ही सितारों ने BSF जवानों का अभिवादन किया. इस कार्यक्रम में फिल्म के प्रमुख कलाकार सनी देओल (Sunny Deol), वरुण धवन (Varun Dhawan), अहान शेट्टी (Ahan Shetty), मशहूर गायक सोनू निगम (Sonu Nigam) और फिल्म के को-प्रोड्यूसर भूषण कुमार (Bhushan Kumar) और  निधि दत्ता (Nidhi Dutta) सहित कई अन्य सदस्य  मौजूद रहे.  लेकिन दिलजीत दोसांझ इस इवेंट से गायब दिखे. इसके अलावा इस इवेंट में 12,000 से ज्यादा लोग शामिल हुए, जिनमें बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर के IG ML गर्ग और साउथ सेक्टर के DIG महेश कुमार नेगी भी मौजूद थे. 

Border 2's 'Ghar Kab Aaoge' song launch at Longewala-Tanot: Sunny Deol  reveals Dharmendra's Haqeeqat inspired him to sign Border 2; reveals, “So  MANY soldiers told me that they joined army after watching

राजस्थान की लोक संस्कृति की झलक

लॉन्च इवेंट में राजस्थान (Rajasthan) की समृद्ध लोक संस्कृति भी देखने को मिली. पारंपरिक लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए और बच्चों ने राजस्थानी पारंपरिक परिधान पहनकर गीत गाया, जिसने पूरे माहौल को और भावनात्मक बना दिया. इसके साथ ही आर्मी ऑफिसर्स बैंड ने भी इस गीत को प्रस्तुत कर माहौल को और अधिक देशभक्ति से सराबोर कर दिया. (Border 2 song launch near India Pakistan border)

4 सिंगर्स ने गाया  ‘घर कब आओगे’

 ‘बॉर्डर 2’ का गाना ‘घर कब आओगे’ 1997 की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ के आइकॉनिक गाने ‘संदेशे आते हैं’ का रीक्रिएटेड वर्जन है. पहले इस गाने को सोनू निगम और रूप कुमार राठौड़ ने गाया था. इसके लिरिक्स को जावेद अख्तर ने लिखे थे और अनु मलिक म्यूजिक डायरेक्टर थे. 

IMG-20260103-WA0001

नए वर्जन को कंपोजर मिथुन ने तैयार किया है. साथ ही एडिशनल लिरिक्स मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं. इस बार इसे 4 सिंगर्स- सोनू निगम, अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांझ ने गाया है.  हालांकि, ओरिजिनल सॉन्ग क्रेडिट में जावेद अख्तर और अनु मलिक का नाम है. (Border 2 patriotic song launch Rajasthan)

पापा की फिल्म ‘हकीकत’ से मिली प्रेरणा 

गाने के लॉन्चिंग के वक्त बॉलीवुड स्टार सन्नी देओल ने बीएसएफ के जवानों को संबोधित किया. इस दौरान वह भावुक भी हो गए. इवेंट के दौरान सन्नी देओल ने कहा कि जब से मैंने ‘बॉर्डर’ फिल्म की है. मैं भी आपके परिवार का हिस्सा हो गया हूं. मैंने ‘बॉर्डर’ फिल्म की थी, क्योंकि मैंने मेरे पापा की फिल्म ‘हकीकत’ (Haqeeqat) देखी थी. वह मुझे काफी प्यारी लगी थी. हालांकि तब मैं छोटा था. जब मैं एक्टर बना तो मैंने जेपी दत्ता साहब के साथ बात की और हम दोनों ने डिसाइड किया कि हम लोंगेवाला वाला सब्जेक्ट बनाएंगे. जो आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है.

सन्नी देओल ने आगे कहा कि जहां भी मैं जाता हूं तो मुझे नहीं पता था कि हम इतने सारे यूथ को इतनी विश्वास देंगे की लोग यह फिल्म देखकर फौज ज्वाइन करेंगे. जहां भी जाता हूं, जितने भी फौजी मिलते हैं वह कहते हैं कि हमने आपकी फिल्म देखने के बाद ही फौज ज्वाइन करना तय किया था. इस बात को बोलते हुए सन्नी देओल भावुक हो गए. फिर कहा मैं आपका ही परिवार हूं ज्यादा कुछ नहीं कह पाऊंगा क्योंकि थोड़ा दिमाग भी हिला हुआ है.
आपको बता दें, हाल ही में सन्नी देओल के पिता धर्मेंद्र का निधन हुआ है. वहीं निधन के बाद ही धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस रिलीज हुई है. अब सन्नी देओल की फिल्म भी रिलीज होने वाली है.

IMG-20260103-WA0000

IMG-20260103-WA0012

वरुण धवन ने सुनाया फिल्म का  डायलॉग 

इवेंट के दौरान  वरुण धवन ने 1971 के युद्ध का जिक्र करते हुए देशभक्ति का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि भारत अमन और शांति में विश्वास रखता है, लेकिन ‘बॉर्डर’ जैसी फिल्मों का बनना जरूरी है. इससे युवाओं को यह संदेश मिलता है कि देश मजबूत है और अगर कोई आंख उठाकर देखेगा, तो हम जवाब देने में सक्षम हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जब हम दूसरे देश को आजादी दिला सकते हैं, तो अपने देश के लिए लड़ने में कभी पीछे नहीं हटेंगे.
कार्यक्रम के दौरान वरुण ने फिल्म का एक डायलॉग भी सुनाया, “इस बार हम बॉर्डर में घुसेंगे ही नहीं, हम बॉर्डर ही बदल देंगे.” डायलॉग सुनते ही दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाईं.

Border 2's 'Ghar Kab Aaoge' song launch at Longewala-Tanot: Varun Dhawan's  patriotic speech leads to a frenzy among jawans; actors mouths massy  dialogue from sequel, “Iss baar hum border mein ghusenge nahin,

पापा की विरासत आगे बढ़ा रहा हूं- अहान शेट्टी 

अहान शेट्टी ने मंच पर पहुंचते ही आयोजकों और दर्शकों का आभार जताया और कहा कि ‘बॉर्डर’ की शुरुआत भी इसी ऐतिहासिक जगह से हुई थी, ऐसे में यहां दोबारा लौटना उनके लिए बेहद भावुक अनुभव है. उन्होंने कहा कि सनी देओल, निधि दत्ता और भूषण कुमार के साथ एक ही मंच पर खड़ा होना अपने आप में बहुत बड़ी बात है. अहान ने स्वीकार किया कि बॉर्डर 2 का हिस्सा बनना उनके लिए सिर्फ़ एक फिल्म साइन करना नहीं, बल्कि एक विरासत को आगे बढ़ाने जैसा अनुभव है. उन्होंने बताया कि जब निर्माता निधि दत्ता ने उन्हें यह फिल्म ऑफर की, तो कुछ पल के लिए वह समझ ही नहीं पाए कि क्या प्रतिक्रिया दें, क्योंकि उनके पिता पहले भाग का हिस्सा थे और अब उसी कहानी को आगे बढ़ाने की ज़िम्मेदारी उनके कंधों पर है. अहान ने कहा कि ‘जब तुम घर आओगे’ सिर्फ़ एक गीत नहीं, बल्कि पूरे देश की भावना है—हर उस परिवार की आवाज़, जो सीमा पर खड़े अपने बेटे, पति या पिता के लौटने का इंतज़ार करता है.

Ahan Shetty touches Sunny Deol's feet at Border 2 song launch. Watch video  - India Today

सोनू निगम ने कहा

इस इवेंट में सोनू निगम 'संदेशे आते हैं' गाने पर ही परफॉर्म करते हुए नजर आए. वहीं मंच से सोनू ने कहा, 'यह गाना लगभग 30 साल पहले गाया गया था. उस दौर में गाने तो बनते थे, लेकिन उनका महत्व इतना गहरा नहीं होता था. इस गाने ने मुझे एक पहचान दी, मुझे एक खिताब दिया और लोगों का मुझ पर विश्वास और मजबूत हुआ. जे पी दत्ता जी बेहद दयालु और स्नेही थे. उस वक्त मैं सिर्फ 21 साल का था और सेट पर मौजूद हर इंसान बहुत अपनापन दिखाता था. मैंने कभी नहीं सोचा था कि 30 साल बाद मैं दोबारा इस फिल्म से जुडूंगा और फिर से गाऊंगा. सनी देओल इस फिल्म का सबसे अहम हिस्सा हैं और मुझे वरुण धवन पर भी गर्व है. अहान के पिता इस फिल्म का पहले हिस्सा रह चुके थे और अब अहान शेट्टी उसी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. मैं इस फिल्म को देखने के लिए बेहद उत्सुक हूं और इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर खुद को सम्मानित महसूस करता हूं. (Border 2 film music launch with star cast)

निर्माता निधि दत्ता और भूषण कुमार ने कहा 

लॉन्च कार्यक्रम के दौरान निर्माता निधि दत्ता बेहद भावुक नजर आईं. उन्होंने कहा कि ‘बॉर्डर’ और ‘घर कब आओगे’ उनके परिवार के लिए सिर्फ़ फिल्म या गीत नहीं, बल्कि पीढ़ियों से जुड़ी यादें हैं. 1971 के लोंगेवाला युद्ध में भारतीय वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर दीपक दत्ता—जो उनके पिता जे.पी. दत्ता के छोटे भाई थे—उस ऐतिहासिक लड़ाई का हिस्सा थे. युद्ध के दिनों में उनकी दादी रेडियो के पास बैठकर सिर्फ़ एक ही सवाल दोहराती थीं—“मेरा बेटा घर आएगा न?”—और यही भावना आगे चलकर इस अमर गीत की आत्मा बनी. निधि ने कहा कि पहली बॉर्डर फिल्म उनके चाचा को समर्पित थी और ‘बॉर्डर 2’ भी हर उस सैनिक और उसके परिवार को समर्पित है जो देश के लिए बलिदान देता है.
 वहीं निर्माता भूषण कुमार ने कहा कि ‘बॉर्डर 2’ किसी व्यावसायिक सोच से नहीं, बल्कि भावना और सम्मान से बनी फिल्म है. उन्होंने माना कि इस गीत को दोबारा रचना आसान नहीं था, लेकिन पूरी टीम ने इसे दिल से जिया और सनी देओल के हिस्से को उन्होंने गीत का सबसे भावुक पल बताया.

IMG-20260103-WA0004

Also Read:ईशान खट्टर 'Homebound' के लिए ऑस्कर कैंपेन जारी रखने के लिए अमेरिका रवाना हुए।

सनी-वरुण-अहान ने फौजियों संग डांस किया

इवेंट के दौरान, फौजियों ने 'घर कब आओगे' गाने पर डांस किया और बैठे हुए सनी, वरुण और अहान को भी उनके साथ शामिल होने के लिए बुलाया. सब ने मिलकर डांस किया और फिल्म के गाने की रिलीज का जश्न मनाया.

IMG-20260103-WA0003

बीएसएफ के जवानों को किया गया सम्मानित

इवेंट के दौरान फिल्म की टीम ने आर्मी अधिकारियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया, जबकि सेना की ओर से फिल्म के मेकर्स और पूरी टीम को सम्मानस्वरूप चांदी का ऊंट भेंट किया गया. इव कार्यक्रम के दौरान फिल्म की स्टारकास्ट के सामने बीएसएफ के जवानों ने देशभक्ति से जुड़ी एक स्किट भी परफॉर्म की, जिसे देखने के बाद सनी देओल इमोशनल हो गए. (Border 2 song launch emotional moment)
23  जनवरी को होगी ‘बॉर्डर 2’ रिलीज 

Border 2's event: Sunny Deol, Varun Dhawan, Ahan Shetty shake a leg with  BSF jawans to Ghar Kab Aaoge, watch

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. गणतंत्र दिवस वीकेंड से पहले आ रही इस देशभक्ति फिल्म को गुलशन कुमार की टी-सीरीज़ और जे.पी. दत्ता की जेपी फिल्म्स के साथ मिलकर प्रस्तुत कर रहे हैं. फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे, जबकि सोनम बाजवा, मोना सिंह, अन्या सिंह, मेधा राणा, अंगद सिंह, गुनीत संधू और परमवीर चीमा अहम किरदारों में दिखाई देंगे. दमदार स्टारकास्ट और देशभक्ति के मजबूत भावनात्मक ताने-बाने के साथ ‘बॉर्डर 2’ को 2026 की सबसे बड़ी और बहुप्रतीक्षित फिल्मों में गिना जा रहा है.

IMG-20260103-WA0002

IMG-20260103-WA0005

IMG-20260103-WA0006

IMG-20260103-WA0008

Border 2 (2026) - IMDb

border 2 film hindi | BORDER 2: Ghar Kab Aaoge | Longewala-Tanot Launch | Jaisalmer Rajasthan | BSF Soldiers | BORDER 2 Song Ghar kab Aaoge not present in content

Advertisment
Latest Stories